Ad

Tag: MAHABHARAT

ड्यूटी पर महाभारत देखने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा का हुआ हरण

[नई दिल्ली] ड्यूटी पर महाभारत देखने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा का हुआ हरण
दिल्ली सरकार ने ईस्ट दिल्ली में उपमुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया के निरिक्षण के दौरान ड्यूटी पर महाभारत देख रहे एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को सस्पेंड किया|सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने आज फ़ूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट का दौरा किया |

Heartthrob Ranbir Kapoor Jumps Into FTII Row Against Gajendra[Yudhisthira]Chauhan

[Mumbai]Heartthrob Ranbir Kapoor Jumps Into FTII Row Against Yudhisthira .Kapoor Family Is Well Known Congress Sympathizer.
Bollywood star Ranbir Kapoor is the latest celebrity to come out in support of FTII students, who are agitating against the appointment of Gajendra Chauhan as chairman of the premier institute.
In a black and white video, posted by FTII students body on YouTube, Ranbir, 32, makes a plea to the authorities to pay heed to the students’ demands, initiate a dialogue with them and address their grievances.
Calling FTII the breeding place of “many filmmakers, cinematographers, editors, award winning personalities”, Ranbir says, “I think it gives an opportunity to a person without any film connection who come from various parts of the country. I think people look at a graduate from FTII with so much respect… and hearing about all the things that are happening now, the appointing of a new chairman which has gone against the students’ wishes.
He said “I think it is only fair that students deserve a fair hearing of what they want, all they require is an aspirational figure to look up to somebody with a large body of work, (if) not large body of work but a body of work that they can aspire or they can be inspired from,” Ranbir says in the video.
Chauhan, best known for playing Yudhisthira on TV epic “Mahabharata”, took over as the chairman of the Pune-based institute’s governing council last month. His appointment was heavily criticised by current and former students of Film and Television Institute of India.
FTII students have been boycotting classes, abandoning academic work in protest against the appointment of Chauhan, who they allege lacks “stature and vision” to head the institution.

FTII Students Narrowing Their Chakravyuh Against Chairman Gajendra[Yudhishtir]Chauhan

[Pune]FTII Students Narrowing Their Chakravyuh Against Chairman Gajendra [Yudhishtir]Chauhan
The Modi government came under fresh attack today over the appointment of TV actor and BJP member Gajendra Chauhan as chairman of FTTI’s governing council with the decision that has led to a strike by its students dubbed as an “assault” on one of the country’s finest institutions.
As students of the Film and Television Institute of India (FTII) remained unrelenting in their demand for removal of the actor from the post, Chauhan, best known for his portrayal of Yudhishtir in mega TV serial Mahabharat, alleged that the protests were “politically motivated” and whipped up by someone for his own personal interest.
With the strike by the students entering the fourth day today, the FTII students association was still awaiting the response from the Information and Broadcasting ministry.
Chauhan said he was against the protest by the students and regretted that questions were being raised about his capabilities without knowing him. The actor said he was willing to discuss the issue with the striking students.
‘Swaraj Abhiyan’ leader Yogendra Yadav, who was here to address a farmers’ meeting against the land bill, also visited the institute to support the students “just demands”.
former AAP leader said.”It is not mere a question of saffronisation, the real question is of degradation of all institutions where people without necessary qualification are being appointed,”
This is an assault on the finest institution of the country which is not in the interest of the nation, he said.
Yadav said the earlier government also did the same thing, but the present government has “hit the rock bottom.”
The FTII students’ association has alleged that Chauhan does not have “vision and stature” of his eminent predecessors to merit his posting by the government.

PM Of India Greets Nation on Akshaya Tritiya[AkhaTeeJ]

[New Delhi]PM Of India greets the people on the occasion of Akshaya Tritiya[Akha Teej] It is a Holy Day For Both Hindu And Jain
It is an auspicious day of the birthday of Lord Parasuram who is the sixth incarnation of Lord Vishnu .On this dayVed vyas And Lord Ganesh began to write Epic Mahabharat
The Prime Minister, Shri Narendra Modi has greeted the people on the occasion of Akshaya Tritiya.
“अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें। ये पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का संदेश लेकर आये”, the Prime Minister said.

अशोक खेमका को हरियाणा में व्हिसल ब्लोअर का तमगा नहीं बल्कि अब तो”गांडीव”चाहिए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई हरियाणवी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये अशोक खेमका को कौन सी कीड़ी ने फिर से काट लिया आये दिन हसाड़ी सोणी नई नवेली सरकार के भी पीछे पढ़ गए ओये कभी गवर्नर से शिकायत रहे हैं तो कभी सीएम को उलाहना दे रहे हैं जब कोई नहीं मिलता तो ट्वीट करके अपनी भड़ास निकालने में लगे हुए हैं अब हमें ही गीता का पाठ पढ़ाने में जुटे हुए हैं अरे भाई इनका ट्रांसफर ही तो किया है कोई जेल थोड़े ही भेज दिया

झल्ला

ओ मेरे चतुर हो चुके सेठ जी अशोक खेमका ने अपने ट्वीट में बता दिया है कि भाजपाई सरकार महाभारतकालीन भीष्मपितामह की असहाय भूमिका का निर्वाह कर रही है और अपराधी कौरव दुर्योधन जैसे कुचक्र रचने में व्यस्त हैं ऐसे में अशोक ने चेतावनी दी है कि अब उनके लिए केवल व्हिसल ब्लोअर का तमगा पर्याप्त नहीं हैं |अब तो पांडव पुत्र अर्जुन की तरह कौरवों के समूल नाश के लिए गाण्डीव उठाना जरूरी हो गया है

सीएम खट्टर ,कहीं, हरियाणवी अशोक खेमका के केस चक्रव्यूह में अभिमन्यु बनने तो नहीं जा रहे

[चंडीगढ़]सीएम खट्टर ,कहीं, हरियाणवी अशोक खेमका के केस चक्रव्यूह में अभिमन्यु बनने तो नहीं जा रहे|
हरियाणा के १० वें सीएम को भी भ्र्ष्टाचार के चक्रव्यूह का सामना करना पड़ रहा है |जीरो टॉलरेन्स का नारा देने वाले श्री खट्टर अशोक खेमका के केस में अर्जुन के बजाय अभिमन्यु सरीखे मजबूर दिखाई दे रहे हैं |
हरियाणा को भगवान का निवास” कहा गया है लेकिन नाम के विपरीत यहाँ आये दिन अराजकता मुह फैलाये खड़ी दिखाई दे रही हैं |प्रदेश के इस डीएनऐ को बदलने का संकल्प लेकर सत्ता में आये भाजपा के पहले मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर संकटों में घिरते जा रहे हैं |शिक्षक+किसान+ट्रांसपोर्टर+के आलावा आये दिन एक्सीडेंट+लूट की समस्यायों से जूझते हुए चौथे लाल श्री खट्टर भी प्रदेश के पूर्व तीन “लाल” की भांति असहाय दिखने लग गए हैं |
यह शायदप्रदेश के डीएनऐ में ही हैं|
हरियाणा राज्य वैदिक +सिंधु घाटी सभ्यता का मुख्य निवास स्थान है। यूं तो इस क्षेत्र में लड़ी गई विभिन्न लड़ाइयाँ भी इतिहास में दर्ज हैं |इसमें महाभारत के महा युद्ध के अलावा तीन पानीपत की लड़ाइयाँ भी शामिल हैं मगर “गीता” के ज्ञान से यह प्रदेश हरि का निवास कहा गया है|
राजनीतिक इतिहास देखा जाये तो यहां बुराइयों के चक्रव्यूह को भेदने के लिए ९ धाकड़ मुख्य मंत्री आये+बंसी लाल तीन बार तो चौधरी देवी लाल के परिवार को ६ बार सत्ता सुख प्राप्त हुआ भजन लाल ने भी अपने तेवर दिखाए +यहां के पहले सीएम तो राष्ट्रपति भी बने मगर प्रदेश का डी एन ऐ नहीं बदल पाये जिसके फलस्वरूप तीन बार [ नवंबर १९६७+ जून १९७७+ जुलाई १९९१ ]राष्ट्रपति शासन लगाया गया |
हरियाणा, भारत के अमीर राज्यों में से एक है और प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह देश का दूसरा सबसे धनी राज्य है यह आर्थिक रूप से दक्षिण एशिया का सबसे विकसित क्षेत्र है शायद इसीलिए ९ वें मुख्य मंत्री ने राबर्ट वढेरा और डी एल ऍफ़ की लैंड डील से आँखें मूंदे रखीजिन्हें खोलने के लिए व्हिसल ब्लोअर अशोक खेमका चर्चा में आये और उत्पीड़न का शिकार बने |
प्रदेश के दसवें मुख्यमंत्री श्री खट्टर से जनता को अपेक्षाएं हैं लेकिन मात्र चार महीने में ही अशोक खेमका जैसे व्हिसल ब्लोअर को ४६ वें ट्रांसफर का दंश दे दिया|बेशक सरकारी डिक्शनरी में ट्रांसफर को दंड नहीं कहा गया लेकिन ट्रांसपोर्ट विभाग जैसे मलाई दार महकमे से पुरातत्व जैसे काम महत्वपूर्ण विभाग में ट्रांसफर अपने आप में अभूत कुछ कह जाता है| स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपनी सरकार की छवि सुधारने के लिए अशोक खेमका का साथ देने की घोषणा कर दी है इसके बावजूद श्री खट्टर पुराने सियासी ब्यान को ही दोहराने में लगे हैं”यह तो रूटीन ट्रांसफर था” प्रदेश सरकार का यह कदम इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि स्वयं खट्टर ने २९ मार्च को शासन +प्रशासन में फैले रिश्वत के बाजार को समाप्त करने का बीड़ा उठाया था २९ मार्च के एक ट्वीट में कहा गया है”राजनीती शक्ति अर्जन के लिए नही वरन जनता की सेवा के लिए है
हो सकता है कुछ छेत्रों में शासन के विरोधों की दिशा बदलने के लिए ऐसे जुगाड़ जरूरी समझे गए हों लेकिन क्षति तो हर हाल में क्षति ही है

पुरुषार्थी”मनोहर”ने सियासी”महाभारत”जीत के पश्चात हरियाणा के विकासार्थ सत्ता ग्रहण की

Panchkula, Haryana[पंचकुला,चंडीगढ़]मोदी के”मनोहर”ने सियासी “महाभारत”जीतने के पश्चात आज हरियाणा के विकास के लिए सत्ता ग्रहण की|पी एम नरेंद्र मोदी आज सफ़ेद जैकेट में आये तो सी एम खट्टर ने केसरिया रंग की जैकेट और मोदी स्टाइल आधे बाजू का कुर्ता धारण किया | हरियाणा के गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई |
बीते दिनों हरियाणा में हुए सियासी महाभारत में कांग्रेस के बी एस हुड्डा और इनेलो के ओम प्रकाश चौटाला आदि महारथियों को धराशाई करने के पश्चात आज पुरुषार्थी मनोहर लाल खट्टर ने अपने नौ रत्नों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की |
खट्टर प्रदेश में पहले भाजपा के मुख्य मंत्री बने हैं और सम्भवत श्री खट्टर पाकिस्तान से विस्थापित किसी परिवार से सम्बंधित पहले मुख्य मंत्री भी हैं| मोदी ने शपथ ग्रहण करने के पश्चात हाथ जोड़ कर सबका अभिवादन किया और एल के अडवाणी के पाँव छु कर आशीर्वाद लिया |
प्रदेश अध्यक्ष के शर्मा+कैप्टेन अभिमन्यु+ओ पी धनकड़+अनिल विज़ आदि मंत्री मंडल में शामिल किये गए हैं |अभी पांच और मंत्रियों के लिए रिक्तियां छोड़ी गई है |इस समारोह में स्वयं पी एम नरेंद्र मोदी+लाल कृष्ण आडवाणी+मुरली मनोहर जोशी +श्रीमती सुषमा स्वराज+राजनाथ सिंह+पंजाब के चीफ मिनिस्टर प्रकाश सिंह बादल+राजस्थान से श्रीमती सिंधिया +केंद्रीय मंत्री वी के सिंह+वैंकैया नायडू आदि उपस्थित थे|
श्री खट्टर आरएसएस और मोदी के करीबी हैं पहली बार चुनाव लड़ कर जीत दर्ज करने के साथ ही इन्हें मुख्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है बेशक इन्हें सत्ता का अनुभव नहीं है मगर इन्होने अनेको चुनावों में पार्टी के लिए देश के विभिन्न भागों में अभियान चलाये हैं और सफलता पाई है|शायद इसी गुणवत्ता के फलस्वरूप हरियाणा के तीन “लाल” के राजनितिक दलों के सामने चौथे लाल “मनोहर लाल खट्टर” का वजूद स्थापित करने में सफल हुए हैं |
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi arrives to attend the swearing in ceremony of new Haryana Chief Minister, at Panchkula, Haryana on October 26, 2014.
The Governor of Haryana, Prof. Kaptan Singh Solanki is also seen.

केजरीवाल ने राजनीतिक चक्रव्यूह में खुद ही प्रवेश किया अब कांग्रेस+भाजपा+बिजली कम्पनी के व्यूह से निकलने की जुगत भी तो उसे ही लड़ानी होगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दिल्ली का आम दुखी नागरिक

ओये झल्लेया बता तो हमने अगर आम आदमी पार्टी को वोट दे दी तो कौन सा गुनाह कर दिया?”आप” पार्टी की सरकार के बनाने के केवल एक महीने के पश्चात ही दूध+डीजल+बिजली महंगी हो गई और भाजपा हो या कांग्रेस सभी एक जुट होकर खाती + पीती गुर्राती बिजली कंपनियों की घेरा बंदी करने के बजाय शिशुकाल में ही “आप” पार्टी को मारने के लिए हुड़दंग मचाने लग गई हैं

झल्ला

अरे मेरे भोले साथी तुम लोग शायद महाभारत के अभिमन्यु के चैप्टर को भूल गए वरना ऐसा रोना नही रोते|अरे बाबा केजरीवाल ने राजनीतिक चक्रव्यूह में खुद ही तो जोर शोर से प्रवेश किया था अब कांग्रेस+भाजपा+बिजली कम्पनी आदि के इस व्यूह रचना को भेद कर उसमे से बाहर निकलने की जुगत भी तो उसे ही लड़ानी होगी

राज नाथ सिंह ने कांग्रेस की तुलना रामायण की “मंथरा” और महाभारत के “कंस” से की

कांग्रेस शासित झाड़खंड के रांची [ध्रुव ]में इस साल की आखिरी विशाल विजय संकल्प रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह भी काग्रेस पर जम कर बरसे |उन्होंने प्राचीन भारतीय ग्रंथों में वर्णित कथाओं के माध्य्म से कांग्रेस की तुलना रामायण की पात्र “मंथरा” और महाभारत के कंस से की उन्होंने कहा कि नरेंदर मोदी के प्रधान मंत्री बनाने में रोड़े अटका कर कांग्रेस आज कल मंथरा और कंस की भूमिका निभा रही है |कैकैई कि दासी मंथरा ने जिस प्रकार श्री राम के बनवास का कुचक्र रचा था उसी प्रकार केंद्र सरकार के मंत्री भी मोदी के खिलाफ रोज नए नए षड्यंत्र रच रहे है |स्नूपिंग काण्ड की जाँच आयोग का गठन भी उसी कड़ी का हिस्सा है|कंस ने तो कृष्ण के जन्म से पूर्व देवकी से जन्मी कन्यायों का वध कर दिया था |कांग्रेस भी उसी दिशा में अग्रसर है|