Ad

Tag: Mahant Adityanath Yogi

मोदीभापे!हमारे टैक्स से सोने की लंका बनाई,देखने के लिए टिकट दिखाते हो

झल्लीगल्लां
भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव आने वाले है सो हसाडे यशस्वी+तेजस्वी मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी ने कह दिया है कि चुनांवों से डरने की जरूरत नही क्योंकि हसाडी सरकार की लोक कल्याण पर आधारित ढेरों उपलब्धियां हैं जिन्हें घर घर पहुंचाना जरूरी है।ओए उनके आदेशों का पालन करने को हमने भी टीम स्प्रिट से कमर कस ली है
झल्ला
चतुर सेठ जी! आपकी सरकारों की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि जिस नागरिक के टैक्स से सोने की लँकाएं बना रहे हो उन्ही लँकाओं को देखने के लिए करदाता से टिकट के पैसे वसूल रहे हो।

अल्पकालिक नेताओं ने चौरीचौरा छोड़ तत्कालिक वोटलाभार्थ अपने शहीद बना लिए

#भाजपाइचिंतक
ओए

चौरी चौरा

चौरी चौरा

झल्लेया!पक्षपाती इतिहासकारों ने भोजपुरी चौरी चौरा भौपा के शहीदों को सम्मानित स्थान नही दिया।
इतिहास के पन्नों में चौरी चौरा के शहीदों को यथोचित प्रमुखता नहीं दी गई है।
देश आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है लेकिन अफसोस है कि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं ।ओए हसाडे धाकड़ मोदी जी और योगी जी ने भोजपुर की पवित्र धरती के शहीदों के सम्मान में पूरे राष्ट्र को जागृत कर दिया
#झल्ला
अल्पकालिक नेताओं ने चौरीचौरा छोड़ तत्कालिक वोटलाभार्थ अपने शहीद बना लिए

Chori Choura

चतुर सेठ जी!राष्टीय एकता जगाने के लिए ऐसे प्रयास स्वागतयोग्य है लेकिन वर्तमान अल्पकालिक नेताओं ने तो तत्कालिक वोट लाभ के लिए अपने शहीद बना लिए है।नही समझे? अरे भाई! टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चौरी चौरा के बजाय किसान आंदोलन में मर रहे प्रदर्शकारियों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखवा दिया।पँजांब के सीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए 500000 ₹ और एक नॉकरी की घोषणा कर दी है।इन सबको पीछे छोड़ते हुए एक महानुभाव ने हरियाणा में उनकी सरकार के बनते ही मृतकों के परिजनों को 10000000 ₹ देने का एलान कर दिया है।
प्रियंका गांधी वाड्रा रामपुर के विलासपुर नवरीत सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंच गई तो लोक सभा छोड़ कर 15 सांसद गाजीपुर सीमा पर जा पहुंचे

योगी से यूपी प्रोडक्शन की फिल्मसिटी स्टोरी सुनते ही शिवसेना की डायलाग बाजीशुरू

(मुम्बई) योगी से यूपी प्रोडक्शन की फिल्मसिटी स्टोरी सुनते ही शिवसेना की डायलाग बाजीशुरू
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंतआदित्यनाथ योगी आज 1000 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी की यौजना लेकर मुम्बई आये और फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की इस पर सत्तारूढ़ शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि मुम्बई की ‘फिल्म सिटी’ को कहीं और स्थापित करना आसान नहीं, हालांकि ऐसा करने की कोशिश की गई है।
इससे पहले, आदित्यनाथ ने एक फिल्म सिटी स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना भी जारी की थी और फिल्म जगत के लोगों को उत्तर प्रदेश का रुख करने का प्रस्ताव दिया था।
उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतम बौद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-21 में एक फिल्म सिटी स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी है।
इस पूरे घटनाक्रम पर राउत ने पूछा, ‘‘ नोएडा फिल्म सिटी की मौजूदा स्थिति क्या? क्या आप मुम्बई की फिल्म सिटी लखनऊ और पटना में स्थापति कर सकते हैं?’’
शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पहले भी ऐसी कोशिशें की गई हैं। मुम्बई फिल्म सिटी जैसा कुछ भी कहीं भी स्थापित करना आसान नहीं है। मम्बई का एक शानदार फिल्म इतिहास है।’’
राउत ने कहा कि दक्षिण और बंगाल में भी फिल्म उद्योग हैं। दक्षिणी सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन, चिरंजीवी ने भी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
राज्यसभा सांसद ने पूछा, ‘‘ क्या योगी जी उन राज्यों का भी रुख करेंगे या सिर्फ मुम्बई को निशाना बनाया जा रहा है?’’

योगीजी! हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट निर्माण में कोई विशेष घराना है ???

#भजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया ! हसाडे मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी जी महाराज ने फरमान जारी कर दिया है कि अब उत्तर प्रदेश में #हाईसेक्यूरिटीनम्बरप्लेट के बगैर कोई वाहन सड़कों पर नही चलेगा।ओए इस नम्बर प्लेट से वाहन मालिक का पूरा विवरण एक क्लिक में ही मिल जाता है।
#झल्ला
चतुर सुजान जी!पहले ये दस्सो कि इस नम्बर प्लेट के निर्माण में कौन सा घराना है क्योंकि नए वाहनों के लिए पर्याप्त हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट उपलब्ध नही है इसके बावजूद पुराने वाहनों के लिए भी यह #एचएसआरपी लाज़िम कर दी गई है

जिलाधिकारी दो घण्टे जनता की समस्याएं भी सुने: सीएम योगी

(लखनऊ)#जिलाधिकारी दो घण्टे जनता की समस्याएं भी सुने: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत #आदित्यनाथयोगी ने कहा कि प्रदेश के जिलाधिकारी प्रतिदिन 9 से 10 बजे तक कोविड कार्यों की समीक्षा करें
10 से 11 बजे तक शासकीय कार्यों का निरीक्षण करें तथा 11 से एक बजे तक अपने कार्यालय में बैठ कर जनता की समस्यायों को सुनें
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहीव्यवस्था तहसील और विकास खंड स्तर पर भी सुनिश्चित की जाए सीएम आज उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे

प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण का निधन,योगी ने शोक व्यक्त किया

(लखनऊ,यूपी) प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण का निधन
मुख्यमंत्री महंतआदित्यनाथ योगी ने शोक व्यक्त करते हुए योग्य श्रीमती कमल को एवम अनुभवी नेता बताया
श्रीमती वरुणकानपुर के घाटमपुर से विधायक थी

Akhilesh Slams UP CM on issue of Providing Crore Jobs

(Lucknow,UP) Akhilesh slams UP CM on issue of providing One Crore jobs
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav on Tuesday attacked Chief Minister Yogi Adityanath over the issue of providing one crore jobs to people of the state.
“Chief Minister made claim of providing one crore job in a rally but someone go and ask people what they got in their bags,” Yadav said in a tweet in Hindi.
Seeking to provide employment to migrant workers, Adityanath had recently announced a plan to generate 1 crore jobs and asked officials to increase work avenues under the Centre’s flagship Mahatma Gandhi Rural Employment Scheme (MGNREGA) as well as in industries and construction units.