Ad

Tag: MahatmaGandhi

महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि देने के लिए १९४७ के बंटवारे में हुई गलती को सुधारो

महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि देने के लिए १९४७ के बंटवारे में हुई गलती को सुधारो

महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि देने के लिए १९४७ के बंटवारे में हुई गलती को सुधारो

[नई दिल्ली ] महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि देने के लिए १९४७ के बंटवारे में हुई गलती को सुधारो
महात्मा गांधी बने मोहन दास की आज जयंती है सो सबको बधाई| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी+विपक्ष के श्रीमती सोनिया गाँधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी इनकी समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पण कर स्वयं को धन्य कर रहे हैं |
विलायत पास मोहन दास ने आधी धोती और एक कमजोर सी लाठी लेकर अपने मुल्क में शक्तिशाली अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की मुहीम छेड़ी |
लेकिन इसके साथ ही 1947 में एक गलत निर्णय लेकर बिना किसी तैयारी के देश का बंटवारा स्वीकार कर लिया
यह विभाजन सबसे बढ़ी त्रासदी के रूप में सामने आया| बंटवारे से दोनों तरफ के लाखों भारत वासियों के जान माल को हानि पहंची | दोनों तरफ के दबंगों ने संपत्ति की लूट मचाई लेकिन इसके पश्चात् भारत में पुनर्वास के लिए तैनात अधिकारीयों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी |दोनों तरफ के विस्थापितों द्वारा अपनी चल अचल सम्पत्ति को त्याग कर दूसरे अनजान देश में असहाय जाना पढ़ा
इनको अचल सम्प्पति को एक दुसरे की संपत्ति से एडजस्ट किया गया |मसलन पाकिस्तान में छोड़ कर आये हिन्दुओं की सम्पत्ति को भारत में छोड़ी गई मुस्लिमों की सम्पत्ति से एडजस्ट किया गया |यह सब सरकारी स्तर पर हुआ |लुटे पिटे आये हिन्दुओं ने अपनी रोजी रोटी के जुगाड़ में जुट गए ऐसे अधिकांश लोगों को केवल कागजों में ही संपत्ति दी गई और कुछ समय पश्चात् उसे भी कागजों में ही निरस्त कर दिया गया |पकिस्तान में छोड़ी गई सम्पत्ति की एवज में भारत में मुआवजा लेने के पश्चात् भी पीड़ितों को नहीं दिया जाना किसी भी सामाजिक आर्थिक और कानूनी अपराध से कम नहीं आंका जा सकता मगर दुर्भाग्य से इस अपराध पर पर्दा डालने के लिए २००५ में काला एक्ट ला कर इस व्यवस्था को ही समाप्त कर दिया गया| प्रधान मंत्री और हरियाणा +पंजाब के मुख्य मंत्रियों द्वार संचालित ग्रीवांस सेल्ल भी कोई न्याय नहीं दिला पा रहे हैं |इसी के नतीजतन शिकायतें केवल कम्प्यूटरों में रखे हैं और आज भी बढ़ी संख्या में पीड़ित अदालतों और ओल्ड लैंड रिकॉर्ड कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं |
गलती पर पर्दा डालने को आज भी हजारों पीड़ितों को उनके हक के रिहैबिलिटेशनक्लेम से वंचित रखा जा रहा है
इसी एक महा गलती को सच्चे मन से सुधार कर बापू को सच्ची श्रद्धांजलि देनी होगी |
फाइल फोटो

AAP’s Ashutosh Booked For Defaming Mahatma Gandhi And Nehru

[New Delhi]AAP’s Ashutosh Booked For Defaming Mahatma Gandhi And Nehru
A Complaint has been lodged against AAP leader Ashutosh
Delhi Police has registered a complaint against AAP leader Ashutosh for his remarks in his blog in defence of sacked AAP minister Sandeep Kumar facing the charge of rape.
The complaint filed at Jyoti Nagar Police Station in northeast Delhi has demanded “mental check up” of Ashutosh
Complainant Subodh Jain, RTI activist and former journalist, said Ashutosh’s argument in defence of Sandeep Kumar that it was a matter of his “personal life” is a sign of his “warped mindset”.
“Now that the debauchery of his own party leader has been exposed Ashuotosh’s argument of private life and his questioning of Mahatma Gandhi’s character is a sign of his warped mindset,” Jain said in his complaint.
The complainant further added that Ashutosh’s “low-grade” argument has “deeply hurt” him as well as a large number of people in the country and all over world.
Ashutosh in a blog had referred to the reported relationships of Mahatma Gandhi and Jawaharlal Nehru with women to defend Kumar over the “objectionable” CD showing him in a compromising position with a woman and claimed that he was sacked as a minister for “perception management”.
A Senior Police says “We have received the complaint against Ashutosh and it is being looked into for further action.,
Ashutosh has come under sharp attack from Opposition parties as well as some AAP leaders, who have criticised his blog in support of Kumar drawing parallels with Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru and Atal Bihari Vajpayee NCW has also issued summon to Ashutosh

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले नमक क़ानून को तोड़ने वाले दांडी मार्च को सेल्यूट किया

[नई दिल्ली] भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले नमक क़ानून को तोड़ने वाले दांडी मार्च को सेल्यूट किया
पी एम ने ट्वीट किया
“Saluting all those who joined the Dandi March, following Bapu’s clarion call and inspired by his ideals.”
अंग्रेजों के काले नमक कानून के खिलाफ महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने १२ मार्च १९३० को सत्याग्रह किया था
जिसकी शुरुआत साबरमती आश्रम से की गई थी |६ अप्रैल १९३० को नमक बना कर जब कानून तोडा गया तो लाखों लोग गांधी जी के इस सत्याग्रह से जुड़ चुके थे |८०००० सत्याग्रहियों को अंग्रेज सरकार के खिलाफ माना गया था| इसके पश्चात ब्रिटिश हकूमत ने नमक टैक्स को समाप्त किया था|
इंटरनेट मुग़ल गूगल ने भी बीते साल डूडल बना कर गांधी जी के इस आंदोलन को सेल्यूट किया था |

गांधी की खादी के चाहने वालों की संख्या बढ़ी

[नई दिल्ली]महात्मा गांधी के आदर्शों को सरकारों द्वारा बेशक ताक पर रख दिया गया हो मगर उनके चरखे से निकली “खादी” अब पुनः मार्किट में छाने लग गई है | खादी के सेल में अप्रैल माह के अंतिम पंद्रह दिनों में पिछले साल के मुकाबिले ६०% वृद्धि दर्ज की गई है | जिसका श्रेय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” को दिया जा रहा है| खादी को गर्मी में बहुत ठण्‍डक वाला+ सुविधाजनक + पर्यावरण के अनुकूल वस्‍त्र माना जाता है |
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो सम्बोधन ‘मन की बात’ में देश के लोगों से कम से कम से खादी का एक वस्‍त्र खरीदने की अपील की थी और केंद्रीय सूक्ष्‍म लघु और मझौले उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा के मार्गदर्शन में खादीग्रामाद्योग भवन, नई दिल्‍ली ने 13 अप्रैल 2015 को खादीग्रामोद्योग भवन के 60वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर विशेष ‘कुर्ता-पायजामा प्रदर्शनी’ का आयोजन किया।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 13 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल 2015 की अवधि में खादीग्रामोद्योग की कुल बिक्री में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 60 %से ज्‍यादा वृद्धि हुई। सिले-सिलाये वस्‍त्रों की बिक्री में रिकॉर्ड 86 %तक वृद्धि हुई। प्रदर्शनी के दौरान महिलाओं और युवाओं द्वारा की गई खरीदारी उल्‍लेखनीय रही और एक लाख से ज्‍यादा उपभोक्‍ताओं ने खादीग्रामोद्योग के उत्‍पाद खरीदे।
खादी भवन के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के एस राव के अनुसार युवाओं तक खादी की पहुंच बनाने और उसे उनमें लोकप्रिय बनाने के लिए खादी भवन ने राष्‍ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्‍थान (एनआईएफटी) के छात्रों द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किए गए सिले-सिलाये वस्‍त्र प्रदर्शित करने की व्‍यवस्‍था की है ।
खादीग्रामोद्योग आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी श्री अरुण कुमार झा ने कहा कि खादी बहुत ठण्‍डक वाला, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल वस्‍त्र है जो दिल्‍ली की गर्मी के लिए बिल्‍कुल उपयुक्‍त है। श्री झा ने यह भी कहा कि ग्राहकों की उत्‍साहजनक प्रतिक्रिया और जबर्दस्‍त बिक्री को देखते हुए खादीग्रामोद्योग भवन गर्मियों के लिए एक अन्‍य प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रदर्शनी कनॉट प्‍लेस नई दिल्‍ली में उसके प्रमुख भवन में 16 मई 2015 से लगाई जायेगी। इस प्रदर्शनी में ‘खादी समर कलेक्‍शन’ यानी गर्मियों के लिए खादी के वस्‍त्र प्रदर्शित किए जायेंगे और उन्‍हें प्रतिष्ठित ग्राहकों को उपलब्‍ध कराया जायेगा।

भारत के प्रधानमंत्री ने आर्यों के देश जर्मनी के हनोवर में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया

[हनोवर,जर्मनी]भारत के प्रधानमंत्री ने आर्यों के देश जर्मनी के हनोवर में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया |
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने १२ अप्रैल को जर्मनी के हनोवर शहर में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया गौरतलब है कि जर्मनी के मूल वासी कभी अपने को असली आर्यन कहा करते थे| मालूम हो कि श्री मोदी के स्वागत समरोह में उपस्थित मेयर स्टेफन स्कॉस्टॉक [Stefan Schostok]और श्री मोदी ने अपनी अपनी भाषाओँ में बात की जिसे अनुवादकों द्वारा ट्रांसलेट किया जाता रहा
इस अवसर पर भारत के पीएम ने कहा कि बापू की शिक्षाएं और सिद्धांत आतंकवाद और बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों का माकूल जवाब हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जर्मनी के उद्योग-व्यवसाय जगत की शीर्ष हस्तियों के साथ भी बैठक की और उन्हें भारत में कारोबार को आसान बनाने के लिये अपनी सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी दी।प्रधानमंत्री ने गोलमेज बैठक में इस संबंध में उद्यमियों के विचार भी सुने। इस बैठक में डैमलर, बामबार्डियर, वॉयथ तथा मेट्रो जैसी कंपनियों के 15 सीईओ शामिल हुए और बाद में प्रधानमंत्री ने अलग-अलग भी उनके साथ बातचीत की
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi unveiling the bust of Mahatma Gandhi, at Culemannstrasse, in Hannover, Germany on April 12, 2015.
The Mayor of Hannover, Germany, Mr. Stefan Schostok is also seen.

Gandhian And Noted Scholar Narayan Desai Died :PM Condoles

[Ahmedabad,New Delhi]Noted Gandhian and former Chancellor of Gujarat Vidyapith, Narayan Desai, Died In Mahavir Trauma Centre Of Surat city The P M, Shri Narendra Modi has condoled the demise of Shri Narayanbhai
Narayan Desai,Was son of Mahatma Gandhi’s personal secretary and biographer Mahadev Desai
90–year-old Noted Academic is survived by daughter Sanghmitra and sons Nachiketa and Aflatoon.
PM Sh Modi Has Tweeted Condolences
“Narayanbhai Desai will be remembered as a scholarly personality who brought Gandhi ji closer to the masses. Sad to hear of his demise. RIP”
Sh Narayan joined the Akhil Bharatiya Shanti Sena Mandal (Indian Peace Brigade), founded by Vinoba and headed by veteran Revolutionary leader Jayaprakash Narayan He Narayan recruited and trained peace volunteers throughout the country who intervened during ethnic conflicts and helped establish harmony among conflicting communities.
He was elected as the chairman of the War Resisters’ International. He along with a Pakistani peace group were awarded the UNESCO prize for International Peace.
Sh Narayan was Defiant of censorship laws and played an important role in formation of Janata Party,

जस्टिस काटजू बता रहे हैं कि वोह अभी खुड्डेलेन मेटेरियल नहीं हैं और न्यूज़ में जिन्दा भी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

गांधी वादी कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये कैसे माड़े दिन आ गए हसाडे राष्ट्रपिता महात्मा मोहन दास करमचंद गांधी और नेता जी सुभाष चंद बोस को पढ़े लिखे और ऊंचे ओहदेदार भी गालियाँ देने लग गए |जस्टिस मार्कण्डेय काटजू सरीखे कानूनविद ने महात्मा गांधी को ब्रिटिशर्स का और नेता जी सुभाष चंद बोस को जापानियों का एजेंट बता दिया |बेशक राज्य सभा ने इसके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया है लेकिन इसके लिए कोई ठोस कार्यवाही भी होनी चाहिए

झल्ला

ओ मेरे भापा जी माननीय काटजू जी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रहे हैं +भारतीय प्रेस कौंसिल के भी सर्वे सर्वा रहे हैं इसीलिए ये बेफाल्तू में ऐसे बयानों को जारी नहीं कर सकते |नई भाजपाई सरकार ने इन्हें खुड्डे लाइन लगा रखा है और पुरानी सरकार के खंडहरों में इनके लिए कोई जगह नहीं है |महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू पर देश विभाजन के आरोप लगते रहे हैं |इसीलिए काटजू साहब का जजमेंट ठीक हो सकता है लेकिन भाषा शायद अनुचित है वैसे प्रेस का नियम है जो न्यूज़ में हैं वोह जिन्दा है झल्लेविचारनुसार काटजू साहब ओनली बताना चाह रहे हैं कि वोह अभी भी न्यूज़ मेटेरियल हैं और बाकायदा जिन्दा है|

योगेन्द्र खुजिया रहे खुद की दाढ़ी आज कल केजरीवाल की मूंछ से पहुँच जो हो गई दूर

योगेन्द्र खुजिया रहे खुद की दाढ़ी आज कल
केजरीवाल की मूंछ से पहुँच जो हो गई दूर
दिल्ली के चुनावी मंथन से निकले दो रत्न अनमोल
इन्हें मिला बाबा जी का ठुल्लु माखन खाए कोई और
कढ़े नियमों की सीख से”आप”में विपदा भारी
, चंद दिनों की सत्ता फिर से छन्दों में उतरी जाये
नमक नमक से सौ गुनी, राजनीती कर ली जाये
रक्त चाप कम हो अपना, दूसरे का बढ़ता जाये
नमक जरा सा बना कर गांधी ने अंग्रेज दिए भगाए
नमक तोड़ो कानून की धज्जियां आज उड़ती जाएँ
गांधी नमक सांसदों के घर घर फ्री में बंटता जाये
बोरो में भर नमक यादव सांसदों के घर भिजवाये
दिए घरों भिजवाये ये कैसी रची लीला योगेन्द्र महान
सांसदों को तो लगी नहीं उलटे “आप”ही तिल मिलाए
प्रशांत हुए अशांत मुंबईकर”राम”की लीला कीनी लीक
केजरीवाल को ही दे बैठे पार्टी के कढ़े नियमों की सीख
कढ़े नियमों की सीख से हुई कुछ ऐसी विपदा भारी
चंद दिनों की सत्ता फिर से छन्दों में ही गाइ जाये

दिल्ली के चुनावों में पोस्टर प्रचार पर ऐऐपी और भाजपा में शुरू हुई रार

[नई दिल्ली ]पोस्टर प्रचार पर “आप “और भाजपा में रार शुरू|पीस पार्टी की स्थानीय इकाई ने थामा “आप” का हाथ
भाजपा के विज्ञापन में अन्ना हजारे का अपमान बताया गया
भाजपा के चुनावी विज्ञापन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा इस विज्ञापन को अन्ना हजारे का अनादर है
और प्रश्न किया कि इसके प्रकाशन से पहले क्या चुनाव आयोग की रजा मंदी ली गई थी ,
पीस पार्टी की दिल्ली इकाई एएपी में विलीन हुई
भारत की पीस पार्टी की दिल्ली की राज्य इकाई के पार्टी नेताओं ने संजय सिंह और दिलीप पांडे की उपस्थिति में एएपी में अपने विलय की घोषणा की।
पीस पार्टी की दिल्ली की राज्य इकाई के अध्यक्ष, मास्टर शेर मोहम्मद खान अपने साथियों सहित एएपी में शामिल हुए

PM pays Homage to Mahatma Gandhi and all who Laid their Lives for India:Martyrs’Day

PM pays homage to Mahatma Gandhi and all the Martyrs who laid their lives for the Nation,
On Martyrs’ Day The Prime Minister, Shri Narendra Modi has paid homage to Mohan Das Karam Chand [Mahatma] Gandhi and all the Martyrs who laid their lives for the Nation, Sh Modi Has Tweeted
“पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन। My tributes to Pujya Bapu.
On Martyrs’ Day I pay homage to each and every Martyr who laid his or her life for our Nation.
Their bravery and courage will always inspire”,
Photo Caption
P M paying floral tributes at the portrait of the Mahatma Gandhi in his office, at South Block, in New Delhi on May 27, 2014.