Ad

Tag: Mahishasur

जेऐनयू में ईशनिंदा की घटना को सरकार द्वारा रास में बताने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया

[नई दिल्ली]जेऐनयू में ईशनिंदा की घटना को सरकार द्वारा रास में बताने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया
जेऐनयू के महिषासुर उत्सव के समर्थक दलों ने आज भी राज्यसभा में सरकार के वक्तव्य पर हंगामा किया |
राज्य सभा में आज भी विपक्ष ने जेऐनयू में मनाये गए महिषासुर उत्सव पर चिंता व्यक्त करने के बजाय केंद्रीय मंत्री से ही क्षमा याचना की मांग की |विपक्ष ने एक सुर में महिषासुर मुद्दे को सरकार की तरफ मोड़ने का भरपूर प्रयास किया |और केंद्रीय मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी में माफ़ी की मांग की|बीते दिन जेऐनयू विवाद पर हो रही बहस के दौरान विपक्ष द्वारा प्रमाण मांगे जाने पर श्रीमती स्मृति ईरानी ने विश्विद्यालय में लगाये गए पर्चे को हूबहू पढ़ कर सुना दिया जिसमे माँ दुर्गा के प्रति अपमान जनक भाषा थी और महिषासुर का महिमा मंडन किया गया |इस पर्चे को यूनिवर्सिटी द्वारा सत्यापित किया गया हुआ बताया गया है |इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस से पूछ लिया के माँ दुर्गा के अपमान करने वाले छात्रों को समर्थन देने राहुल गांधी क्यूँ गए थे
इस पर बौखला कर कांग्रेस और उनके समर्थक दलों ने रणनीति के तहत मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से क्षमा मांगने की मांग को लेकर हंगामा किया| आश्चर्यजनक रूप से जेऐनयू में माँ दुर्गा के अपमान और महिषासुर को महिमा मंडित किये जाने पर चिंता व्यक्त करने या फिर निंदा करने का बजाय संसद में उस अपमान जनक पर्चे को पढ़े जाने पर हंगामा किया|इससे कही न कहीं यह सन्देश जाता है के यूनिवर्सिटी में बोलने की आजादी के नाम पर देश तोड़ने या समाज तोड़ने के षड्यंत्रकारी वयस्क छात्रों का समर्थन करने के कांग्रेसी प्रयासों को देश से छुपाने के लिए सरकार को घेरने का ही प्रयास किया|
हंगामे को शांत करने के लिए स्मृति ने विरोध के बावजूद जवाब दिया के उन्होंने विपक्ष द्वारा मांग किये जाने पर ही परचा पढ़ा था