Ad

Tag: Mamta benarjee

TMC Led West Bengal Declares Paid Holiday For Poll Day

[Kolkata,WB] West Bengal’ Mamta Declares Paid Holiday For Poll Day
TMC Led West Bengal government today made it mandatory for all establishments to grant paid holidays to their employees on the day of polling in their areas.
Polling to 294 assembly seats will be held in six phases beginning April 4. The last polling day is May 5.
An exemption to the above holiday has however been granted to fuelling stations.
file photo
CM Of WB With PM Of INDIA

भाजपा ने ममता बनर्जी के शासन की तरफ नजरें घुमाई:प. बं.में दीदी के अत्याचारों का अध्ययन होगा

१६वी लोक सभा में पहुँच कर भाजपा ने अब पश्चिम बंगाल की दीदी ममता बनर्जी के शासन नजरें घुमानी शुरू की है |इसकी पहली कड़ीके रूप में पश्चिम बंगाल में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया गया है इस प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेश में हो रहे आम जनता पर अत्याचारों का अध्ययन करेगा |
लोक सभा भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने पश्चिम बंगाल में पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का एलान किया है |जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता एस एस अहलूवालिया करेंगे |इस डेलिगेशन द्वारा, लोक सभा चुनावों के पश्चात सामान्य जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों के संदर्भ में, अध्ययन किया जाएगा|पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह द्वारा गठित इस प्रतिनिधिमंडल में एस एस अहलूवालिया के अतिरिक्त
मुख्तार अब्बास नकवी+श्रीमती मीनाक्षी लेखी+बाबुल सुप्रियो+सिद्धार्थ नाथ सिंह भी होंगे

बलात्कार पीडिता बच्ची की आहों ने लोक सभा की पहले दिन की कार्यवाही को ठप्प कराया

संसद के बजट के दूसरे सत्र के पहले दिन ही विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था के झंडे के साथ लोक सभा के वेल पर कब्जा कर बिजनेस ठप्प कर दिया जिसके फलस्वरूप संसद की कार्यवाही को पहले बारह बजे फिर दो बजे तक और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया|
मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के साथ टी एम् सी और लेफ्टिस्ट के अलावा तेलंगाना समर्थक भी एक जुट दिखाई दिए|भाजपा ने , दिल्ली में गुडिया के साथ हुए जघन्य +घिनौना+विभत्स बलात्कार पर आपत्तिजनक बयान दिए जाने को लेकर , गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के इस्तीफे की मांग की |तेलंगाना के समर्थक भी प्ले कार्ड्स लिए हुए नारे लगा रहे थे|टी एम् सी के सांसद पिछले दिनों मुख्य मंत्री ममता बेनर्जी के साथ एस ऍफ़ आई के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की| भाजपा पहले ही प्रश्न काल को स्थगित किये जाने की मांग दर्ज़ करवा चुकी थी |इस सब हंगामे के चलते बिजनेस ठप्प होता देख कर स्पीकर मीरा कुमार ने हाउस की कार्यवाही को सोमवार के लिए स्थगित कर दिया|