Ad

Tag: man of the series R Ashwin

कोटला क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया ने करिश्मा कर दिया: आस्ट्रेलिया को ४-० से लौटाया

कोटला क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया ने करिश्मा कर दिया: आस्ट्रेलिया को सीरीज की चौथी हार देने के लिए मात्र तीन दिन लगाये

कोटला क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया ने करिश्मा कर दिया: आस्ट्रेलिया को सीरीज की चौथी हार देने के लिए मात्र तीन दिन लगाये

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया ने करिश्मा कर ही दिया आस्ट्रेलिया को सीरीज की चौथी हार देने के लिए मात्र तीन दिन लगाये
यह सीरीज भारत ने 4-0 से जीत ली है । रविंद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच और आर अश्विन मैन ऑफ द सीरीज चुने गए|चौथा टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को 155 रन का लक्ष्य मिला जो उसने चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा 82 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 10 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर सिडल ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 50 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा ने पांच और अश्विन व ओझा ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट इशांत के खाते में गया।
लंच के बाद जडेजा ने दो लगातार गेंदों पर स्टीव स्मिथ और मिचेज जॉनसन को आउट कर दिया। इसके बाद सिडल और पैटिन्सन ने 35 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को 155 के पार पहुंचाया। पैटिन्सन को बोल्ड कर इशांत ने इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद सिडल को अश्विन ने धोनी के हाथों स्टम्प करा ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी।
इससे पहले भारतीय पारी 272 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को दस रन की मामूली बढ़त हासिल हुई। नाथन लियोन ने सात विकेट लिए। प्रज्ञान ओझा ने टीम इंडिया को आठवी सफलता दिला दी है। मैथ्यू वेड, ओझा की गेंद पर स्टेप आउट कर ड्राइव करने के प्रयास में धोनी को कैच दे बैठे। वेड ने 19 रनों की उपयोगी पारी खेली।