Ad

Tag: Manish shishodia

Contractual Guest Teachers Shouted Anti AAP’s Delhi Govt Slogans

[New Delhi] Contractual Guest Teachers Shouted Anti AAP’s Delhi Govt Slogans Teachers are Demanding Permanent Status
Demanding permanent employment, hundreds of contractual guest teachers today protested outside the residence of Delhi’s Deputy Chief Minister Manish Sisodia and blocked his car .Later Protesters were detained by Police
Guest teachers in large number gathered outside Sisodia’s residence on Mathura Road and started shouting anti-government slogans. Sisodia also holds the education portfolio.

आम आदमी पार्टी के खास नेताओं में शब्दयुद्ध के लिए शंखनाद हो ही गया

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी के खास नेताओं में शब्दयुद्ध के लिए शंखनाद हो ही गया
आम आदमी पार्टी के खास नेताओं के आपसी विवाद खुल कर सामने आने लग गए हैं |आप पार्टी के चार अधिकृत बढे नेताओं ने जहां योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण के खिलाफ एक आधिकारिक ब्यान जारी किया तो प्रशांत और योगेन्द्र ने जल्दी सत्य के उजागर करने की चेतावनी दे डाली है
नेता मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, पंकज गुप्ता और संजय सिंह के संयुक्त वक्तव्य में बताय गया है कि
4 मार्च को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में पार्टी में आये गतिरोध को दूर करने के लिए श्री योगेन्द्र यादव व श्री प्रशांत भूषण को पी ऐ सी से मुक्त करने के कारणों को सार्वजनिक नहीं किया कि उससे इन दोनों के व्यक्तित्व पर विपरीत असर पड़ेगा, लेकिन बैठक के बाद मीडिया में लगातार बयान दे कर माहौल बनाया जा रहा है जैसे राष्ट्रीय कार्यकारणी ने अलोकतांत्रिक और गैरजिम्मेदार तरीके से यह फैसला लिया। मीडिया को देखकर कार्यकर्ताओ में भी यह सवाल उठने लगा है की आखिर इनको हटाने की वजह क्या है। पार्टी के खिलाफ मीडिया में बनाये जा रहे माहौल से मजबूर हो कर पार्टी को दोनों वरिष्ठ साथियों को PAC से हटाये जाने के करणों को सार्वजनिक करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
वक्तव्य में आरोप लगाया गया है के जब सब कार्यकर्ता पार्टी को जिताने के लिए अपना पसीना बहा रहे थे, उस समय प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव और शांति भूषण पार्टी को हराने की पूरी कोशिश कर रहे थे। इस आरोप के समर्थन में निम्न कारण दिए गए हैं –
१] प्रशांत भूषण ने, दूसरे प्रदेशों के कार्यकर्ताओं को फ़ोन कर कर के दिल्ली में चुनाव प्रचार करने आने से रोका जिसकी पुष्टि अंजलि दमानिया भी कर चुकी हैं
२] प्रशांत भूषण ने लोगों को चन्दा देने से रोका।
३] प्रशांत ने आशीष खेतान को बोला कि पार्टी के लिए प्रचार करना तो बहुत दूर की बात है वो दिल्ली का चुनाव पार्टी को हराना चाहते है
४]प्रशांत भूषण और उनके पिताजी को समझाने के लिए, कि वे मीडिया में कुछ उलट सुलट न बोलें, पार्टी के लगभग 10 बड़े नेता प्रशांत जी के घर पर लगातार 3 दिनों तक उन्हें समझाते रहे। ऐसे वक़्त जब हमारे नेताओं को प्रचार करना चाहिए था, वो लोग इन तीनों को मनाने में लगे हुए थे।
५] अरविंद केजरीवाल की छवि को ख़राब करने के लिए योगेन्द्र यादव ने अखबारों में नेगेटिव ख़बरें छपवायी.
६] ‘अवाम’ भाजपा द्वारा संचालित संस्था है।’अवाम’ को प्रशांत भूषण ने खुलकर सपोर्ट किया था।शांति भूषण जी ने तो ‘अवाम’ के सपोर्ट में और ‘आप’ के खिलाफ खुलकर बयान दिए।
७ ]चुनावों के कुछ दिन पहले शांति भूषण जी भाजपा की सी एम कैंडिडेट किरण बेदी पर अरविंद से ज्यादा भरोसा जताया |इसके पश्चात योगेन्द्र यादव ने इसे खुली लड़ाई के लिए शंखनाद के रूप में लिया है टी वी न्यूज़ एजेंसी एनआईऐ के कैमरे के सामने बोलते हुए योगेन्द्र यादव ने कहा कि अब सच पूर्ण सामने आ ही जाना चाहिए |इस वक्तव्य का जवाब दिया जाएगा और उसे और उस पर सदस्यों की प्रतिक्रिया को भी उजागर किया जाना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने अपने विरुद्ध रचे जा रहे षड्यंत्र को भी उजागर करने की चेतावनी दी है |प्रशांत भूषण के अनुसार पूर्ण सच बहुत जल्दी सामने आ जाएगा
फाइल फोटो

“आप” पार्टी ने स्कूलों को सुधारने के लिए स्व्यम सेवकों की एक टीम बना दी है इससे बदहजमी हो सकती है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आप” का नया नया चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां देखी हसाडे सोणे ठाकुर मनीष सिसोदिया की पहली “ठा” ओये दिल्ली के स्कूलों को सुधारने के लिए स्व्यम सेवकों की एक टीम बना दी है ये लोग अब स्कूलों में जाकर वहाँ की व्यवस्था/अव्यवस्था का निरीक्षण करके रोजाना शाम तक रिपोर्ट देंगेओये अब तो हो जाणी है बल्ले बल्ले ये मस्त स्कूल वाले रह जायेंगे कल्ले [अकेले ]कल्ले

झल्ला

भापा जी ये दांव तो आप जी के मनीष सिसोदिया जी ने ठीक ही चला है लेकिन इसके पांसे कहाँ पड़ेंगे यह भी तो सोचना होगा \अभी तो बेशक आप जी की पार्टी की बल्ले बल्ले होगी लेकिन झल्लेविचारानुसार कुछ समय के बाद ही स्व्यम सेवक [वालंटीयर]हमेशा अकी तरह पक्की नौकरी मांगेंगे तब क्या करोगे ?इसीलिए ये पहलू भी दिमाग में स्टोर कर लो बाद में बदहजमी नहीं होगी

अरविन्द केजरीवाल द्वारा बिजली पानी के बिलों को लेकर लिखे पत्र पर दिल्ली सरकार का मौन जारी

आम आदमी पार्टी [आप]के, बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर, 23 अप्रैल को लिखे पत्र पर अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से कोई उत्तर नहीं दिया गया है |अरविन्द केजरीवाल द्वारा बिजली पानी के बिलों को लेकर लिखे पत्र पर दिल्ली सरकार का मौन जारी है जबकि आप ने २८ अप्रैल तक का नोटिस दिया हुआ है| आप पार्टी के नेता मनीष शिशोदिया ने फोन पर बताया है कि श्री मति शीला दीक्षित कि तरफ से कोई कार्यवाही की सूचना नहीं आई है | पूछे जाने पर श्री शिशोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार से जवाब पाने की उनकी उम्मीद टूटी नही है|उन्हें अभी भी जवाब पाने की आशा है|
गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर आप पार्टी ने असहयोग आन्दोलन छेड़ा हुआ है|जिसके फलस्वरूप साडे दस लाख दिल्ली वासियों ने आप पार्टी के माध्यम से पत्र लिखे हैं|इन्हें डिलीवर करने के लिए पहले दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के निवास की तरफ मार्च किया गया था|जिसे दिल्ली पोलिस की सहायता से असफल कर दिया गया था|उस समय कहा गया था कि आप पार्टी ने पूर्व सूचना नहीं दी थी संभवत अब २३ अप्रैल को पूर्व सूचना के तौर पर आप पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती दीक्षित को पत्र लिख कर यह ओपचारिकता पूरी कर दी है|लेकिन अभी तक असहयोगी बने साडे दस लाख दिल्ली वासियों के पत्रों को रिसीव करने के लिए दिल्ली की सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है|
गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी ने घोषणा की है कि २८ अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर साडे दस लाख पत्रों के साथ इकट्ठा होंगे जहां से साडे दस लाख पत्रों को रिसीव कराने के लिए मुख्य मंत्री के निवास की तरफ मार्च किया जाएगा| अब सी एम् निवास की तरफ मार्च से पूर्व पत्राचार की ओपचारिकता निभाई गई है|यह एक सकारात्मक कदम है इससे टकराव टाला जा जा सकता है लेकिन अब गेंद दिल्ली सरकार के पाले आ गई है|

राजीव गाँधी की स्वीडिश कंपनी के साथ सांठ गाँठ के विक्लिक्स के खुलासे की प्रभावी जाँच नहीं होगी :मनीष शिशोदिया ;कांग्रेस ने खंडन किया

सनसनी खेज ख़बरों को लीक करने में माहिर हो चुके विकिलीक्स ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी[स्वर्गीय]पर स्वीडिश कम्पनी के लिए

इन साइडर

का काम करने का आरोप लगाया है| विक्लिक्स ने दावा किया है कि इंडियन एयरलाइन्स में काम करते हुए राजीव गांधी स्वीडन की एक कंपनी के लिए एजेंट का काम भी करते थे| इस पर टिपण्णी करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जन लोक पाल के नहीं होने से इस आरोप की भी जांच की खाना पूरी करके इसे भी ठन्डे बसते में डाल दिया जाएगा|
आप के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया के अनुसार जांच एजेंसियों में न्युक्तियों में सांठ गाँठ हो रहे है इसी लिए जांच एजेंसियां सरकार में बैठे प्रभावी नेताओं के हितो की रक्षा में लगी हुई हैं | प्रभावी जन लोक पाल नहें होने से कोई भी प्रभावी जांच नहीं हो पायेगी|
गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ ने विक्लिक्स के हावाले से खबर छापी है कि स्वीडन की साब स्कानिया कंपनी के साथ राजीव गांधी जुड़े हुए थे. हालांकि राजीव के प्रयासों के बावजूद भी वोह सौदा नहीं हो सका था. विमान खरीद कि उस रेस में ब्रिटिश कंपनी जुगआर ने बाजी मार ली थी.

जार्ज फर्नाडीज

विकिलीक्स ने सीआईए से पैसे लेने पर भी समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस को भी लपेटा है| श्री मति इंदिरा गांधी के आपात काल[इमरजेंसी] से लड़ने के लिए जॉर्ज फर्नांडिस ने फ्रांसीसी सरकार [सी आई ऐ]से भी मदद मांगीथी|.

कांग्रेस ने किया खुलासे का खंडन

विकिलीक्स द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर किए गए खुलासे को कांग्रेस पार्टी ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि विकिलीक्स के आरोपों में कोई दम नहीं है. जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि आज एक प्रतिष्ठित अखबार ने अजीब सी खबर छापी है. मैं इसे लेकर निराश हूं. उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसी रिपोर्ट में नीचे की पंक्तियों में लिखा है कि इन दावों की पुष्टि करने वाला कोई नहीं था तो यह खबर यहीं आधारहीन हो जाती है|

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े

आम आदमी पार्टी[आप]ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण में बिजली पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े| ६ अप्रैल को पूर्व घोषणा के अनुसार आप के लगभग १५ऒ कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की ७० विधान सभाओं में बिजली पानी के काटे गए ५०० कनेक्शनों को जोड़ कर महात्मा गांधी के दांडी मार्च का अनुसरण किया| गौरतलब है कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने ६ अप्रैल १९३० को अंग्रेजों के काले नमक कानून को तोड़ने के लिए दांडी मार्च निकाला था | युग प्रवर्तक इस घटना से प्रेरणा लेकर आप के नेताओं ने भी दिल्ली में बिजली +पानी कनेक्शनों को जोड़ा|
दिल्ली में बिजली +पानी के बिलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आम आदमी पार्टी के उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल ने सुन्दर नगरी में १५ तक उपवास किया और उसके पश्चात यह कनेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई|

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े


आप के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया ने २३ मार्च से चालाये जा रहे इस आन्दोलन की प्रग्रती पर संतोष व्यक्त किया है और इस आन्दोलन के प्रति दूसरे राजनीतिक दलों की भूमिका पर यह कहते हुए टिपण्णी करने से इन्कार कर दिया कि कांग्रेस और भाजपा से पहले से ही किसी सहयोग या समर्थन की उम्मीद नहीं है| भावी रणनीति पर बोलते हुए म्रदु भाषी मनीष शिशोदिया ने कहा कि २८ अप्रैल को साडे दस लाख प्रोटेस्ट लेटर्स डिलीवर किये जाने हैं इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं|दिल्ली वासिओं को बिजली +पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता अभियान जारी रहेगा|

उपवास के ४ थे दिन अरविन्द केजरीवाल का शरीर कमजोर जरूर है मगर हौंसले बुलंद है:असहयोगियों की संख्या १.८६ लाख पहुंची

उपवास के ४ थे दिन अरविन्द केजरीवाल का शरीर कमजोर जरूर है मगर हौंसले बुलंद है:असहयोगियों की संख्या १.८६ लाख पहुंची

उपवास के ४ थे दिन अरविन्द केजरीवाल का शरीर कमजोर जरूर है मगर हौंसले बुलंद है:असहयोगियों की संख्या १.८६ लाख पहुंची

आप पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल के उपवास के चौथे दिन आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार केजरीवाल की बॉडी हेल्थ में थोड़ी गिरावट जरुर आई है लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनके हौंसलों की उड़ान में कोई कमी नहीं है| उपवास के चौथे दिन मेडिकल टीम के अनुसार [१] ब्लड प्रेशर ११४ /७० ,[२]पल्स [७५]शुगर[८५] जांची गई है इसके अलावा उपवास के दौरान पांच किलो वजन भी गिरा है|
आप पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सविनय अवज्ञा [असहयोग] आन्दोलन के समर्थन में जुटने वाले बिजली के उपभोक्ताओं की संख्या एक लाख छयासी हज़ार बताई गई है|
आप पार्टी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार आज दिल्ली रेजिडेंट वेलफेयर एसोशिएशन[RWA] फेडरेशन के महा सचिव डी सी प्रजापति ने उनसे जुड़े ५१ एशोसियेशनों का समर्थन जुटाने का आश्वासन दिया है|उपवास स्थल सुन्दर नगरी में बिजली पानी के बिलों से होली भी जलाई गई|
आज पीड़ित लोगों का परिचय कराया गया है|
[१]एक कमरे के मकान में रहने वाली ६४ वर्षीय रशीदा बेगम को 1,15,868.रुपयों का बिल दिया गया है|इनका कहना है के उनका पुत्र विकलांग और बेरोजगार है |बीते साल कर्ज़ लेकर १५००० का बिल भरा था अब एक लाख पंद्रह हज़ार का बिल कहा से भरा जा सकेगा|
[२]द्वारका की एक विधवा राम किशोरी को ५३००० का बिल दिया गया है|नही दे पाने की सूरत में बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया गया है|
मनीष शिशोदिया ने कहा है के यह सरकार लोगों को डरा कर चलाई जा रही है|अब असहयोग आन्दोलन की सफलता से घबरा कर सरकार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पोलिस का उपयोग शुरू कर दिया है|पार्टी के प्रचार सामग्री को नष्ट किया जा रहा है|गोपाल राय ने कहा के इस प्रकार की दयनीय स्थिति में जानवरों की तरह जीवन व्यतीत करने के स्थान पर इज्जत से लड़ते हुए मर जाना अच्छा है|