Ad

Tag: Manish TiwARI

सांसद मनीष तिवारी चंडीगढ़ का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व के लिए वकालत करेंगे

(नयी दिल्ली) सांसद मनीष तिवारी चंडीगढ़ का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व के लिए वकालत करेंगे ,गुलाम नबी आजाद के
 नेत्रत्व मैं बना जी 23 गुट के कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के एक
निजी सदस्य विधेयक पर संसद के बजट सत्र में
विचार किए जाने की संभावना है जिसमें चंडीगढ़ को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई है। इस विधेयक में संविधान के अनुच्छेद 80 में एक खंड जोड़कर संशोधन करने का प्रस्ताव है संसद का बजट
सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल को समाप्त होगा।

ग़ुलाम नबी ,आज़ाद भगवा साफ़ा में जम्मू से पुनः लांच हुए,नई गाथा की शुरुआत

कश्मीरीपंडित
ओए झल्लेया! ये तो कमाल हो गया!ओए कांग्रेस के एडडे वडडे वडडे ग्रेट 23 एक साथ भगवा साफ़ा धारण करके जम्मू में एक मंच पर आ गए।ओए अब हसाडे जम्मू कश्मीर पर लगा आतंकवाद+पिछड़ापन+गरीबी का श्राप दूर हो जाएगा।
झल्ला
भापा जी! केसरिया साफ़ा धारण करने वाले अक्सर बढ़ी वीर गाथा की रचना करते है और जम्मूके गांधी मैदान से इस जन्नत की चुनोतिपूर्ण राजनीति में दोबारा लांच हुए गांधीवादी ग़ुलामनबी आजाद+ के साथ उन्हें लांच कराने आये कपिलसिब्बल+मनीष तिवारी+आनंदशर्मा +राजबब्बर+बीएसहुड्डा आदि ने खुल कर मुल्क के वडडे गाँधीयों पर शब्द बाण चलाये उससे तो यही लगता है कि नई गाथा की रचना की शुरुआत हो गई

इंडस्ट्री प्रफुल्लित होने से आर्थिक सुधार के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़े: मनीषतिवारी

(चंडीगढ़,पंजाब) इंडस्ट्री प्रफुल्लित होने से आर्थिक सुधार के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़े: सांसद मनीष तिवारी
श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि इंडस्ट्री के प्रफुल्लित होने से आर्थिक सुधार होने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। सांसद तिवारी उद्योग भवन, चंडीगढ़ स्थित पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के कार्यालय में विशेष तौर पर पहुंचे थे।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य में उद्योगों को प्रफुल्लित करने हेतु लगातार काम कर रही है। इससे जहां आर्थिक हालातों में सुधार हुआ है और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं। तिवारी ने कहा कि उनके द्वारा ही आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में उद्योग विकास पर जोर दिया जा रहा है। मोहाली हेतु 10 करोड़ की ग्रांट दी गई है, वहीं पर, उन्होंने पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा चेयरमैन पवन दीवान की सरपरस्ती में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की, जो विभाग औद्योगिक विकास हेतु दिन-रात काम कर रहा है।

संसद में #प्रश्नकाल समाप्त किये जाने पर विपक्ष भड़का

संसद में #प्रश्नकाल समाप्त किये जाने पर विपक्ष भड़का
#संसद में #प्रश्नकाल समाप्त किये जाने पर विपक्ष भड़का
कल तक जो विपक्ष क्वेश्चनऑवर में हंगामा करके सदन भंग कराता आया है वोही विपक्ष आज क्वेश्चन ऑवर को इस विशेष सत्र के लिए समाप्त किये जाने पर एक जुट दिखा
कांग्रेस के अधिरजंन चौधरी और मनीष तिवारी के साथ ही असीदुद्दीन ओवैसी के स्वर भी समूहगान बने
रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने सरकार की तरफ से मोर्चा सम्भालते हुए कहा कि शून्यकाल में कोई भी अतारांकित प्रश्न पूछे जा सकते है उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए बताया कि क्वेश्चनऑवर समाप्त किये के विषय मे विपक्षी दलों की सहमति ले ली गई थी

सोनिया गांधी ने गौरव गोगोई को संसद में उपनेता और रवनीत सिंह बिट्टू को सचेतक बनाया

(नयी दिल्ली)सोनिया गांधी ने गौरव गोगोई को संसद में उपनेता और रवनीत सिंह बिट्टू को सचेतक बना कर चिठ्ठी वाले नेताओं को स्पष्ट सन्देश दिया
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने हाल के दिनों में संसद से जुड़ी जिन समितियों का गठन किया और जिन नेताओं को प्रमुख जिम्मेदारियां दीं, उससे ये संकेत मिलते हैं कि पत्र विवाद से जुड़े नेताओं को तवज्जो नहीं दी गई और उन्हें एक तरह से संदेश देने का प्रयास भी किया गया।
पार्टी की तरफ से बृहस्पतिवार को लोकसभा में गौरव गोगोई को उप नेता नियुक्त किया गया तो रवनीत सिंह बिट्टू को सचेतक बनाया गया। इस तरह राज्यसभा में जयराम रमेश को मुख्य सचेतक नियुक्त करने के साथ ही दोनों सदनों में पार्टी की रणनीति तय करने के मकसद से पांच-पांच सदस्यीय समितियां भी बनाई गई हैं।
राज्यसभा की पांच सदस्यीय समिति में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और उप नेता आनंद शर्मा को स्थान मिला है, हालांकि इसमें राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल एवं रमेश को भी शामिल किया गया है
लोकसभा में दो बार के सांसद गौरव गोगोई को उप नेता की जिम्मेदारी दी गई है जिसे पूर्व केंद्रीय मंत्रियों मनीष तिवारी और शशि थरूर के लिए एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।
कुछ दिनों पहले भी सोनिया ने केंद्र सरकार की ओर से जारी प्रमुख अध्यादेशों के संदर्भ में पार्टी का रुख तय करने के लिए जिस पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था उसमें भी पत्र विवाद से संबंधित किसी नेता को जगह नहीं दी गई थी। उस समिति में राज्यसभा से पी चिदंबरम, रमेश और दिग्विजय सिंह थे तो लोकसभा से डॉक्टर अमर सिंह और गोगोई को शामिल किया गया।’’
आजाद, शर्मा, तिवारी, और थरूर उन 23 नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने कांग्रेस के संगठन में व्यापक बदलाव, सामूहिक नेतृत्व और पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर हाल ही में सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ।

Cong Questions Appointment of New Army Chief

[New Delhi]Cong, Questions Appointment of New Army Chief
Congress and the Left today questioned the appointment of the new army chief by superseding two officers, saying every appointment by the government has become controversial.
The government has appointed Vice Chief of Army Staff Lt Gen Bipin Rawat as the new army chief superseding his two senior officers.
Congress spokesperson Manish Tewari said that every institution has its own dynamics, hierarchy and seniority which is the overriding dynamic of the armed forces not only in India but everywhere in the world.
Arguing that Eastern Army Commander Lt Gen Praveen Bakshi and Southern Army Command chief Lt Gen P M Hariz are senior to Lt Gen Rawat, Tewari questioned why this supersession has taken place.
He said now the argument the government will give that Congress did supersession in the 80s and, therefore it has the right to do so is a “complete nonsense”.
He said”Every situation has its own context and, therefore nothing can be extrapolated out of context in order to justify a supersession. So, therefore the government needs to answer this legitimate question as to why these senior army commanders were superseded,”.
CPI leader D Raja also questioned the government’s move and said appointments have become controversial.
File,Symbolic,Photo

Congress Takes Dig at Modi Sympathizer Kashmiri Kher: Pak Visa Issue

[New Delhi] Congress Takes Dig at Modi Sympathizer Kashmiri Kher On Pak Visa Issue
Taking a dig at Anupam Kher over visa issue, Congress today said if the “poster boy” of “tolerant” India is so keen to go Pakistan, then Prime Minister Narendra Modi can talk to his “friend” Nawaz Sharif to facilitate the visit.
Congress spokesperson Manish Tewari tweeted This Satire .
Congress general secretary Digvijay Singh also questioned the uproar by Kher over the denial of visa, asking if it is not mandatory for an individual to file for a visa application.
The veteran actor had last year taken out a rally against a protest march over growing “intolerance” in the country.
Pakistan High Commissioner Abdul Basit had called up Kher yesterday after the actor said he was denied visa to attend the Karachi Literary Festival while 17 others were issued the travel document. Basit today tweeted, “@AnupamPkher you are always welcome Sir. You are a great artiste; we respect and admire you.”
Replying to Basit, Kher said, “Thank you Mr. @abasitpak1 for your call & offering me visa to visit Karachi. I appreciate it. Unfortunately i’ve given away those dates now.

राहुल गांधी को कवरेज नहीं देने के दंड स्वरुप चैनलों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एडवाजरी जारी की:मोदी

नरेंदर मोदी ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निशाने पर लेते हुए मंत्रालय पर लोक तंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया |यूं पी के बहराईच में आयोजित विशाल रैली में बोलते हुए भाजपा के प्रधान मंत्री के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने १५ अगस्त की रिपोर्टिंग के हवाले से चैनलों को बीते दिन एक आदेश[Advisory]जारी किया है| प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्र के नाम सम्बोधन के साथ किसी की तुलना नही की जाये| इस पर अपनी टिपण्णी देते हुए मोदी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री[मनीष तिवारी] को प्रधान मंत्री के मान का भान नहीं है वास्तव में २७ अक्टूबर को पटना में मोदी +राजनाथ सिंह की रैली थी और दिल्ली में कांग्रेस के शहजादे[राहुल गांधी]की रैली थी दोनों को एक साथ लाइव दिखाया गया इस लाइव प्रसारण में राहुल की तो केवल तस्वीर ही आ रही थी जबकि मोदी की आवाज और तस्वीर दोनों प्रभाव डाल रही थी| इसके आधार पर मोदी ने आरोप लगाया कि वास्तव में शहजादे की कवरेज नहीं करने के दंड में चैनलों को यह आदेश दिया गया है | गौरतलब है कि १५ अगस्त को लाल किले से प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भाषण दिया था उसी समय नरेंदर मोदी ने भी गुजरात से भाषण दिया दोनों भाषण एक साथ दिखाए गए जिसमे स्वाभाविक रूप से डॉ मन मोहन सिंह के भाषण की आलोचना की गई|उसके पश्चात अब राहुल गांधी भी प्रभाव नहीं छोड़ पाये |
बताते चलें कि बीते दिनों मनीष तिवारी ने नरेंदर मोदी +एल के अडवाणी पर इतिहास को लेकर हमले किये थे मन जा रहा है कि उसका जवाब मोदी ने बहराईच कि रैली में दिया है

मनीष तिवारी ने लुधियाना में आकाशवाणी के एफएम गोल्ड रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया

मनीष तिवारी ने लुधियाना को आकाशवाणी के एफएम गोल्ड रेडियो स्टेशन देकर अपने शहर लुधिआना को देश के चार मेट्रो शहरों के बराबर ला दिया |
उन्होंने लुधियाना में पासपोर्ट का क्षेत्रीय कार्यालय खुलवाने और नई दिल्ली के बीच नई शताब्दी चलवाने का आश्वासन भी दिया |
सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज लुधियाना में आकाशवाणी के एफएम गोल्ड रेडियो का उद्घाटन किया। इसके साथ ही लुधियाना चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के बाद एफएम गोल्ड रेडियो वाला देश का पांचवां शहर हो गया है।
इस मौके पर गुरु नानक देव भवन के सभागार में बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि पंजाब के बड़े और अहम औद्योगिक केंद्र लुधियाना में स्थानीय रेडियो केंद्र की मांग काफी समय से लंबित पड़ी थी जो आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल लुधियाना रेडियो केंद्र का दायरा 20 किलोमीटर ही है जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा और यहां से स्टूडियो आधारित कार्यक्रम बनाए जाएंगे और प्रसारित किए जाएंगे। एफएम गोल्‍ड लुधियाना का प्रसारण 100.01 मेगा हर्ट्ज पर सुना जा सकता है।
श्री तिवारी ने महज 4 महीने की अवधि में एफएम गोल्ड को साकार करने के लिए प्रसार भारती के अधिकारियों और अभियंताओं को बधाई दी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नया रेडियो केंद्र लुधियाना जैसे शहर में एक नई शुरूआत का संदेशवाहक बनेगा जो पंजाब का एक अहम शहर होते भी अपने एफएम रेडियो से अब तक वंचित था।
इस कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में फतेहगढ़ साहिब से सांसद सुखदेव सिंह लिबरा, प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार, और आकाशवाणी के महानिदेशक एल डी मंडोली भी शामिल रहे। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा श्री सुरिंदर डावर, श्री मोहम्मद सादिक़ (दोनों विधायक), श्री पवन दिवान डीसीसी (यू) अध्यक्ष, पूर्व राज्य मंत्री श्री मल्कियत सिंह डाखा, मलकित सिंह बिरनी, और इशर सिंह मेहरबान, पूर्व विधायक जगदेव सिंह जस्सोवाल भी मौजूद थे।
लुधियाना में भावी नागरीय सुविधाओं के बारे उन्होंने बताया कि मौजूदा पासपोर्ट सेवा केंद्र को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में बदलने के लिए उन्होंने संबंधित मंत्रालय के सामने बात रखी है ताकि आवेदकों को पासपोर्ट के लिए चंडीगढ़ या जालंधर नहीं जाना पड़े। श्री तिवारी ने लुधियाना से नई दिल्ली वाया अंबाला एक नई शताब्दी ट्रेन शुरू करने का भी वायदा किया। उन्होंने बताया कि ये मसला पहले ही रेलवे मंत्रालय के सामने रख दिया गया है ।
श्री तिवारी ने केंद्र की ओर से लुधियाना को मिल रही अन्य सेवाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 2010 में ही दिल्ली और लुधियाना के बीच हवाई सेवाएं मिल गईं थी लेकिन राज्य सरकार की ओर से कुछ जरूरी आवश्यकताएं पूरी नहीं कर पाने की वजह से हवाई सेवाएं जारी नहीं रखी जा सकीं। इस मौके पर श्री तिवारी ने यूपीए सरकार की महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के 81 करोड़ आबादी को क्रमश: 3, 2, और 1 रुपये में ही चावल, गेहूं और मोटे अनाज मिल सकेंगे।
इस मौके पर प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार ने घोषणा की कि दो महीने के भीतर ही स्थानीय एफएम गोल्ड रेडियो में तैयार स्थानीय कार्यक्रम इसी केंद्र से प्रसारित किए जाएंगे जो शुरूआती दौर में एक घंटे के होंगे और सुबह और शाम के समय प्रसारित होंगे।श्री तिवारी ने अवैध खनन+केबिल माफिया+ और गुजरात में सिखों के उत्पीडन पर चुप्पी के लिए प्रदेश सरकार की जम कर आलोचना भी की

एंड प्राण ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली : फ़िल्मी खलनायकी का सुनहरा युग इतिहास बना

सदी के खलनायक और प्राण या एंड प्राण ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ले कर फ़िल्मी अदायगी के एक सुनहरे युग को इतिहास बना दिया|
और प्राण या एंड प्राण की हालत अस्वस्थ होने के कारण उन्हें बीते सप्ताह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । और प्राण ने लगभग चार सौ फिल्मों में काम किया है। बेवकूफ+ हलाकू +खानदान+औरत+बड़ी बहन+जिस देश में गंगा बहती है+हाफ टिकट+ शहीद+उपकार+पूरब और पश्चिम’+ गुमनाम+ कश्मीर की कली+एन इवनिंग इन पेरिस+ कब क्यूं और कहाँ+राजा और राना+विक्टोरिया २०३ +साधू और शैतान + ‘डॉन’ + दस लाख+जंजीर’+ बोबी +यमला जट्ट[पंजाबी] आदि प्रमुख है | ९३ साल के एंड प्राण को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया|इससे पूर्व भी कई बार उन्हें तकलीफ हो चुकी थी बीते साल के नवम्बर में तो उनके स्वर्गवास की खबर भी आ गई थी |
उन्होंने खलनायक+कामेडियन या चरित्र रोल में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।

Pran With another Greats [dilip kumar and shammi kapoor

Pran With another Greats [dilip kumar and shammi kapoor

पद्म भूषण से सम्मानित प्राण जैसा खलनायक बॉलीवुड में दूसरा कोई नहीं हुआ। कितने सितारे आये गये लेकिन प्राण का मुकाबला कोई नहीं कर पाया है। दर्जनों फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले फिल्म उपकार से चरित्र किरदार निभाने शुरू किये और उस में भी अपना लोहा मनवाया।इसीलिए पिक्चर की कास्टिंग में एंड प्राण या और प्राण लिखा जाने लगा था जिसकी पुनरावर्ती शशि कपूर के लिए की गई थी| इसके अलावा चांदी की छोटी सी शीशी से शराब की चुस्कियां लेने का अंदाज़ भी पहुत पसंद किया गया| प्रत्येक फिल्म में इनके नए गेटअप भी चर्चा में रहे हैं| उन्होंने एक किताब भी प्रकाशित करवाई जिसका विमोचन अमिताभ बच्चन ने किया था |
अप्रैल में हीरो से विलेन और फिर चरित्र अभिनेता के रूप में हिंदी सिनेमा पर लगातार ५ दशक तक राज करने वाले एंड प्राण को दादा साहेब फाल्के एवार्ड देने स्वयम केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी उनके निवास पर गए |
इससे पूर्व 1998 में फिल्‍मों से रिटायर हो चुके एंड प्राण को 2001 में ‘पद्मभूषण’ से सम्‍मानित किया जा चुका है.
खलनायकी का रोल ऐडा करते करते फ़िल्मी पर्दे पर घृणा पात्र के प्रतीक बन गए| उन्होंने चरित्र अभिनेता के रूप में भी अपनी जबर्दस्त छाप छोड़ी. उपकार में उनके मंगल चाचा के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसी तरह जंजीर कठोर लेकिन दयालु पठान के रूप आज भी लोग उन्हें भुला नहीं पाए हैं.