Ad

Tag: ManishSishodia

केजरी के भरोसेमंद ठाकुर सिसोदिया पंजाब में “आप” की गिरावट को भी संभालेंगे

[नयी दिल्ली] केजरीवाल के भरोसेमंद “सिसोदिया” पंजाब में भी “आप” को संभालेंगे
आम आदमी पार्टी [आप] ने पंजाब में स्थानीय चुनाव में मिली करारी हार के बाद राज्य में संगठन की कमजोर कड़ियों को दुरुस्त करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रदेश का प्रभारी बनाया है।
आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने पंजाब में पार्टी की ढीली पड़ती पकड़ को देखते हुए यह फैसला किया है।
इस साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी आप को राज्य में हाल ही हुए स्थानीय निकाय चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद पार्टी ने संगठन के स्तर पर यह फैसला लिया है।पंजाब विधानसभा चुनाव तक राज्य में पार्टी के प्रभारी संजय सिंह थे
पार्टी अमृतसर ,पटिआला,जालंधर में खाता भी नहीं खोल पाई
पंजाब और फिर दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के कारण सिंह ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से यह पद खाली था। पार्टी की पंजाब इकाई के संयोजक आप सांसद भगवंत सिंह मान है।
फाइल फोटो

ठाकुर मनीष सिसौदिया जी”आप”पार्टी की तरह ही एमसीडी भी चलाओगे क्या?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे ठाकुर मनीष सिसौदिया ने आज अवैध कालोनियों की कानूनी रजिस्ट्री करने के एलान के साथ ही दिल्ली को नरक में तब्दील कराने वाली भाजपा को एमसीडी छोड़ने को भी कह दिया है| ओये भाजपा वालों से तीन एमसीडी नहीं सम्भल रही |इतनी बढ़ी पार्टी द्वारा सफाई कर्मचारियों को तीन महीने के वेतन के १६५ करोड़ रूपए नहीं दिए जा रहे |ये भाजपाई एम सी डी भी हमें दे दें हम संभल लेंगे और इन्हें फायदे में भी ला कर दिखा देंगें

झल्ला

अच्छा है
अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री करवा कर एक्सचेकर में कुछ रकम तो हासिल हो जाएगी लेकिन एक बात धर्म से बताओ कि जिस तरह “आप” पार्टी को चला रहे हो उसी प्रकार एमसीडी को भी चलाओगे क्या ?

दिल्ली की”आप”सरकार ने मेनिफेस्टो का पालन करते हुए बिजली और पानी सस्ता किया

[नई दिल्ली]दिल्ली की आम आदमी पार्टी[आप]सरकार ने मेनिफेस्टो का पालन करते हुए बिजली और पानी सस्ता किया
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज दिल्लीवासियों को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त पानी और 400 यूनिट तक आधी दरों पर बिजली देने की घोषणा कर दी |३६ लाख परिवारों को १ मार्च से इसका लाभ मिलेगा |
जिन परिवारों में बिजली की खपत 401 यूनिट भी होगी, तो उन्हें पूरा बिल भरना होगा।बिजली के 36 लाख उपभोक्ता परिवारों को लाभ होगा। वहीं, मुफ्त पानी से 18 लाख परिवारों को फायदा होगा।

दिल्ली के डेसिग्नॅट सीएम केजरीवाल ने पहली ही औपचारिक मुलाकात में पीएम पर दबाब बनाया

The Delhi Chief Minister-designate, Shri Arvind Kejriwal calls on the PM Shri Narendra Modi, in New Delhi on February 12, 2015.

The Delhi Chief Minister-designate, Shri Arvind Kejriwal calls on the PM Shri Narendra Modi, in New Delhi on February 12, 2015.

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल ने अपने कॉंफिडेंट मनीष सिशोदिया के साथ ही प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक भेंट की और १४ फरवरी को राम लीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भी दिया|
इस संक्षिप्त औपचारिकता में दिल्ली के डेसिग्नॅट सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग भी उठाई|प्रधानमंत्री ने गर्म जोशी के साथ फूलों का गुलदस्ता[बुके] देकर आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता का स्वागत किया और जीत पर बधाई दी दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे पर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में आने में असमर्थता व्यक्त की |
बताया गया है कि १४ फरवरी को पीएम का महाराष्ट्र के बारामती में कार्यक्रम निर्धारित है|मुलाकात के पश्चात बाहर आकर मनीष सिशोदिया ने प्रेस को यह जानकारी दी जबकि अभी तक अरविन्द केजरीवाल स्वयं मीडिया से मुखातिब होते रहे हैं |
इस संक्षिप्त मुलाकात के पीछे भी सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है |इस मुलाकात के पीछे अनेकों मायने निकाले जा सकते हैं
[१]बीते दिन गृह मंत्री से बिना मफलर के मिलने वाले केजरीवाल ने आज मफलर पहन कर पीएम से वातानुकूलित कक्ष में मुलाकात की |
शायद वोह संदेश देना चाह रहे हैं कि पीएम के विरोध में मफलर अभी भी कायम है
[२] अरविन्द केजरीवाल ने पहली ही औपचारिक मुलाकातों में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैय्या नायडू+गृह मंत्री राजनाथ सिंह और आज प्रधानमंत्री से मुलाकात करके दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा+जमीन से जुड़े मसले+उठा कर दिल्ली के विकास की बाल केंद्र के पाले में ही डाल दी है
[३]ताकि भविष्य में जनता के उम्मीद पर खरा न उतर पाने पर केंद्र पर हमला किया जा सके
[४]केजरीवाल के साथ केवल उनके विश्वास पात्र मनीष सिशोदिया ही थे |पार्टी में केवल एक व्यक्ति को ही महत्व दिए जाने से पार्टी में शामिल अनेकों महत्वकांक्षी नेताओं के मन में खलिश आ सकती है |क्योंकि पार्टी के को फाउंडर शांति भूषण कि नाराजगी का उदारहण सामने है
गौरतलब है कि वाई फाई से लेकर १५ लाख सी सी टी वी कैमरे निशुल्क+पानी +सस्ती बिजली और शिक्षणसंस्थाओं आदि के लिए पैसा जरूरी होगा उसके लिए केंद्र का सहयोग लाजमी होगा |जिसके लिए अभी से केंद्र पर दबाब बनाने की पहल शुरू हो गई हैं | सम्भवत इसी संदेश के मध्यनजर पीएम ने भी मात्र १०-१५ मिनट्स में ही इस मुलाकात को निबटा दिया क्योंकि बिहार के जाने वाले मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी को इससे कहीं अधिक गुना समय दिया गया था
फोटो कैप्शन
The Delhi Chief Minister-designate, Shri Arvind Kejriwal calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on February 12, 2015.

“आप” पार्टी चुनावों में जीती तो सत्ता नहीं तो भारी भरकम चुनावी चंदा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आप” पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ में भाजपा की इकाई ऐ बी वी पी ने चारों सीटें झटक ली | इसके बावजूद ये भाजपा वाले दिल्ली असेंबली के चुनाव करवाने में क्यूँ डर रहे हैं |ओये हसाडे सोणे ठाकुर मनीष सिशोदिया साहब ने भी फरमा दिया है कि आम आदमी पार्टी चुनावों के लिए तैयार है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी अब नहीं रही जनता आपके कारनामो से अनजान जी |”आप” पार्टी चुनावों में जीती तो सत्ता नहीं तो भारी भरकम चुनावी चंदा |
आप जी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल जी तो शुरू से ही बार बार चुनावों के पक्षधर रहे हैं झल्लेविचारानुसार अगर चुनावों में जीत गए तो तख्त मिलेगा और अगर हार गए तो चुनावों के नाम पर चन्दा वसूली होगी अर्थार्त आप जी के तो दोनों हाथों में मीठे +रसदार+ लड्डू हैंगे जी |

“AAP” Criticizes Policy for Conversion of Plots In Resettlement Colonies In Delhi

“AAP” Criticizes Delhi administration Policy for Conversion of Plots
Aam Admi Party [AAP] Criticized Rates for Conversion of Plots in Resettlement Colonies
.Convener Arvind Kejriwal has Written a Letter To L G pointing out that rates for conversion of plots in resettlement colonies should be within the reach of residents living there.This Letter Is Delivered By Former education and PWD minister, Manish Sisodia
Shri Kejriwal has demanded that these charges should be fixed at Rs 10,000 for the original allottees and at Rs 50,000 for any subsequent transaction.
The AAP has decided to include this demand in its election manifesto for the coming assembly elections