Ad

Tag: ManishSisodia

केजरीवाल पर वेट टैक्स में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर स्वामी ने मुकदद्मे की मांगी इजाजत

[नयी दिल्ली]केजरीवाल पर वेट टैक्स में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर स्वामी ने मुकदद्मे की मांगी इजाजत
स्वामी ने आज एल जी नजीब जंग से केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी|
भाजपा नेता सुब्रमणियन स्वामी ने उपराज्यपाल नजीब जंग से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी। शिकायतकर्ता के अनुसार केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान एक निजी कंपनी से चंदा हासिल करने में आम आदमी पार्टी की सहायता की और इसके बदले में उसे गैरकानूनी फायदे पहुंचाए।
पत्र में स्वामी ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी है। उन्होंने दावा किया है कि सिसोदिया ने पहली आप सरकार के वित्त मंत्री के तौर पर वैट की उल्लंघनकर्ता निजी फर्म मैसर्स एस के एन एसोसिएट्स लिमिटेड को लाभ पहुंचाया।
स्वामी के इन आरोपों के बारे में दिल्ली सरकार की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
आरोप है कि कंपनी का नाम मूल्य वर्धित कर के उल्लंघनकर्ताओं की सूची में था, जो 28 दिसंबर 2013 को केजरीवाल के सत्ता संभालने से 10 दिन पहले जारी की गई थी।
स्वामी का आरोप है कि केजरीवाल और सिसोदिया ने सरकारी खजाने के लिए इस कंपनी से वसूली करने की बजाय इससे आम आदमी पार्टी के लिए चंदा मांगना शुरू कर दिया।
, स्वामी ने आरोप लगाया कि फर्म को बिजली के उपकरण, एयरकंडिशनर और एलपीजी तथा सीएनजी सामग्री की आपूर्ति सहित विभिन्न अनुबंध दिए गए।

प्रशांत भूषण ने मनीष सिसोदिया को शिक्षकों की भर्ती में हुई धांधली के लिए अशांत किया,भेजा कानूनी नोटिस

[नयी दिल्ली] प्रशांत भूषण ने मनीष सिसोदिया को अशांत किया ,भेजा कानूनी नोटिस
प्रशांत भूषण ने मनीष सिसोदिया को शिक्षकों की भर्ती में हुई धांधली के लिए अशांत किया,भेजा कानूनी नोटिस
उच्चतम न्यायालय के वकील और आम आदमी पार्टी के निष्काषित वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजा हैं।
उन्होंने श्री सिसोदिया को यह नोटिस कथित तौर पर अनुबंध शिक्षकों को ‘‘पीछे के दरवाजे से’’ नियमित करने के लिए भेजा।
वर्ष की शुरुआत में “आप” से निष्कासित किये गये प्रशांत भूषण ने कहा कि मौजूदा अतिथि शिक्षकों को नियमित करने को लेकर 10 जून का विशेष परिपत्र उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था का उल्लंघन है। ‘‘इस कानूनी नोटिस में यह मांग की गयी है कि शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए डीएसएसएसबी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को उचित अवसर मिले। उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार इसके लिए अनुबंध..आकस्मिक शिक्षकों के रूप में उनके पहले के कार्य पर ध्यान नहीं दिया जाये।’’ भूषण ने कहा ‘‘अन्य लोगों को मौका दिये बगैर अतिथि.अनुबंध शिक्षकों को नियमित करना पिछले दरवाजे से प्रवेश की तरह है और उच्चतम न्यायालय ने इसे गैर कानूनी कहा है।’’ नोटिस में कहा गया है कि ‘‘अवसर की समानता’’ सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार की कसौटी है।

AAP Presents1st Budget Focusing Manifested Subsidy+Swaraj+Schools+Health+WiFi

[New Delhi] AAP govt presents 1st Budget Focusing Manifested Subsidy+Swaraj+Schools+Health+WiFi
The Aam Aadmi Party government today presented a Rs 41,129 crore budget with a major focus on education, health and transport sectors besides allocating funds to provide free wifi facility in colleges and villages.
Presenting the budget, Deputy Chief Minister Manish Sisodia said his government will put major focus on reforming tax collection system and asserted that it will develop Delhi as a world-class skill centre and medical hub.
Calling it the country’s first “Swaraj” Budget, he said government has decided brought down the Value Added Tax rates for certain items.
Reaching out to the youth, he announced free wi-fi facility in all colleges as the AAP government’s first budget saw a 106 per cent rise in allocation to education sector.
He said the Budget document was a milestone towards achieving the ideal of “Swaraj” and a development model that was driven from the bottom instead of a top-driven one as it was prepared by the public at the ‘Mohalla Sabhas’.
In the budget, Rs 19,000 crore has been set aside for plan outlay while the non-plan outlay stands at Rs 22,129 crore.
Sisodia, who holds the finance portfolio, said.
The government is working towards making Delhi the first corruption free city in the country,
The government allocated Rs 9,836 crore for the education sector out of which Rs 4570 crore was given under the plan outlay, an increase of around 106 per cent over the last budget.”This (increase) is probably a first in the country which indicates our commitment to the cause of education. For us it is not expenditure but investment,”
He said the government was in the process of installing CCTV cameras in all classrooms of government schools across Delhi to bring in “transparency and accountability”.
Stressing on skill development, he said Rs 310 crore has been alloted for skill development and proposed the establishment of a skill university

उपमुख्यमंत्री”मनीष”की कार का चालान हुआ ठीकरा पीएम”मोदी”के सर ही टूटेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नै राजनीती शुरू करने का दावा करने वाले आम आमदी पार्टी के नेताओं की असलियत सामने आने लग गई है |ओये दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ठाकुर मनीष सिसोदिया भी अपनी कार बेहद खतरनाक ओवर स्पीड में ही चलाते हैं |१२ जून को नार्थ दिल्ली के खजुरी ख़ास में ट्रैफिक पोलिस को उप मुख्यमंत्री की कार का ओवर सीपडिंग के आरोप में ४०० रुपयों का चालान भी काटना पड़ गया है |ओये ऐसे ही चलाएंगे ये लोग दिल्ली को ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सूजन आपलोग खुश तो बहुत होंगे क्योंकि आज आपके राहुल गांधी के बर्थडे पर ये मुंह माँगा गिफ्ट मुफ्त में जो मिल गया |अरे भापा जी अब कल से ये आप वाले पीएम मोदी को इसके लिए जिम्मेदार ठहरानाशुरू कर देंगे और आप लोग मन ही मन मुस्कुराते रहेंगे क्योंकि उपमुख्यमंत्री”मनीष”की कार का चालान हुआ ठीकरा पीएम”मोदी”के सर ही टूटेगा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया भी अपनी”कबीर”धांधली के लिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देंगें ?

[नई दिल्ली]दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अपनी”कबीर”धांधली के लिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देंगें ?कबीर पर ऍफ़ सी आर ऐ के उललंघन का आरोप है |विदेशी योगदान नियमन अधिनियम “एफसीआरए”के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनकी गतिविधियों की जांच के बाद इनके पंजीकरण को रद्द करने का फैसला किया है ।कानून मंत्री की गैर कानूनी डिग्रियों को लेकर “आप” पार्टी के नैतिकता के दावों की धज्जियां पिटवाने के पश्चात
नैतिकता की ही दुहाई देते हुए पोलिस हिरासत से दिल्ली के कानून मंत्री जीतेन्द्र सिंह तोमर ने रात दस बजे अपने पद से इस्तीफा तो भेज दिया लेकिन क्या उपमुख्यमंत्री सिसोदिया भी अपने कबीर की धांधली के लिए किसी नैतिकता का परिचय देंगे |यह यक्ष प्रश्न आज दिल्ली की सियासत में गूँज रहा है |
केंद्र सरकार ने ४४७० संदिग्ध गैर सरकारी संगठन प्रतिबंधित किये हैं इनमे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की संस्था “कबीर” भी है
गैर सरकारी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने 4470 संस्थानों के लाइसेंसों को रद्द कर दिया है |
अब ये विदेशी धन प्राप्त नहीं कर सकेंगे । ऐसे संस्थानों में शीर्ष विश्वविद्यालय+सुप्रीम कोर्ट बार ऐसोसिएशन+ एस्कोर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट जैसे संस्थान भी शामिल हैं ।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की संस्था “कबीर” भी एक है|
विदेशी योगदान नियमन अधिनियम “एफसीआरए”के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनकी गतिविधियों की जांच के बाद इनके पंजीकरण को रद्द करने का फैसला किया । इन संस्थानों ने कथित रूप से अपना वाषिर्क रिटर्न नहीं भरा था तथा इनकी गतिविधियों में कुछ अन्य अनियमितताएं भी थीं ।
गृह मंत्रालय के विदेशी प्रभाग ने इन सभी संगठनों के एफसीआरए लाइसेंस रद्द करने से पूर्व इन्हें अपना जवाब देने के लिए पर्याप्त समय दिया था।
जिन प्रमुख संगठनों के एफसीआरए लाइसेंसों को रद्द किया गया है उनमें पंजाब विश्वविद्यालय+चंडीगढ़+गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी+गार्गी कालेज +दिल्ली, लेडी इर्विन कालेज दिल्ली+विक्रम साराभाई फाउंडेशन और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया द्वारा स्थापित कबीर संगठन शामिल हैं ।कबीर संस्था की २००५ में शुरू की गई मनीष सिसोदिया की “कबीर” के वेबसाइट पर अपलोड किये गए विवरण के अनुसार ५४९३१ अमेरिकन डॉलर्स के फंड एकत्रित करके खर्च बुक करने के लिए ऍफ़ सी आर ऐ की क्लीयरेंस नहीं ली गई है
कुछ रोचक फैक्ट्स निम्न हैं
एड्रेस ============E-109, पांडव नगर
डिस्ट्रिक्ट =============दिल्ली
स्टेट ==============दिल्ली
फ़ोन ===========011-22485139
वर्क
केटेगरी===========ट्रांसपेरेंसी इन गवर्नेंस
एनुअल बजट =======================Rs. ब्लेंक
ऍफ़ सी आर ऐ [FCRA ]क्लीयरेंस ?=======================नो [नहीं]
अमाउंट फंडेड अमेरिकन डॉलर्स में
[१]स्टडी ऑफ़ लोकल सेल्फ -गवर्नेंस इन इंडिया ================$ 25333
[२]कबीर नेशनवाइड आर टी आई [RTI ]कैंपेन ===================$ 14222
[३] ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक ओफ़्फ़िसेस ..=======================$ 2666
[४]2009 प्रमोटिंग लोकल सेल्फ गवर्नेंस एंड ..===================$ 1600
[५]आर टी आई एफ्फोर्ट्स इन ज &क =========================$ 3111
[६]आर टी आई एफ्फोर्ट्स इन ज &क – २०११ ====================$ 3111
[७]प्रमोटिंग लोकल सेल्फ गवर्नेंस ===========================$ 4888
टोटल ================================================================================== == $ ५४९३१
फाइल फोटो

कनॉट प्लेस में जागने वाला उपमुख्यमंत्री विधान सभा में भी कैसे जागते रह सकता है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को विधान सभा का २ दिवसीय अापात सत्र तो बुला लिया लेकिन उसके खुद के समीप बिराजे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया+सहित अनेकों विधायक सोते ही रहे|ओये ऐसे चलेगी इनकी सरकार ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था भाजपा के नाम मात्र के विधायकों को सदन से बाहर निकालना+उपराज्यपाल और केंद्र सरकार को धमकाना जब ये सारे काम हो गए तो फिर आराम का मामला बनता ही है +सोना बनता ही था अब आप ये कहने लगे कि कनॉट प्लेस में भी जागो और फिर विधान सभा में भी जागते ही रहो भापा जी ये अच्छी बात नहीं है

“AAP”Releases 100 Dayer Report Card With Usual Request For Donations

[New Delhi]”AAP”Releases 100 Dayer Report Card With Usual Request For Donations
Aam Aadmi Party[AAP]’s Delhi Govt Has Completed 100 Days So Report Card Is Released With The Usual Request For Generous Donations .
Report Card Is As Under
[1]Delhi government will not allow foreign direct investment (FDI) in the retail sector in Delhi.
[2]The Anti-Corruption Branch (ACB) of Delhi government on Wednesday questioned three senior executives of Reliance Industries Limited (RIL).
[3]Delhi chief minister, Arvind Kejriwal, on Thursday directed the transport and environment departments to make stringent plans to check alleged manipulation in issuance of Pollution Under Control certificates.
[4]The Delhi Government’s PWD has launched a centralised complaint centre for registration of complaints against potholes and rough patches on the roads
[5]Chief Minister on Sunday announced that the state government will appoint a fare-fixation committee and autorickshaw fares will be revised on April 1 every year.
[6]The Delhi Jal Board is setting up five decentralised Waste Water Treatment Plants (WWTP)
[7]Delhi government has approached the National Green Tribunal (NGT) seeking a direction to DDA to provide land for parking 10,000 buses in the capital.
[8]Delhi government opens school grounds and stadiums to promote sports.
[9]Delhi government cuts sewer, water development charges by 80% for new connections in unauthorized colonies.
[10]Deputy Chief Minister Manish Sisodia had put an end to the “transfer-posting industry” that was being run during the previous governments.

Unmoved By Opposition Dy CM Sisodia Raided A Kanya Vidyalaya

[New Delhi] Unmoved By Opposition Dy CM Sisodia Raided A Kanya Vidyalaya
Deputy Chief Minister of Delhi Manish Sisodia today warned government schools to improve the quality of mid-day meal after he found it to be “very poor”AAP Govt In Delhi Is Presently Under Attacks From Dissidents And Political Opponents .
Sisodia, who also holds the Education portfolio, during an inspection at Rajkiya Sarvodaya Kanya Vidyalaya, found that poor quality mid-day meal was being served to the children and directed the principal to ensure healthy meal is given to the students,