Ad

Tag: ManishTiwari

सूचना एवं प्रसारण मंत्री और लुधियाना से सांसद मनीष तिवारी ने आकाशवाणी लुधियाना के एमएफ गोल्ड स्टुडियो का उद्घाटन किया

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और लुधियाना से सांसद मनीष तिवारी ने आकाशवाणी लुधियाना के एमएफ गोल्ड स्टुडियो का उद्घाटन किया |
मनीष तिवारी ने आज लुधियाना में बीएसएनएल भवन में आकाशवाणी के एफएम गोल्डस स्टुडियो और विभिन्नल स्थानीय कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर फतेहगढ़ साहिब से सांसद सुखदेव सिंह लिबरा भी मौजूद थे।
बताया गया कि लुधियाना का यह एमएफ गोल्ड स्टुडियो जिले की जरूरतों के मुताबिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने में मददगार होगा। स्थानीय मुद्दों पर ध्या न केन्द्रित करते हुए इस चैनल से हर रोज प्रात: 9.00 बजे से 10.00 बजे तक और शाम को 6.00 बजे से 07.00 बजे तक कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।
इस अवसर पर आकाशवाणी के महानिदेशक श्री आर वेंकटेश्व्र, मुख्य इंजीनियर श्री आर के बुद्धिराजा और अपर महानिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी् छाबड़ा भी मौजूद थीं।
Photo caption
Tewari unveiled the plaque to inaugurate the FM Gold studio of AIR, at Ludhiana of Punjab on November 10, 2013.
The Member Parliament from Fatehgarh Sahib, Shri Sukhdev Singh Libra and Local MLA, Shri Surinder Dawar are also seen

मनीष तिवारी ने भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए नए शताब्‍दी पुरस्‍कार की घोषणा की

भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए नए शताब्‍दी पुरस्‍कार की घोषणा की गई है
सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने भारतीय सिनेमा के शताब्‍दी वर्ष समारोह के सिलसिले में उठाए गए कदमों की श्रृंखला में आज नया शताब्‍दी पुरस्‍कार गठित करने की घोषणा की।

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari releasing a poster on 44th International Film Festival of India, at a press conference, in New Delhi on November 07, 2013. The Secretary, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Bimal Julka, the Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur and other dignitaries are also seen.

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari releasing a poster on 44th International Film Festival of India, at a press conference, in New Delhi on November 07, 2013.
The Secretary, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Bimal Julka, the Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur and other dignitaries are also seen.


यह पुरस्‍कार प्रत्‍येक वर्ष भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए चयनित व्‍यक्ति को दिया जायेगा। यह पुरस्‍कार शताब्‍दी समारोह मनाने के सिलसिले में सरकार द्वारा गठित दूसरा पुरस्‍कार है।
श्री तिवारी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने फिल्‍म उद्योग के विकास को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्‍होंने बताया कि सिनेमाटोग्राफी कानून के प्रावधानों की समीक्षा के लिए मुदगल समिति बनाई गई है। समिति की सिफारिशों पर विचार किया जा रहा है और मंत्रालय की वेबसाइट पर समिति की रिपोर्ट डाले जाने के साथ ही लोगों की राय मांगी गई है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने कहा कि 44वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव कई अर्थों में अलग होगा। पहली बार समारोह में दो अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मी शख्‍सियतें-सुश्री सूशन सरिन्‍डन तथा ईरानी फिल्‍म निर्माता माजिद माजिदी एक मंच पर होंगे। समारोह में दो नोबेल पुरस्‍कार विजेताओं नेल्‍सन मंडेला तथा लेक वालेसा पर फिल्‍में दिखाई जाएंगी। उन्‍होंने बताया कि चेकोस्‍लवाकिया के जाने-माने फिल्‍म निर्देशक जीरी मेंजेल को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा। श्री तिवारी ने बताया कि पहली बार भारत के स्‍वाधीनता संग्राम के नायक बाशा खान पर भी फिल्‍म दिखाई जाएगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बताया कि भारतीय सिनेमा के शताब्‍दी समारोह के सिलसिले में भारतीय बच्‍चों पर बनी बेहतरीन फिल्‍में दिखाई जाएंगी। इनमें 15 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता तथा भारतीय बच्‍चों पर बनी शास्‍त्रीय फिल्‍में होंगी।

भारत निर्माण अभियान की जानकारी १३ भाषाओं में देने के लिए वेब पोर्टल और आकाशवाणी निःशुल्‍क एसएमएस सेवा शुरू

भारत निर्माण अभियान की जानकारी १३ भाषाओं में देने के लिए वेब पोर्टल और आकाशवाणी निःशुल्‍क एसएमएस सेवा शुरू|सूचना एवं प्रसारण युवा मंत्री मनीष तिवारी ने आज भारत निर्माण अभियान की ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की।

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari


इस ऑनलाइन पोर्टल द्वारा भारत निर्माण अभियान की विभिन्‍न परियोजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध होगी। यह डिजिटल प्‍लेटफॉर्म अंग्रेजी, हिन्‍दी और 11 क्षेत्रीय भाषाओं में प्रदान की जाएगी। इस सुविधा के शुरू हो जाने से उपयोगकर्ता को सभी जानकारियां एक ही स्‍थान पर उपलब्‍ध होंगी। इसके जरिये फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब को भी जोड़ गया है।
इसके अलावा मोबाइल फोनों और टैब्‍लेट के लिये भी पोर्टल से संबंधित एप्‍लीकेशन्‍स दिये गए हैं।
समग्र मल्‍टी मीडिया अभियान 2013 के दूसरे चरण की शुरुआत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 14 अगस्‍त, 2013 को की थी। इस मल्‍टी मीडिया अभियान को आठ जन सूचना अभियानों के जरिये मजबूत मीडिया तंत्र का समर्थन प्राप्‍त है। ग्रामीण इलाकों में यह काम पत्र सूचना कार्यालय कर रहा है, जिसे डीएवीपी, डीएफपी और गीत एवं नाटक डीविजन का समर्थन प्राप्‍त है। अब तक चार जन सूचना अभियानों को ‘जमुनिया’ ध्‍वनि एवं प्रकाश शो का समर्थन प्राप्‍त है।
श्री तिवारी ने आज ही आकाशवाणी का ‘आकाशवाणी समाचार निःशुल्‍क एसएमएस सेवा’ की भी शुरुआत की। उपभोक्‍ताओं को मोबाइल टेलीफोन पर आकाशवाणी समाचार निशुल्‍क एसएमएस द्वारा प्रदान की जाएगी।मंत्रालय ने दावा किया है कि अब तक दो लाख लोग इस सेवा से जुड़ चुके हैं।
फोटो कैप्शन
[१]The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari addressing at the launch of the Bharat Nirman Online Portal and AIR Free News SMS Service, in New Delhi on September 09, 2013.
The Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka and other dignitaries are also seen.