Ad

Tag: ManoharLalaKhattar

अनिलविज ने बाबा रामदेव+गौहत्या पर घिरी अपनी सरकार को उभारने के लिए गौमांस के समर्थकों को घेरा

[चंडीगढ़]बाबा रामदेव और गौहत्या के मुद्दों पर घिरी सरकार को उभारने के लिए अनिल विज ने गौमांस के समर्थकों को घेरा |
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गौहत्या के समर्थकों पर हमला बोलते हुए आज कहा कि
“आज के लिए गौहत्या पर सख्त क़ानून लाने के विरोध में कुछ लोग गौमास खाने वालों की भावना की कदर करने की दलील दे रहे हैं | यदि कल को कोई कौम मानव का मास खाने की आदत डाल ले तो क्या हमें उनकी भावना की भी कदर करनी होगी ?”सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट करके श्री विज ने एक तरह से गौमांस भक्षकों और उनके समर्थकों को समाज द्रोही कि संज्ञा देकर उनसे सख्ती से निबटने का सन्देश दे दिया है|
गौरतलब है कि गऊ हत्या पर प्रतिबंध लगाने लिए हरियाणा में भाजपा की सरकार तैयारी कर रही है। विधानसभा में चल रहे मौजूदा बजट सत्र में मनोहर लाल खट्टर की सरकार ऐसा कानून लाने कि घोषण भी कर चुकी है गोहत्‍या करने वाले को धारा ३०२ के अंतर्गत मौत की सजा देने का प्रावधान भी किया जा सकता है
डब्बा बंद गोमांस भी बेचने और रखने दोनों पर पाबंदी की जा सकती है । गायों की रक्षा और देखभाल के लिए प्रस्तावित ‘गोवंश संरक्षण और गऊ संवर्द्धन के लिए महाराष्‍ट्र सरकार भी कानून ला चुकी है।
गाय की तस्करी को लेकर पहले भी काफी सख्ती दिखाई जा चुकी है। इसकी आड़ में निर्दोष लोगों को फंसाने के आरोप भी लगते रहे हैं। ऐसे में नए कानून को लेकर विरोध होना तय माना जा रहा है।विधान सभा में इस बिल को रोकने के लिए आये दिन कोई न कोई हंगाम किया जा रहा है |बीते दिन योग गुरु बाबा राम देव
को हरियाणा में ब्रांड एम्बेसडर बनाये जानेपर हंगामा किया गया |मालूम हो कि बाबा राम देव भी गौ रक्षा और आयुर्वेद के सवयंभू ब्रांड एम्बेसडर हैं | उल्‍लेखनीय है कि विभिन्न एनजीओ द्वारा चलाई जा रही गोशालाओं में लगभग 3000 गायें हैं।इसके अलावा करीब डेढ़ लाख गायें खेतों या गलियों में आवारा घूमती हैं।केंद्र और पश्चिमी बंगाल में कांग्रेस की समर्थक रही टीएमसी के वरिष्ठ नेता और बुद्धिजीवी डेरेक ओ ब्रायन राज्य सभा में महाराष्ट्र में गौहत्या पर लगे प्रतिबन्ध का विरोध जता चुके हैं |इसके लिए उन्होंने गौमांस को गरीबों का भोजन बताया है इससे पूर्व भी नार्थ ईस्ट के कांग्रेस समर्थक सांसद गौमांस की पैरवी करते रहे हैं |महाराष्ट्र में भी विपक्ष राज्य सरकार के कानून की मुखालफत कर रहे हैं |

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी दिल्ली में हार के लिए नेताओं के “आयात” नीति की आलोचना की

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली में हार के लिए नेताओं के आयात नीति की आलोचना की |
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डॉ किरण बेदी की हार का सहारा लेकर आखिर कार अपने मन का बोझ भी कम कर ही लिया |
उन्होंने दिल्ली में भाजपा की करारी हार के लिए पैराशूट से नेताओं को उतारे जाने के निर्णय की आलोचना की है|
हरियाणा में भाजपा के नेताओं के अंसंतोष स्वर भी फूटने लग गए हैं
गौरतलब है कि हरियाणा में भी वरिष्ठ एम एल ऐ को सुपरसीडकरके पहली बार एमएलऐ बने श्री मनोहर लाल खट्टर को मुख्य मंत्री बनाया गया है|
|हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री बनाये गए अनिल विज ने दिल्ली की हार पर टिपण्णी करते हुए कहा है कि “नेता आयात करने की अपेक्षा यदि भाजपा दिल्ली में नेतृत्व निर्माण करने पर बल देती तो दिल्ली में यह हालात नही होते “|गौरतलब है कि दिल्ली में डॉ किरण बेदी सहित आम आदमी पार्टी के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी+एम एस धीर आदि को भी भाजपा ने चुनाव में उतारा जिसका कार्यकर्ताओं से व्यापक समर्थन नहीं मिला |
अम्बाला के श्री विज चौथी बार एमएलऐ बने हैं|प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार में उन्हें केवल स्वास्थ्य+शिक्षा मंत्रालय से ही संतोष कारण पढ़ा उस समय उन्होंने टिपण्णी की थी कि जहां भी लगा दो वहीं काम करके दिखाऊंगा और उन्होंने अस्पतालों में छापेमारी करके मात्र दो महीनों में ही अपनी छवि चमकाई | इसके बावजूद इनके कामों में रुकावटें डाली जा रही है जिसकी इन्होने शिकायत भी की है |बीते दिनों उन्होंने कार्यक्रमों में शिरकत करने से भी तौबा कर ली |
आज श्री विज ने ट्वीट करके अपनीउपेक्षा के प्रति भड़ास निकाली है और इसके लिए दिल्ली में मिली करारी हार को माध्यम बनाया है |७० सदस्यीय दिल्ली विधान सभा में आम आदमी पार्टी के ६७ विधायक पहुंचे हैं जबकि भाजपा को केवल तीन विधायक ही मिले हैं आप की झाड़ू से उडी धूल में भाजपा के २९ और कांगेस के ८ विधायक भी उड़ गए हैं |

पीएम ने देश की बेटियों की सलामती के लिए पानीपत से किया चौथे युद्ध का यलगार

[पानीपत]पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की बेटियों की सलामती के लिए हरियाणा के पानीपत के चौथे युद्ध का यलगार किया |
हरियाणा के पानीपत में देश व्यापी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की संवेदनाओं को झकझोरते हुए अनेक भावनात्मक शब्दों का प्रयोग किया |उन्होंने कहा कि यदि यहां के लोग बेटी को पैदा करना ही बंद कर देंगे तो फिर बहू कहां से लाएंगे।
पीएम ने कहा कि हमें बेटियों की हत्या करने का हक किसी ने नहीं दिया है। गौरतलब है कि हरियाणा में पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं की संख्या काफी कम है।
प्रधानमंत्री ने ३७ मिनट के अपने भाषण में कहा कि यदि आप चाहते हैं कि आपकी बहू पढ़ी-लिखी हो समझदार हो तो अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलवाना भी जरूरी है |लोगों की उस सोच पर भी कड़ा प्रहार करते हुए पीएम ने एक कुशल समाज सुधारक की भांति समझाया के अगर बेटे इतने ही महत्वपूर्ण और सेवक होते तो आज वृद्धाश्रम की संख्या नहीं बढ़ती |पी एम ने कुशल प्रशासक की भांति भ्रूण हत्या में लिप्त डॉक्टर्स को भी लताड़ा
इस मौके पर उहोंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि जिस बेटी को शास्त्राों में बहुत ऊंचा बताया गया है उसकी ही हम गृभ में ही हत्या कर देते हैं। प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगों पर जो इस घिनौने कृत्य को अंजाम देते हैं | बेटी को खुली हवा में सांस लेने से पहले ही खत्म कर देते हैं। मोदी ने कहा कि जो लोग यह समझते हैं कि बेटे उनके बुढ़ापे का सहारा बनेंगे, वह जितना जल्दी हो इस गलतफहमी से निकल जाएं। उन्होंने कहा कि बेटी जहां जाएगी वहां आपका नाम ही रोशन करेगी।उन्होंने इस मौके पर भाजपा सांसद मेनका गांधी और माधुरी दीक्षित नेने की भी सराहना की |
मेनका संजय गांधी ने इस प्रोग्राम को शुरू करने के लिए हरियाणा को चुना और उन्होंने अपने संक्षिप्त सम्बोधन मेंलिंगानुपात में भारी अंतर पर चिंता व्यक्त की और बताया के प्रतिदिन दोहजार भ्रूण हत्याएं हो रही हैं
माधुरी दीक्षित अपनी माता की बीमारी के बावजूद समारोह में बेटी बचाने आई |ख़राब मौसम के बावजूद पीएम हेलीकाप्टर के बजाये सड़क मार्ग से समारोह में ढाई बजे पहुँच कर अपनी प्रतिबद्धतता दर्शाई |
मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुष्पगुच्छ देकर पीएम का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की
पीएम ने अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन भी किया