Ad

Tag: ManoharLalKhattar

इनेलो के मुस्लिम विधायक भी भाजपा में शामिल:हरियाणा

[चंडीगढ़,हरियाणा]इनेलो के मुस्लिम विधायक भी भाजपा में शामिल
हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को एक और झटका देते हुए पार्टी के दो विधायक मंगलवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए।
जुलाना निर्वाचन क्षेत्र के परमिंदर धुल
और
नूह निर्वाचन क्षेत्र के जाकिर हुसैन,
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।
भाजपा में इन दो विधायकों के शामिल हो जाने के साथ ही इनेलो जो कुछ महीनों पहले 19 सदस्यों के साथ हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी थी, अब घट कर महज सात विधायकों की पार्टी रह गई।
पार्टी के 19 सदस्यों में से इसके दो विधायकों की पिछले 10 महीने के दौरान मौत हो गई थी।
शेष 17 विधायकों में से चार जजपा में, पांच भाजपा में और एक कांग्रेस में शामिल हो गया था।

हरियाणा में मनोहारी बिजली सुधार के जवाब में कंपनियों पर केजरीवाल के अंगार


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां! हसाड़े सोने अरविन्द केजरीवाल साहिब ने आज बिजली वालों के कान उमेठ दिए |औए अब अगर एक घंटा भी लाईट गई तो प्रति घंटे के हिसाब से उपभोक्ताओं को हर्जाना मिलेगा |औए हमने ठीक कर देना है इनको

झल्ला

मेरे चतुर साहिब जी! पड़ौसी मनोहर लाल खट्टर ने सुबह प्रेस कॉनफेरेन्स करके बिजली उत्पादन में वृद्धि और कीमते ५% सस्ती करने के साथ ही बीपीएल उपभोक्ताओं के बिजली माफ़ करने के मनोहारी कदमों की जानकारी दी है ऐसे में आपके लिए भी अपनी पुरानी घोषणाओं पर से धूल हटाना लाजमी हो जाता है |इससे और कुछ ना तो कम से कम चन्दा वसूली हो ही जाएगी

खट्टर ने ७८ करोड़ रु की १३ योजनाएं जींद को दी

[जींद,हरियाणा ]खट्टर ने ७८ करोड़ रु की १३ योजनाएं जींद को दी
उन्होंने ने जिले में 9 तीर्थ स्थलों का दौरा कर पूजा अर्चना एवं परिक्रमा की और तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए धनराशि जारी करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अब ऊपर से भेजे गए एक रूपए में से एक रूपया ही विकास कार्य पर खर्च किया जाता है।
खट्टर ने कहा कि इससे पहले वह कुरूक्षेत्र जिले के 14 तीर्थ स्थलों, करनाल जिले के 13 तीर्थ स्थलों का दौरा कर चुके है। आज उन्होंने जींद जिले के 9 तीर्थ स्थलों का दौरा किया है।

Khattar Reshuffles 9 IAS Officers

[Chandigarh,Haryana] Khattar Reshuffles 9 IAS Officers in Haryana
Haryana government today issued transfer and posting orders of nine IAS and five HCS officers with immediate effect.
Chander Parkash, Commissioner Rohtak Division, Rohtak will also be Commissioner, Ambala Division, Ambala in addition to his present duties against a vacant post
Sanjay Joon, Director and Special Secretary, Food and Civil Supplies as well as Managing Director, CONFED and Ravi Prakash Gupta, Deputy Commissioner, Kaithal will swap their respective places of posting.
Anish Yadav, awaiting orders of posting has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Ferozepur Jhirka vice Mukesh Kumar.
Manoj Kumar, awaiting orders of posting has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Nuh relieving Pradeep Godara of the said charge,
Munish Sharma, has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Loharu vice Surjit Singh, while Rani Nagar, has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Kosli, vice Jag Niwas.
Vikram, has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Mahendragarh vice Umed Singh Mohan.
Monika Gupta, awaiting orders of posting has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Naraingarh.
Among the HCS officers who were shifted were Jag Niwas, Mukesh Kumar and Surjit Singh.

Chief Minister Khattar Administers Pledge On”Rashtriya Ekta Diwas”

[Chandigarh, Haryana] Chief Minister Khattar Administers National Integration Pledge
Chief Minister Of Haryana Manohar Lal Khattar today administered the ‘Rashtriya Ekta Diwas’ pledge to the officers and officials of the Haryana Civil Secretariat at a special function organised on the occasion of birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel,
On this occasion, C M said, “All of us should dedicate ourselves to preserve the unity, integrity and security of the country and also strive hard to spread this message among all fellow countrymen”.
Paying rich tributes to Patel, the Chief Minister said, “Sardar Patel, known as Iron Man of India, played a prominent role during the freedom struggle of the country and actively participated in building a united and independent nation”.
He also recalled Patel’s contribution in the merger of princely states with the Indian Union.
“The task for persuading Hyderabad and Junagarh was entrusted to Sardar Patel while responsibility to include Jammu and Kashmir was given to Jawahar Lal Nehru. Sardar Patel handled the issue better than Nehru as today, Jammu and Kashmir has a separate constitution,”

हरियाणवी बसों का किराया १३% बढ़ाया

[चंडीगढ़,हरियाणा] हरियाणवी बसों का किराया १३% बढ़ाया |
राज्य में रोड वेज़ के बेड़े में २३ डीपो और १३ सब डिपो से 4,208 बसों के संचालन द्वारा लगभग साढ़े बारह लाख यात्रियों को यात्रा कराई जाती है|
हरियाणा में खट्टर सरकार ने बसों के किराए १३% बढ़ाये
भाजपा शासित हरियाणा में बसों के किराए में १३.३३% का इजाफा किया गया है|
मुख्य मंत्री मनोहर लाला खट्टर की अध्यक्षता में आज आयोजित कैबिनेट की बैठक में बसों के किराए में वृद्धि का यह निर्णय लिया गया |प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑपरेशनल कॉस्ट में वृद्धि होने के फलस्वरूप ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा किराया बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे कैबिनेट ने अप्रूव[Approve] कर दिया|कम से कम किराया ५ रु देय होगा |
ऐसी बसों में बेसिक किराए से १५०% देय होगा| इससे पूर्व २०१२-१३ में किराए बढ़ाये गए थे |

हरियाणा में भी वाहन के पसंदीदा पंजीकरण संख्या लेने के लिए देना होगा “शुल्क”

[चंडीगढ़, हरियाणा]हरियाणा में भी वाहन के लिए पसंदीदा पंजीकरण संख्या लेने के लिए देना होगा “शुल्क”|यह व्यवस्था पड़ोसी यूपी में पहले से लागू है|
हरियाणा में वाहनों के लिए पसंदीदा पंजीकरण संख्या लेना अब मंहगा होने जा रहा है।
गैर परिवहन+परिवहन वाहनों में पसंदीदा संख्या लेने को शुल्क दरों में संशोधन के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता हुई कैबिनेट की बैठक में हरियाणा मोटर वाहन नियम, 1993 के संशोधन को मंजूरी दे दी गयी है ।

खट्टर सरकार ने सिंघल को हटा कर सिंह को बनाया पुलिस महानिदेशक

[चंडीगढ़,हरियाणा]खट्टर सरकार ने सिंघल को हटा कर सिंह को बनाया पुलिस महानिदेशक
खट्टर सरकार ने पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल को हटाया
भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल को उनके पद से हटा दिया ।
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार सिंघल के स्थान पर 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं डीजीपी, अपराध केपी सिंह को डीजीपी नियुक्त किया गया है।
1983 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंघल को तत्काल हटाए जाने के संबंध में कोई कारण नहीं बताया गया है
सिंघल को सेल्वाराज के स्थान पर डीजीपी कारागार नियुक्त किया गया है।

खट्टर सरकार ने हनीफ कुरैशी[आईजी] को फरीदाबाद का पोलिस कमिश्नर बनाया

[फरीदाबाद,हरियाणा]खट्टर सरकार ने हनीफ कुरैशी को फरीदाबाद का पोलिस कमिश्नर बनाया
हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार ने एक बार फिर पोलिस के उच्च अधिकारियों का तबादला किया है| करनाल और फरीदाबाद के उच्च अधिकारीयों को इधर से उधर किया
करनाल के आईजी हनीफ कुरशी को फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सुभाष यादव अब कुरैशी की जगह लेंगे।
उन्हें करनाल का आईजी नियुक्त किया गया है।
प्रवक्ता के अनुसार आने वाले दो-तीन दिन में कुरैशी फरीदाबाद का पदभार संभालेंगे।

जाट आंदोलन के दौरान घटित कथित बलात्कार की जाँच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग मुरथल गया

[नयी दिल्ली,मरुथल]जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान घटित कथित बलात्कार की जाँच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का दल मुरथल गया|हरियाणा सरकार ने भी मरुथल में तीन महिला पुलिस अधिकारीयों का दल तैनात किया है
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी के अनुसार कथित सामूहिक बलात्कार की खबरों के सत्यापन के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का एक दल आज हरियाणा के मुरथल गया श्रीमती मेनका के अनुसार इस विषय में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है।मरुथल स्थित विख्यात सुखदेव ढाबा के मालिक सरदार अमरीक सिंह ने भी ऐसी किसी अपराधिक घटना से इंकार किया है |
श्रीमती मेनका ने बताया ‘‘मैंने राष्ट्रीय महिला आयोग का एक दल मुरथल भेजा है। लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।’’
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान मुरथल में कथित अपराध होने की मीडिया की खबरों पर स्वत:संज्ञान लिया और हरियाणा सरकार से 29 फरवरी तक जवाब पेश करने को कहा है।
हरियाणा पुलिस ने डीआईजी सहित तीन महिला पुलिस अधिकारियों की एक समिति बनाई है जो सोनीपत जिले के मुरथल गांव के समीप जाट आंदोलन के दौरान महिला से कथित बलात्कार की शिकायत अगर हो तो उसे लेगी।
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज लोगों से कहा कि अगर उनके पास मुरथल की कथित घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो वह उसे राज्य पुलिस को बताएं।
खट्टर सरकार ने एक हेल्पलाइन भी शुरू किया है जिसमें ऐसी किसी घटना के बारे में जानकारी अधिकारियों को दी जा सकती है।