Ad

Tag: Martina Hingis

PM Of India Congratulates Tennis Stars Mirza+Hingis on US Open victory

[New Delhi]PM Of India Congratulates Tennis Stars Mirza+Hingis on US Open victory
Prime Minister, Narendra Modi, has congratulated Tennis Stars Sania Mirza and Martina Hingis on their victory at the US Open Women’s Doubles finals.
PM Tweeted
“Congratulations, Ms Sania Mirza and Ms Martina Hingis on the phenomenal victory at the US Open. Your accomplishments make us proud”,

मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease

मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease
होली उल्लास+व्यंग्य +नमकीन +भंग और रंगों का त्यौहार हैं |इसीलिए इस विशेष त्यौहार में इतने रंग उड़ते हैं कि व्यक्ति विशेष को भी पहचानना मुश्किल हो जाता है | भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी तो बिना त्यौहार के भी तीखे व्यंगों के रंग छोड़ने को जग प्रसिद्द हैं |
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद मोहम्मद अंसारी ने तो ट्वीट करके होली की शुभकामनाओं की फुहार से शगुन कर लिया
नरेंद्र मोदी अपनी आदत अनुसार खंडवा में जा पहुंचे और वहां सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट्स के गिफ्ट दे आये |ये सर्व विदित है कि मध्य प्रदेश के खंडवा का नाम बहुगुणी अमर गायक किशोर कुमार के नाम से जुड़ा हुआ है शायद इसीलिए श्री मोदी स्वयं को रोक नहीं पाये | त्यौहार पर खीज उतारने कि रस्म अदायगी करते हुए उन्होंने मंच से राग विरोध छेड़ दिया और राज्य सभा में भूमि अधिग्रहण +ब्लैकमनी+इन्शुरन्स बिल आदि को लेकर विपक्ष की दबंगई पर भर भर कर गुब्बारे फेंके और उन्हें जनता के समक्ष मल्टीकलर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी |किसानो के लिए सिंचाई+छात्रों के स्कूल+मरीजों के लिए अस्पताल +गरीबों के लिए मकान+व्यापार के लिए सड़कें और उद्योग के लिए भूमि अधिग्रहण को गुजिया+बर्फी+इमरती+चन्द्रकला+बालुशाई+लड्डू साबित करके ही छोड़ा|अब चूंकि इस त्योहार का एक महत्वपूर्ण कलर मित्रता भी है लोग बाग़
अपने मतभेद भुला कर एक दूसरे से गले मिलते हैं सो श्री मोदी ने भी भूमि अधिग्रहण में खामियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया है|
भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के मुरीद राजनीती के अलावा हर फील्ड में से निकल कर बाहर आ रहे हैं |
क्रिकेट टीम तो वेस्ट इंडीज से आस्ट्रेलियाई पिच पर होली मिलन करने में व्यस्त हैं लेकिन अपने दश में टेनिस स्टार लीएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने श्री मोदी से मुलाकत करके होली के शुभ अवसर पर औटोग्राफ़्स के साथ अपने टेनिस रैकेट्स भेंट स्वरुप दिए हैं
ये दोनों आस्ट्रेलिया ओपन मिक्स्ड डबल के नए नए विजेता हैं इसीलिए इनका और इनके रैकेट्स के महत्व को कम करके नहीं आँका जा सकता है|
इसीलिए इनकी कीमत श्री मोदी के नीलाम हो चुके सूट से कही ज्यादा हो सकती है |वैसे भी सूट की कीमत इंडियन रुपयों में लगाई गई थी और इस अंतराष्ट्रीय रैकेट्स की नीलामी करने पर अमेरिकन डॉलर्स में आमदनी हो सकती हैं|अरे भाई ये इनकी जेब में नहीं जाएगी बल्कि गरीबों के लिए मिठाई और नमकीन ही आएगी

PM Of India Congratulates Leander Paes And Salutes Indian Coast Guards

[New Delhi]PM Of India Congratulates Leander Paes And Salutes Indian Coast Guards
PM Of India Sh Narendra Modi congratulates Leander Paes For Australian Open And Salutes Indian Coast Guards on Its 38th Raising Day
The Prime Minister Shri Modi has congratulated Indian Tennis Player, Leander Paes on the Mixed Doubles win at Australian Open.
The PM Said “Leander Paes continues to make us proud! I congratulate him on the Mixed Doubles win with Martina Hingis at the Australian Open”,
Shri Modi has saluted coast guard personnel on the 38th Raising Day of Indian Coast Guard.
PM Said “I salute the determination and bravery of our coast guard personnel on the 38th Raising Day of the Indian Coast Guard.
Indian Coast Guard has left no stone unturned in tirelessly protecting our coasts. We will always remain grateful to them for their valour”,