Ad

Tag: mayor

गड्डो में गिरने वालों के लिए खुश खबरी,गड्डो के निकट सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल

[मेरठ,यूपी]गड्डो में गिरने वालों के लिए खुश खबरी,गड्डो के निकट बनवा दिए गए हैं सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल
मेरठ को स्मार्ट बनवाने में असफल हुए मेरठ के शासन+प्रशासन ने नागरिकों की सुविधा के लिए एकनया मार्ग खोज लिया है |भारी भरकम हाउस टैक्स देने वाली पॉश कालोनियों में गड्डो में सड़क तलाशते नागरिकों को आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है|
जख्मी हालत में उन्हें हॉस्पिटल में लेजाने में देर होती है और गम्भीर परिणाम आते हैं | इसीलिए अब मेयर+नगर आयुक्त+प्रशासन +शासन ने गड्ढों के किनारों पर ही नर्सिंग होम+हॉस्पिटल बनवा दिए हैं |नव निर्मित सडकों के धंसने से गड्ढे दिनों दिन गहराते जाते हैं|इससे फायदा सभी का है ,क्योंकि गड्ढे गहरे होंगे तभी उनमे कोई “प्रिंस” फंसेगा और सड़क के किनारे लगवाए गए जनरेटरों से कोई टकराएगा तभी मीडिया का कैमरा भी चमकेगा |जहां मीडिया का कैमरा चमकता है ,वहां मेयर+विधायक+सांसद का पहुंचना तो बनता है |इसके अलावा आयुक्त+मंडलायुक्त +जिलाधिकारी को भी हेलमेट लगा कर घटना स्थल तक आने का सौभाग्य मिल जाता है |
ऐसा ही एक हॉस्पिटल गंगानगर में बनवाया गया है |शिक्षण संस्थान के लिए प्राप्त जमीन के उद्देश्य को बदलवा कर उस पर महंगी सुपर स्पेशलिटी अस्प्ताल का निर्माण करवा दिया गया है|
यहां २४ घंटे इमरजेंसी की सुविधा है |अर्थात गड्ढों में गिरे तो तत्काल सुपर स्पेशिलिटी में पहुंचे |

होर्डिंग ठेकेदारों के अपराधिक हौंसलों का जवाब देने के लिए आज नगर निगम में हड़ताल हुई

[मेरठ]होर्डिंग ठेकेदारों के अपराधिक हौंसलों का जवाब देने के लिए आज नगर निगम में हड़ताल हुई |ठेकेदारों द्वारा महापौर से अभद्रता पर हडतालमें रोष व्यक्त किया गया और कार्यवाही की मांग की गई |मालूम हो कि शहर में महापौर द्वारा हार्डिग माफिया तथा भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है |अवैध युनिपोल+होर्डिंग्स जब्त किये जा रहे हैंजिसे लेकर ठेकेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है |
गौरतलब है कि पिछले दिनों शहर में अवैधहोर्डिंग्स के विरुद्ध नगर निगम ने अभियान छेड़ा हुआ है |जिसे लेकर महापौर भाजपा के हरिकांत अहलुवालिया के साथ होर्डिंग्स ठेकेदार ज्ञानेन्द्र आदि द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था |जिसके विरोध मेें नगर निगम कर्मचारी संघ के सदस्यों ने आज निगम में गेट मीटिंग भी की। हडताली कर्मचारियों के समर्थन में अनेकों निगम पार्षद+निर्माण विभाग से जुडे कई ठेकेदार भी शामिल हुए |
ज्ञात जानकारी के अनुसार मलियाना पुल पर 12 दिसंबर को होर्डिग ठेकेदार और उसके समर्थकों द्वारा मेयर और पार्षदों पर हमला करने की घटना की शिकायत की गई थी। महापौर ने एसपी की शिकायत करते हुए एसएसपी से अपनी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।

अवैध युनिपोलो को हटवाने के लिए छोटे होर्डिंग ठेकेदारों ने यूंपी की समाजवादी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

hoarding contractor[मेरठ] शहर में कुकुरमुत्तों की तरह लगे अवैध युनिपोलो को हटवाने के लिए नगर निगम के ठेकेदारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा| डीएम पंकजयादव ने इस पर तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए हैं |इससे महापौर द्वारा चलाई जा रही अवैध होर्डिंग के खिलाफ जंग को शक्ति मिली है
गौरतलब है कि नगर में होर्डिंग्स+युनिपोल को लेकर भ्र्ष्टाचार का बोल बाला है इसके लिए नगर आयुक्त अब्दुल समद और सत्तारूढ़ समाजवादी सरकारपर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं| महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बीते दिनों एक समिति का गठन करवा कर अवैध युनिपोल और होर्डिंग्स को गिरवाने शुरू कराया जिससे कब्जाए गए स्क्रैप से नगर निगम माला मालहोने लग गया |इससे नगर आयुक्त और सपा के चेहते ठेकेदारों को स्वाभाविक नुक्सान हुआ |मामला लखनयू पहुंचा| केबिनेट मिनिस्टर आजम खान और मुलायम सिंह यादव एक शादी में शिरकत करने मेरठआये |उस समय नगर आयुक्त और आजम खान की कुछ बात हुईजिसके पश्चात नगर आयुक्त ने अवैध युनिपोल गिराने के लिए संसाधन जुटाने से इंकार कर दिया और महापौर को सीधे सपा नेताओं से संपर्क करने को कह दिया |यह बात मीडिया में आ गई |जिसे लेकर छोटे विज्ञापन ठेकेदारों ने नगर आयुक्त के खिलाफ डी एम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दियाऔर कार्यवाही नही होने पर आमरण अनशन करने की धमकी तक दे डाली |प्रदर्शन कारी ठेकेदारों ने जो तख्तियां उठा रखी थीं उनपर नगर निगम में व्याप्त भ्र्ष्टाचार को उजागर करने वालीजानकारी लिखी गई थी |
ज्ञापन में बताया गया है कि होर्डिंग्स हटाओं अभियान जो चल रहा था नगर आयुक्त द्वारा उसे रोक दिया गया है |इसे दोबारा शुरू कराया जाये।
,ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले मोहम्मद अली शान + पूर्व पार्षद+ होर्डिंग्स ठेकेदार सईद सज्जू+धनपाल गुज्जर आदि ने डीएम को बीओटी के नाम पर हो रहे खेल की भी जानकारी दी है । उन्होने बताया कि सारा खेल यूनिपोल को लेकर है किन्तु उनके खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय निगम अधिकारी छोटे होर्डिंग्स ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही कर अपने कार्य से इतिश्री कर रहे है। दो बडे होर्डिंग्स ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की गई है|मोहम्मद अली शान के मुताबिक नगर आयुक्त की मिली भगत से बीओटी[ बिलड ऑपरेटर ट्रांसफर ]से २०० युनिपोल[ 40×10] शहर के डिवाइडरों के बीच लगा दिए गए हैंजिनसे निरंतर जान मॉल का खतरा बना रहता है|

झाड़ू के साथ फोटुएं खिंचवाने में माहिर भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के स्वछता के प्रति समर्पण भाव पर प्रश्न चिन्ह

[मेरठ]झाड़ू के साथ फोटुएं खिंचवाने में माहिर भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के स्वछता समर्पण भाव पर प्रश्न चिन्ह झाड़ू के साथ मीडिया में फोटुएं खिंचवाई +स्वछता अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई+ ऐसे भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के अपने छेत्रों में त्योहारों पर भी सफाई अव्यवस्था हावी है जिसे लेकर इनकी सफाई के प्रति समर्पण भाव पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू हो गए हैं |जाहिर है कि जब मीडिया में फोटो छपवाने और होर्डिंग लगवाने से ही राष्ट्रीय न्रेतत्व की नजरों में चढ़ा जा सकता है तो गवर्नेन्स दिखा कर पसीना क्यूँ बहाएं ?कौन बहाये ??किसके लिए बहाएं???
अनेकों बार प्रयास करने पर भी मेयर हरिकांत अहलूवालिया और प्रदेश अध्यक्ष डॉ एल के वाजपई से फ़ोन पर सम्पर्क नहीं हो पायाजिसके फलस्वरूप उनका पक्ष नहीं रखा जा सका है|
मेरठ के मेयर हरिकांत अहलूवालिया +कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल +सांसदराजिंदर अग्रवाल +सभी भाजपा के हैं यहाँ तक कि इस राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत वाजपई भी मेरठ शहर से विधायक है| हिंदूवादी पार्टी के इतने सारे ध्वजवाहकों के वजूद के बावजूद दिवाली जैसे पावन त्यौहार पर भी गंदगी के ढेर इन नेताओं के स्वच्छ भारत के अभियान में सेंध लगाने के लिए पर्याप्त हैं| स्थानीय नेताओं के ऐसे गवर्नेन्स के फलस्वरूप विधान सभा के लिए हुए उपचुनावों में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जादू भी फीका ही साबित हुआ |
दीपावली पर्व पर खरीददारी+प्रकाश के साथ सफाई का भी पौराणिक काल से महत्व है |लेकिन सरकारी अफसरों को इसकी अहमियत बता पाने में भाजपा न्रेतत्व नाकाम साबित हो रहा है।पिछले दिनों भाजपा और नगर निगम कर्मियों में द्वन्द युद्ध तक हुआ|अपनी जुबान और हाथों पर काबू खोने वाले भाजपा के समर्थकों की कार्यालय में ही पिटाई भी हुई यहाँ तक दोनों पक्षों में थाना कचहरी जाने की भी स्थिति बन गई|इस अप्रिय स्थिति के पश्चात दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयासकिये गए |भाजयुमों के कार्यकर्ताओं से माफ़ी मंगवाने पर अड़े कर्मियों ने सफाई के कार्य से हाथ खींच लिए |त्यौहारों के इस मौसम में स्थिति को काबू कराने के लिए भाजपा और प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा कि तरफ से कोई कारगरप्रयासनही किये गए जिसके फलस्वरूप पुराने+नए+शहर में नरक चतुर्थी के पश्चात भी नरक के दृश्य आँखों से ओझल नहीं हो पाये |
आज काल खरीददारी के लिए सड़कें सजी हैं+बाजारों में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ है+रौनक है इसके बावजूद इसके शहर के अनेकों मुख्य मार्गों के साथ अनेकों भागों में गंदगी का साम्राज्य है। इस काले साम्राज्य के खात्मे के लिए नगर निगम में गुड गवर्नेंस सिरे से नदारद है |
अफसरों की शिथिलता और कर्मियों की लापरवाही का अंजाम लोगों को गंदगी के ढेर के रूप में झेलना पढ़ा है | गंगा नगर+ हापुड़ रोड + जैलचुंगी +गढ़ रोड,के साथ ही दिल्ली रोड पर विभिन्न इलाकों में गंदगी के ढेर लगे हैं । कुकुरमुत्तों की भांति उगे खत्ते और उन पर शासन करते बेलगाम पशुओं ने लोगों जीवन नरक बना रखा है | पुराने+ नए शहर में गवर्नेंस अनुपस्थित दिखाई देती है | साकेत एलआइसी+ बच्चा पार्क +रंगोली मंडप जैसे पॉश इलाकों के प्रवेश द्वारों के पास खत्ता साम्राज्य व्यवस्था की बदहाली की कहानी कहने के लिए पर्याप्त है । बुढ़ाना गेट से शाहपीर गेट+शास्त्रीनगर+जागृति विहार +अजंता कालोनी+ दामोदर कालोनी+पंजाबी पुरा+ब्रह्मापुरी आदि में भी गंदगी और कूडे़ के ढेरों के दर्शन किये जा सकते हैं |