Ad

Tag: Medicines

सीआईएसएफ ने दवाओं का जखीरा बरामद किया

#CISF ने
सीआईएसएफ ने दवाओं का जखीरा बरामद किया

सीआईएसएफ ने दवाओं का जखीरा बरामद किया

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय से अनुमानित मूल्य INR 57.30 लाख की भारी मात्रा में दवाओं का पता लगाया और वकील अहमद को हिरासत में लिया, एयर गल्फ फ्लाइट से बहरीन के लिए उड़ान भरने भरने वाले भारती वकील अहमद को हिरासत में लिया, 

देश में बिक रही कोई भी दवा सौ फीसदी सुरक्षित नहीं :मंत्री फग्गन सिंह

[नयी दिल्ली]देश में बिक रही कोई भी दवा सौ फीसदी सुरक्षित नहीं :फग्गन सिंह कुलस्ते
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज कहा कि कोई भी दवा सौ फीसदी सुरक्षित नहीं है और एंटीबायोटिक्स का अंधाधुंध प्रयोग स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारतीय फार्माकोविजिलेंस [पीवीपीआई] के तहत देश में इस समय 202 हानिकार औषध प्रतिक्रिया निगरानी केंद्र हैं।
कुलस्ते ने इसके साथ ही बताया कि कोई भी दवा सौ फीसदी सुरक्षित नहीं है और सभी दवाओं को जोखिम लाभ मूल्यांकन के आधार पर बेचने की अनुमति होती है।
एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में बताया गया कि एंटीबायोटिक्स दवाओं का अंधाधुंध प्रयोग व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है और एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध को भी बढ़ाता है जिससे उन लक्षणों के उपचार के लिए दवाई प्रभावहीन हो जाती है जिसके लिए इसे अनुमोदित किया गया था।