Ad

Tag: MEERUT NEWS

पोलिस उपाधीक्षक हक़ की निर्मम हत्या के आरोपी राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग आई. .यु. मु एल. ने उठाई

पोलिस उपाधीक्षक हक़ की निर्मम हत्या के आरोपी राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग आई. यु मु..एल. ने उठाई

पोलिस उपाधीक्षक हक़ की निर्मम हत्या के आरोपी राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग आई. यु मु..एल. ने उठाई

पोलिस उपाधीक्षक जियाउल हक़ की ड्यूटी पर निर्मम हत्या के आरोपी पूर्व खाद्य एवं रसद मंत्री और वर्तमान में निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की तत्काल गिरफ्तारी की मांग इंडियन युनियन मुस्लिम लीग ने उठाई है|मोहम्मद उवेस एडवोकेट द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित एक ज्ञापन में यह मांग उठाई गई है|नईम अंसारी के न्रेतत्व में कचहरी परिसर पहुंचे लीग के सदस्यों ने मुस्लिम उत्पीडन के विरुद्ध भी आवाज़ उठाई प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित बलीपुर में हाल में हुए तिहरे हत्याकांड में मारे गए तत्कालीन ग्राम प्रधान नन्हे यादव तथा उनके भाई सुरेश के परिजनों से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पीड़ित परिजनों ने सीबीआई जांच तथा मदद की जो भी मांगें रखी थीं, उन्हें सरकार ने बिना वक्त गंवाए पूरा किया है।इससे पूर्व प्रदेश मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कुंडा का दौरा किया और डी एस पी हक़ की विधवा की मांग पर केस को सी बी आई को दिए जाने की घोषणा के साथ उन्हें सम्मान जनक नौकरी देने का आश्वासन दे दिया है|

मेरठ में नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे गड्डे तक भरने के लिए कोई तैयार नहीं है

मेरठ में नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे गड्डे तक भरने के लिए कोई तैयार नहीं है

मेरठ में नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे गड्डे तक भरने के लिए कोई तैयार नहीं है

मेरठ एक एतिहासिक शहर है |यहाँ के विकास के लिए बातों की और बड़ी बड़ी बातें करने वालों की कोई कमी नहीं है|एक ढूंढो हज़ार मिल जायेंगे लेकिन यहाँ नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे जख्म भरने के लिए कोई तैयार नहीं है|छावनी परिषद् और नगर निगम की तो छोड़ो मिलिट्री इंजीनीयरिंग सेवा की सड़कें भी केवल मार्च महीने का इंतज़ार तो करती हैं मगर उसके बाद फिर अपनी बेनूरी पर रोने को विवश हो जाती हैं|यात्रियों+वाहनों का दुर्घटना आम हो चला है|ऐसा ही कुछ पॉश साकेत में एक गड्डे में फंसा यह ट्रक बयान कर रहा है |दूसरे चित्र में गंगा नगर में नाला बेहाल दिख रहा है|

छावनी छेत्र में अवैध तरीके से बने भवनों से सुरक्षा को खतरा बता कर सेना ने १०० परिवारों को उजाडा: Security Hazard

[मेरठ] छावनी छेत्र में अवैध तरीके से बने भवनों से सुरक्षा को खतरा बता कर सेना ने दशकों से खाली+उपेक्षित पड़ी बेशकीमती जमीन पर बने झोपड़ों को बुलडोज करके लगभग १०० परिवारों को भगा दिया|शनिवार २ मार्च को इस बहादुरी के कारनामे को अंजाम दिया गया| छावनी स्थित जाफर वाला बाग में सेना की 21 एकड़ ऐ -वन भूमि है। सैन्य भूमि संख्या-68-69 पर कुछ लोगों ने दशकों पहले झोपड़ी बना ली। पश्चिमी यूपी सब एरिया मुख्यालय ने 22 फरवरी को उन्हें जगह खाली करने का नोटिस दिया था।इसकी मियाद खत्म होने पर शनिवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सब एरिया मुख्यालय की सैन्य यूनिट अतिक्रमण हटाने पहुंची।
जाफरा बाग में अवैध तरीके से रह रहे करीब 100 से अधिक परिवारों की झोपड़ियां तोड़ते समय जवानों को विरोध का सामना भी करना पडा |पीड़ितों ने सरे आम सैन्य अफसरों से कहा कि होटल और बंगलों पर न तो सेना कार्यवाही करती है और न ही बोर्ड ही कोई पहल करता है।
छेत्र वासियों का कहना है कि सेना की इस बहुमूल्य जमीन पर दशकों से ये झोपड़ियाँ बनी हुई हैं पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा में आ रहा था कि इनमे कुछ बंगलादेशी भी रहते हैं|

छावनी छेत्र में अवैध तरीके से बने भवनों से सुरक्षा को खतरा बता कर सेना ने १०० परिवारों को उजाडा: Security Hazard

छावनी छेत्र में अवैध तरीके से बने भवनों से सुरक्षा को खतरा बता कर सेना ने १०० परिवारों को उजाडा: Security Hazard


इस तोड़ फोड़ का समर्थन करते हुए कहा गया है कि अवैध तरीके से बने भवनों से सुरक्षा को खतरा है | यह पहले फेज की कार्रवाई की गई है। अगले फेज में अन्य भवनों को तोड़ा जाएगा।
कहा जाता है कि

गेहूं के साथ घुन्न भी पिस जाता है

सो इस अभियान में ओल्ड ग्रांट के भवन में बने मकानों पर भी सेना का बुलडोज़र चल गया | रक्षा संपदा विभाग के अधीन बी-3 ओल्ड ग्रांट बंगला नंबर 70 में बने भवन गिरा दिए गए । बुलडोजर ने बंगले में कैंट बोर्ड की अनुमति के बगैर बने तीन भवनों को ध्वस्त कर दिया। यहां ब्रजकिशोर, जगन्नाथ और भारत का परिवार रहता था।
सेना की कार्रवाई का वहां के लोगों ने विरोध किया। उन्होंने उक्त भूमि सेना की न होने का प्रमाण दिया तो सैन्य अफसराें ने बंगला क्षेत्र में कार्रवाई रोक दी। ब्रजमोहन और भारत का कहना है कि बंगले पर जगत प्रसाद गोयल का कब्जा है, वे किरायेदार हैं।
सैन्य छेत्र से खदेड़ने से इन झोपड़ पट्टियों में रहने वाले बँगला देशी या अवैध कब्जे की समस्या का हल निकालने की यह पहल कारगर हो पायेगी इसमें संदेह है|क्योंकि एक छेत्र से उजड़ने के बाद ये लोग दूसरे छेत्र में बस जाते हैं ऐसे अनेको झोपड़े बेगम पुल से लेकर तोपखाने तक दिखाई देते हैं |सरकारें गरीबों के नाम पर ढेरों यौजनाएं बनाती हैं अगर ऐसे लोगों के लिए भी मकान बनवा दिए जाएँ तो शायद समस्या को सुलझाया जा सकेगा|और अगर ये लोग अनधिकृत हैं तो इन्हें डिपोर्ट करने के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करना होगा

राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान का मैनगेट चोरी और फेसबुक पेज हैक्ड

[मेरठ]राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान में आज दो चोरियां हुई|संस्था सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि आज देश भर में वैज्ञानिक सी वी रमण के प्रभाव को समर्पित विज्ञान दिवस मनाया जा रहा है मेरठ में भी एन ऐ एस में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया गया जिसमे बाल वैज्ञानिकों में क्विज+भाषण कराये गए |
मोहम्मद मतीन अंसारी ने विज्ञानं के अनेको सिधांतों की महत्वपूर्ण जानकारी दी |प्रष्ठीय दबाब +पानी+आलू और मोमबत्ती के प्रयोग दिखाए|

राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान का मैनगेट चोरी और फेसबुक पेज हैक्ड

राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान का मैनगेट चोरी और फेसबुक पेज हैक्ड

ने मुख्य अथिति कि भूमिका निभाई |अध्यापकों को सुन्दर लाल जैन एवार्ड दिए गए|संचालन सचिव दीपक शर्मा ने किया|श्री शर्मा ने बताया कि आज इस राष्ट्रीय दिवस पर संस्था को दो आघात दिए गए हैं|एक भवन के मुख्य गेट को चोरी कर लिया गया है और दूसरे उनकी फेसबुक साईट को भी हेक कर लिया गया है|चोरे के रिपोर्ट ठाणे में दर्ज़ कराई गई है|