Ad

Tag: Meerut Police

पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने अपने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया

 पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने अपने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया

पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने अपने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया

[मेरठ]पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने करीब दो घंटे तक अपने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया और जनता के दुःख दर्द में शामिल होने का आह्वाहन किया |दरोगाओं को विशेषकर तफ्तीश करने से लेकर आई पी सी धारा लगाने औरपोलिस थाने में पहुंचने पर पीड़ितों से व्यवहार करने के तौर तरीके समझाए तैश में आकर बहादुरी दिखाने से बचने की सलाह भी दी| डीजीपी ने दिल्ली में हुए दुष्कर्म कांड के बाद धाराओं में हुए संशोधन की जानकारी लेने के लिए भी कहा | राधा गोविंद कॉलेज में करीब दो घंटे तक संवाद करने के बाद उन्हें लगभग साडे बारह बजे पुलिस लाइन लाया गया जहां वरिष्ठ पोलिस अधिकारी ने जनता के नुमाईन्दो से भी मुलाक़ात की और उनकी समस्याएं जानी| प्रेस को भी संबोधित किया| उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आन लाईन एफआइआर दर्ज़ कराई जा सकेगी|इसके लिए कर प्रगृति पर है| ट्रेफिक स्टाफ की कमी को दूर किये जाने का आश्वासन दिया|
पब्लिक मैनेजमेंट के लिए आयोजित कार्यशाला में मेरठ जोन के लगभग चार सौ दरोगाओं ने भाग लिया। साढ़े दस बजे कार्यशाला में पहुंचे डीजीपी देवराज नागर का आइजी भवेश कुमार+ डीआइजी के सत्यानारायण+ डीआइजी सहारनपुर डीसी मिश्रा+ एसएसपी मेरठ दीपक कुमार+ एसएसपी मुजफ्फरनगर मंजिल सैनी+ एसएसपी नोएडा डा. प्रीतिन्दर सिंह+ एसएसपी गाजियाबाद नितिन तिवारी+ एसपी बागपत राजूबाबू सिंह+एसपी देहात मिर्जा मंजर बेग+ एसपी सिटी ओमप्रकाश+ एएसपी पूनम +एएसपी कलानिधि नैथानी आदि अफसरों ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। । डीजीपी ने पुलिस स्मारिका पुस्तिका का विमोचन भी किया।

स्टेट बैंक आफ इंडिया की ब्रांच से फ़िल्मी स्टाईल में पांच मिनट्स में साड़े पञ्च लाख उडाये

पूरा शहर जहाँ एक तरफ उत्तराखंड के विपदाग्रस्तों की सहायतार्थ जुटा हुआ है वहीं सोमवार को दिन दहाड़े स्टेट बैंक आफ इंडिया की व्यस्तम सदर दाल मंडी की ब्रांच से मात्र पांच मिनट्स में साडे पञ्च लाख रुपये उड़ा लिए गए|
इस ब्रांच में मेनेजर और गार्ड के अलावा छह अन्य कर्मचारी हैं|प्राप्त जानकारी के अनुसार अपरान्ह लगभग बारह बजे एक साथ ९ लोग पहुंचे|एक बदमाश कैशियर के पीछे पहुंचा औए शेष ने फ़िल्मी स्टाईल में बाकी कर्मचारियों का ध्यान बंटाया| कैशियर के पीछे पहुंचे व्यक्ति ने महज चंद मिनट्स में ही साडे पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए|ये लोग इतनी हड़बड़ी में थे के दो लाख रुपये कैशियर की सीट के पीछे ही गिरा गए|

बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज़ करवाने के लिए समाजवादियों को भी उ.प्र. में झंडे उठाने पड़ गए

[मेरठ]उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर विपक्ष तो आरोप लगाता ही आ रहा है लेकिन आज सत्ता रुड समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी मजबूरन मेरठ पोलिस से न्याय पाने के लिए पार्टी का झंडा उठाना पड़ गया|
स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज पोलिस अधिकारियों के खिलाफ वरिष्ठ पोलिस अधीक्षक के समक्ष प्रदर्शन किया और नारे लगाये तब जा कर विभागीय चैनलों से होते हुए अपराध की ऍफ़ आई आर लावड थाणे में दर्ज़ की गई|धारा ३७६+५२३ आदि में रिपोर्ट दर्ज़ की गई है|
गौरतलब है कि एक जेठ प़र अपनी छोटी भाभी के साथ बलात्कार करके उसे घर से निकलने का आरोप लगाया गया है| लेकिन इस विषय में लावड थाणे में ऍफ़ आई आर दर्ज़ नही की गई|ऊपर से नीचे तक सभी जगह तालम टोल ही चलती रही| पार्टी के महानगर सचिव शाहनवाज कुरैशी के अनुसार पार्टी के महानगर अध्यक्ष और एस एस पी के हस्तक्षेप के बावजूद थाना प्रभारी रिपोर्ट लिखने को तैयार नही हुए|इसी से मजबूर होकर आज कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के झंडे उठालिये और वरिष्ठ पोलिस अधिकारिओं के समक्ष रोष प्रकट किया|

पुलिस को मीडियाकर्मियों से कोई घटना नहीं छिपानी चाहिए:आई जी मेरठ जोन भवेश कुमार

[मेरठ ] : मीडियाकर्मियों से कोई घटना नहीं छिपानी चाहिए क्योंकि पुलिस भी मीडिया सिस्टमएक हिस्सा है| सही और तथ्यात्मक जानकारी मीडिया को यथा शीघ्र दी जानी चाहिए जिससे दोनों के संबंधों में अनावश्यक तनाव नही आयेगा और आपसी संबंध बेहतर होंगे |आम जनता में भी सकारात्मक संदेश जाएगा। यह गुरु मंत्र आइजी मेरठ जोन भवेश कुमार ने अपने अधिनस्थों को दिया| इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
शुक्रवार को गंगानगर के दिवाईदर रोड स्थित आइआइएमटी कालेज में पुलिस कार्यशाला के दूसरे दिन मेरठ जोन के 150 थानों में से 800 के करीब मुंशी, दीवान और कार्यालयों में तैनात पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में अफसरों ने अपने अनुभव सामने रखे। मीडिया और महिलाओं के साथ थानों में होने वाले व्यवहार चर्चा के मुख्य मुद्दे रहे|
– थाने में आने वाले सफेदपोशों को सैल्यूट करना बंद करें, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा को ध्यान में रखते हुए पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। अपने अफसरों की बातों पर विशेष ध्यान दें और सबसे ज्यादा पीड़ितों की समस्या सुनें। के. सत्यानारायण, डीआइजी+ दीपक कुमार, एसएसपी, मेरठ+नितिन तिवारी, एसएसपी गाजियाबाद।
आदि ने भी अपने अधिनास्थों का मार्ग दर्शन किया|
अधिकारियों ने कहा कि[१] थानों में आने वाले कथित सफ़ेद पोशों को सम्मान देना बंद किया जाना चाहिए|[२]थानों की साफ़ सफाई[हाउस कीपिंग ] व्यवस्था ठीक होनी चहिये[३] थानेदारों को कम से कम छह घंटे थानों में डयूटी देनी चाहिए
– एएसपी स्वप्निल ममगई+ एसपी क्राइम उदय शंकर सिंह+ सीओ क्राइम मनीष कुमार मिश्र,+सीओ सदर देहात विजय प्रताप यादव+ सीओ ट्रैफिक हफीर्जुरहमान, +सीओ किठौर अरविंद कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

रेड लाईट एरिया में छापे की खबर लीक होने से पुलिस कार्यवाही से पहले ही ताले लटक गए

[मेरठ] पुराने शहर के बदनाम बस्ती जिसे नई भाषा में रेड लाईट एरिया भी कहा जाता है यह अगर समाज की एक पौराणिक बीमारी है तो आधुनिक व्यवस्थापकों के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी समान कमाई का जरिया बना हुआ है|यह सत्य आज फिर चरित्रार्थ हुआ|
कबाड़ी बाज़ार में रेड लाईट एरिया में जब पुलिस ने छापा मारने की तैय्यारी की तो उनमे से ही ब्लैक शीपों ने खबर लीक कर दी जिसके फलस्वरूप कोठा संचालिकाएं और सहेलियां गायब हो गई | खुली खिड़कियाँ बंद हो गई |दरवाजों पर ताले लटक गए| गौर तलब है कि इस मार्केट्स में दूसरे प्रदेश और देशों से भी
नाबालिग लड़कियां लाकर उनसे बदनाम पेशा कराने की खबरें आती रहती है|बीते दिनों भी एक ऐसी ही लड़की को जिला अस्पताल में फरयाद करते देखा गया था इसीलिए आज छापे की यौजना थी | जाहिर है ऐसी किसी भी कार्यवाही से पहले पुलिस को अपने ब्लैक शीप पकड़ने के लिए अपने यहाँ ही छापे मारने की जरुरत है|

पशु कत्लगाहों के पुराने नासूर पर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण का नश्तर चला कर कानून व्यवस्था को स्थापित किया

[मेरठ]] कमेले[SlaughterHouses ] के पुराने नासूर पर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण का नश्तर चला कर कानून व्यवस्था को स्थापित किया|प्रदेश में नगर विकास मंत्री आज़म खान की सख्ती + अदालत की तत्परता +स्थानीय प्रशासन की यौजना और अधिकारियों की समर्पित भावना के फलस्वरूप शहर के एक अहम् हिस्से में कानून व्यवस्था को पुनः स्थापित करने के लिए सैकड़ों अवैध भट्टियों के साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया गया |
हापुड़ रोड स्थित पुराने कमेले को यदपि घोसीपुर शिफ्ट किया जा चूका है लेकिन इसके मालिकों की हटधर्मी + सत्ता से नजदीकियों से पुराना कमेला बदस्तूर पशुओं की कत्ल गाह बना रहा यही नहीं मीत व्यापारियों द्वारा एक वर्ग विशेष में बगावत की चिंगारी भी सुलगाने के प्रयास शुरू हो गए| जिसके विरुद्ध आये दिन आवाज उठती रही है और मामले को कौर्ट में भी लेजाया गया|
अब चूंकि अदालत का फैसला इनके विरुद्ध आ चूका है इसीलिए विश्व प्रसिद्ध मेला नौचंदी के समाप्त होते ही पूरी सुरक्षा फ़ोर्स से और सबके सहयोग से पुराने कमेले पर कब्ज़ा अभियान चलाया गया जिसमे सफलता भी मिली|इस इलाके को एक तरह से पोलिस की छावनी में तब्दील कर दिया गया |आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेटिंग लगा दी गई| एक तरफ तो प्रशासन के [३] बुलडोजर[JCB]अवैध निर्माण ढहाने में लगा था तो दूसरी तरफ सैकड़ों सफाई कर्मी भी तत्परता से मलबा हटाने में जुटे रहे|
गौरतलब है के नगर निगम की भूमि पर मीत कारोबारियों की दबंगई से १२० मीट गौदाम के अलावा प्राईवेट जमीन पर लगभग पांच गुना गौदाम थे| जिन्हें अवैध घोषित किया जा चूका है|
बताते चलें के शहर में पशुओ की सडकों पर हत्या+चोरी और लूट की घटनाये बढने लगी हैं बताया जा रहा है के इस प्रकार के पशुओं को इन्ही कत्लगाहों पर लेजाकर बेचा जाता रहा है|अब इससे राहाह्त मिलने की आशा जताई जा रही है|[इसकी पुष्टि के लिए मीट व्यापारी से संपर्क नही हो पाया]

आइजी के एक फालोअर का शव उसके कमरे में मिला:परिजनों ने लगाया उत्पीडन का आरोप

[मेरठ ]: आइजी के एक फालोअर पुष्कर का शव बुधवार सुबह उसके कमरे में मिला। मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है।फ़ालोवर की पोस्टिंग आई जी के आवास पर तैनात था| पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे मृतक के परिजनों का आरोप है कि बीमारी के बावजूद काफी समय से छुट्टी न मिलने से वह परेशान चल रहा था। गौरतलब है कि सहारनपुर से 15 दिन पहले ही उसकी तैनाती अस्थाई रूप से आइजी आवास में हुई थी।
पिथौरागढ़ जिले के मूल निवासी पुष्कर पुत्र नरसिंह बतौर फालोअर सहारनपुर में तैनात था । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह पुष्कर का कमरा नहीं खुला तो एक सिपाही वहां पहुंचा और उसने शव को चारपाई पर पाया ।आइजी भावेश कुमार व स्टाफ मौके पर पहुंच गए।अधिकारिओं द्वारा जांच करवाने का आश्वासन परिजनों को दिया गया है|

हिंसा की दर को जीरो पर लाने के लिए महिलाओं को मार्शल आर्ट में पारंगत होना जरुरी

राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित तीन दिवसीय महिला मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप के समापन समारोह में पोलिस कप्तान दीपक कुमार ने महिलाओं के प्रति हिंसा की दर को जीरो पर लाने के लिए महिलाओं के लिए मार्शल आर्ट में पारंगत होने परबल दिया|
गढ़ रोड स्थित कालेज में आयोजित इस पहले चैम्पियन शिप में लगभग ५०० छात्राओं ने भाग लिया|अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी विशाखा मालिक और कोच एन के भूटानी को सम्मानित किया गया|किरण+करुना+सीमा+तनु+ज्योति+नेहा+भावना+उर्वशी+शाहरीन+नीलम+अनिता+आँचल+ समर जहां +शमरीन+गुल्शः+रितिका+आयशा+इक्ररार+गुल्नाश+तनु+सोनम+आरती को स्वर्ण पदक दिया गया|

जिला कारागार में विकलांग और वृद्ध मुलाकातियों के लिए व्हील चेयर्स की सुविधा

[मेरठ]उत्तर प्रदेश पोलिस ने आज जिला कारागार में एक नया मानवीय चेहरा दिखाया|बंदियों से मुलाकात करने आने वाले वृद्ध और विकलांगों के कल्याण के लिए व्हील चेयर्स की सुविधा को प्रारम्भ किया गया|पोलिस उप महानिरीक्षक [कारागार]ऐ के पंडा ने इसका उदघाटन किया|कारागार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या २०१३ दिनक २१ अप्रैल में बताया गया है की यह सुविधा निशुल्क होगी|
गौरतलब है कि कारागार में निरुद्ध बंदियों से मिलने आने वाले अनेकों मुलाकातियों में एक विकलांग महिला सगीरण की व्यथा को देख कर द्वलित वरिष्ठ अधीक्षक एच एच ऍम रिज़वी ने समाज सेवी धर्मेश जैन के सहयोग से २ व्हील चेयर्स की व्यवस्था कराई गई है|

मेरठ के टाप कॉप ने निर्धन कूडा बीनने वालों का दुःख दर्द बांटा : पाठ्य सामग्री भी दी

[मेरठ]मेरठ की पोलिस ने अंतिम नागरिक तक सहायता का हाथ पहुँचाने के लिए पहल कर दी है| इस कड़ी में डी आई जी पोलिस के सत्यनारायण ने निर्धन कूडा बच्चों ना केवल पढाई के लिए प्रेरित किया वरन उन्होंने बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरित की।

एफोर्ट एकेडमी द्वारा कूड़ा बीनने वाले व गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को कई गरीब बच्चों की डीआईजी मेरठ रेंज के. सत्यनारायण से मुलाकात कराई गई | पोलिस अधिकारी ने बच्चों का दु:ख-दर्द बांटा। उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इसके बाद डीआईजी ने सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट की। इस दौरान एकेडमी के संचालक एवं फैज-ए-आम कालेज के एनसीसी के कैप्टन डा. आईए खान, मो. आबिद, फिरोज खान, प्रदीप कुमार, मो., शोएब, माजिस सलमानी, मो. रिजवान, हाफिज जफर व मो. इमरान मौजूद रहे। डीआईजी ने एकेडमी के सदस्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।