Ad

Tag: Meerutews

समाज कल्याण के लिए स्थापित पंचनद आंदोलन को भी पारम्परिक लोहड़ी के साथ जोड़ेंगे:पंजाबी संगठन

[मेरठ]समाज कल्याण के लिए स्थापित पंचनद आंदोलन को पारम्परिक लोहड़ी के साथ भी जोड़ेंगे:पंजाबी संगठन पंजाबी संगठन [उप्र] पारम्परिक लोहड़ी उत्सव के माध्यम से पंजाबी कल्याण के लिए प्रारम्भ पंचनद आंदोलन को भी जोड़ेगा| यह घोषणा आज संगठन के महानगर मंत्री पंकज जॉली और प्रदेश संयोजक रामप्रकाश सेठी ने की |ओलिव होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पंजाबी संगठन के पाधिकारियों ने बताया के १४ जनवरी को रंगोली मंडप में लोहड़ी का मस्ती भरा त्यौहार धूम धाम से मनाया जाएगा |इसमें सांस्कृतिक छेत्र में उभर रही स्थानीय प्रतिभाओं को मंच दिया जायेगा| लोहड़ी प्रज्वलनं के पश्चात समुदाय भोज की व्यवस्था भी की गई है| श्री जॉली और श्री सेठी ने बताया के इस समारोह में सभी राजनितिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं इसीलिए अतिथियों का स्वागत “कमल” से किया जाएगा और लकी ड्रॉ के विजेता को “साइकिल” दी जाएगी |गौरतलब हे के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश ढींगरा कांग्रेस [हाथ] नेता हैं|श्री सेठी ने बताया के राष्ट्रीय स्तर पर पंचनद मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना की गई जिसके साथ संत महात्मा जुड़े हुए हैं |इसके द्वारा देश भर में फैले पंजाबी समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए प्रयास किये जाते हैं |उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष उन्हें बनाया गया है |उन्होंने बताया के लोहड़ी एक पारम्परिक समारोह है इसके साथ समाज कल्याण के लिए स्थापित पंचनद आंदोलन को भी जोड़ा जाएगा