Ad

Tag: MeraShaharMeriPahal

४२.१९५ किलोमीटर की फ़ुल मैराथन प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा २ लाख रुपये का पुरूस्कार

[मेरठ,यूपी]मेरठ मैराथन प्रतियोगिता के विजेता को २ लाख रुपये का पुरूस्कार मिलेगा|
आयोजन के सचिव पंकज यादव के अनुसार फ़ुल मैराथन ४२.१९५ किलोमीटर की होगी जिसके लिए केवल ५०० रुपयों का पंजीकरण शुल्क रखा गया है |
१३ मार्च को प्रारम्भ होने वाली इस प्रतियोगिता में ५ केटेगरी हैं |फूल और हाल्फ मैराथन के अलावा महिला+युथ +के लिए भी पृथक केटेगरी हैं |जिला प्रशासन+आर्मी पाइन डीव् +मेरा शहर मेरी पहल का यह संयुक्त प्रयास है

स्टैग ओपन कैरम टूर्नामेंट का रिबन काट कर हुआ शुभारंभ

[मेरठ,यूं पी]स्टैग ओपन कैरम टूर्नामेंट का रिबन काट कर हुआ शुभारंभ
कमिश्नर ने किया स्टैग ओपन कैरम टूर्नामेंट का शुभारंभ
‘मेरा शहर-मेरी पहल‘ अभियान के संस्थापक कमिश्नर आलोक सिन्हा द्वारा आज कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम में शहर का पहला ओपन कैरम टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।
मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने एम्पायर की भूमिका निभाई |
२६ नवम्बर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर डीएम ने भी कैरम प्रतिभा का जौहर दिखाया।
इस अवसर पर स्टैग के मालिक विवेक कोहली+एडीएम सिटी एसके दूबे,आदि विशेष रूप से मौजूद रहे|
प्रथम आने वाले खिलाडी के लिए २५०००/=की इनाम राशि रखी गई है |

कमिश्नर आलोक सिन्हा ने ‘क्रांतिधरा पर “मेरा शहर-मेरी पहल”नामक क्रान्ति की शुरुआत कराई

[मेरठ]क्रांतिधरा पर कमिश्नर आलोक सिन्हा ने आज ‘मेरा शहर-मेरी पहल’ नामक क्रान्ति की शुरुआत कराई
मेरा शहर-मेरी पहल संस्थाने ‘रस्साकशी प्रतियोगिताका आयोजन किया
स्थानीय कैलाश प्रकाश स्टेडियम में पहली बार दो दिवसीय अन्तरविद्यालय वार्षिक ‘रस्साकशी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया है । आईजी जोन आलोक शर्मा मुख्य अथिति रहे।
१२८ विद्यालयों से आई कबड्डी टीमों में ६४-६४ बालक और बालिकाओं ने भाग लिया |
आयोजन समिति के अध्यक्ष कमिश्नर आलोक सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को आपस में जोडना तथा भारतीय खेलों के प्रति उनमें जागरूकता उत्पन्न करना मुख्य उद्द्श्य है ।
राज्यमंत्री कुलदीप उज्जवल, विधायक रविन्द्र भडाना, नगीन जैन, आरएसओ मुद्रिका पाठक आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का समापन कल दोपहर में किया जायेगा।