Ad

Tag: MetroTrain

P M Connected [Politically Neglected]Faridabad With Delhi On Metro Train

modi in metro[Faridabad] P M Connected [Political Neglected]Faridabad With National Capital On Metro Train
P M Narendra Modi Today launched Delhi Metro’s Faridabad corridor
Prime Minister Modi today inaugurated the much-awaited Badarpur-Faridabad Metro that will connect the national capital with the satellite town and hoped that it would give impetus to economic growth in the region.
Modi, who himself took a train of the Metro’s Violet Line (Line 6) from Janpath station in Delhi to reach Bata Chowk station said the new section could help boost employment opportunities in this key industrial hub.
“Haryana has the biggest potential to attract tourists from Delhi,” he said, adding that people could use the Metro especially for weekend excursions which would provide livelihood opportunities for the youth here.
Modi also highlighted how the newly built section is using clean energy in the form of solar power to generate around 2 Megawatts (peak) to help run its operations.
He said “In the coming days, how clean and environment-friendly railway stations can be created….is the direction in which the Metro is running a sucessful campaign,”
He said that at a time when the entire world is worried about global warming, Delhi Metro is making its contribution to the green movement.PM Interacted With Young Commuters Also And a Craze Of Selfie Was Also Seen
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi interacting with the co-passengers while travelling by the Delhi Metro to Faridabad on September 06, 2015.

प्रधानमंत्री ने आईटीओ से चलने वाली मेट्रो ट्रेन को फरीदाबाद तक बढ़ाया और उसमे सफर भी किया

[फरीदाबाद,नई दिल्ली]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आई टी ओ से चलने वाली मेट्रो ट्रेन को फरीदाबाद[१४ किलोमीटर] तक बढ़ाया और उसमे सफर भी किया
उन्होंने आज दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो लाइन को हरी झंडी दिखा दी है।
आज सुबह पीएम जनपथ मेट्रो स्टेशन से फरीदाबाद के लिए रवाना हुए। उन्होंने अधिकारियों और यात्रियों से जानकारी भी ली |सेल्फ़ी का क्रेज यहां भी दिखाई दिया |
गौरतलब है कि अभी तक आईटीओ से बदरपुर तक जाने वाली यह मेट्रो ट्रेन अब फरीदाबाद के एस्कॉर्ट मुझेशर स्टेशन तक जाएगी। 14 किलोमीटर के इस रुट में 9 स्टेशन हैं और इसे बनाने में क़रीब 2500 करोड़ रुपये की लागत आई है|

PM Traveled By Metro To Attend Function Of National Intelligence Academy

[New Delhi]PM Traveled By Metro To Attend Function Of National Intelligence Academy
Prime Minister Of India Sh Narendra Modi travels by Delhi Metro from Dhaula Kuan to Dwarka where he was going for a function.
For the first time, Prime Minister Of India Sh Narendra Modi today travelled by Metro Train from Dhaula Kuan to Dwarka
As per sources . PM took the Airport Express Metro to avoid inconvenience to the public on the route because of the security arrangements, The Prime Minister was to attend a function of the National Intelligence Academy.
Shri Modi has Tweeted His Experience as Under
“Sreedharan ji would always tell me to experience the Delhi Metro. Today I had the opportunity to do so on the way to Dwarka.
Really enjoyed the ride. Thanks Delhi Metro. Thanks Sreedharan ji!”

मेरठ से जैसे हवाई जहाज उड़ाए जा रहे हैं वैसे ही यह मेट्रो ट्रैन भी दौड़ा ली जाएगी?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब तो खुश होजा देख हसाडे सोणे युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जी ने मेरठ को भी ट्रैन की सौगात दे दी है|अब तो मानता है ना कि हम ही हैं विकास के मामलों में नंबर वन

झल्ला

पहलवान जी वाकई मंत्री परिषद मेट्रो का यह प्रस्ताव स्वीकृत कर ही दिया है |अब कानपूर+आगरा+वाराणसी को अगर मेट्रो रेल मिल गई तो मेरठ को भी मिल ही जाएगी वरना झल्लेविचारनुसार अभी तक मेरठ से जैसे हवाई जहाज उड़ाए जा रहे हैं वैसे ही यह मेट्रो ट्रैन भी दौड़ाई जाएगी |

राहुल गांधी ने दिल्ली में मेट्रो+एयरपोर्ट के लिए भी शीला दीक्षित को श्रेय दिया और पीठ थपथपाई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में मेट्रो+ एयरपोर्ट के लिए भी सूबे मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को श्रेय देकर उनकी पीठ थपथपाई।
राजधानी के मंगोलपुरी में रविवार को आयोजित अपनी पहली रैली में राहुल ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेट्रो+ एयरपोर्ट+ सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था+ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं+ शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति आदि का जिक्र करते हुए कहा कि बीते 15 वर्षो में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अगुवाई में सरकार ने खूब विकास कार्य किए है । मेट्रो का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो के लोग इंडोनेशिया में भी जाकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 130 फ्लाईओवर व ओवरब्रिज बनाए गए हैं।
विश्वविद्यालयों में युवाओं के लिए 50 हजार सीटें उपलब्ध कराई गई हैं।
अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया गया और 45 पुनर्वास कॉलोनियों को मालिकाना हक दिया गया।
दिल्ली में अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों के बारे में राहुल ने कहा कि दिल्ली की सरकार लोगों को साथ लेकर चलती है और उन्हें भी आगे बढ़ाने के इंतजाम करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं होने देना चाहता, वह इसकी राह में रोड़े अटका रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी साधारण युवा कार्यकर्ताओं को लोकसभा व विधानसभाओं का सदस्य बनाना चाहती है। कांग्रेस गरीबों के हित में कानून बनाती है और उन्हें अधिकार देती है, जबकि विपक्ष गरीबों के बारे में सोचता तक नहीं। शिक्षा का अधिकार+ सूचना का अधिकार+ रोजगार का अधिकार सहित खाद्य सुरक्षा कानून के लिए हमारी सरकार ने रकम भी उपलब्ध कराई। उन्होंने राजस्थान सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की कांग्रेस सरकार लोगों को मुफ्त में दवाएं उपलब्ध करा रही है। कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की तुलना में तीन गुना ज्यादा सड़कें बनवाई हैं।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस विनम्रता के साथ गरीबों के लिए संघर्ष करती है, जबकि विपक्ष राजनीतिक लाभ के लिए हथकंडे अपनाता है। उन्होंने कहा कि सच्चा कांग्रेसी वही है जो कमजोर की लड़ाई लड़ता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित+ केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ+ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. शकील अहमद+ सांसद महाबल मिश्रा+ रमेश कुमार+ अरविंदर सिंह लवली + हारून यूसुफ+ दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार चौहान,आदि ने भी भाषण दिए

पेट्रोलियम मंत्री मोइली ने तेल की कीमतों को घटाने के बजाय एक दिन के लिए सरकारी गाड़ी छोड़ी और मेट्रो से दफ्तर गए

पेट्रो पदार्थों की कीमतों में आये उछाल के प्रति उदासीनता बरतते हुए पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने तेल बचाने के लिए अनोखी पहल की। जिसे भाजपा ने सादगी के स्वांग से कुशासन का कलंक मिटने की कवायद बताया |वीरप्पा मोइली आज मेट्रो से दफ्तर गए। केन्द्रीय मंत्री आज पूर्व घोषणा के अनुसार सरकारी गाड़ी को छोड़ अपने घर के पास मेट्रो स्टेशन पहुंचे जहां से उन्होंने केंद्रीय सचिवालय तक मेट्रो में सफर किया।मालूम हो कि मेट्रो में फोटो ग्राफी की मनाही है लेकिन केन्द्रीय मंत्री की इस यात्रा को न्यूज़ चैनलों ने खूब दिखाया |
पिछले महीने वीरप्पा मोइली ने कहा था कि तेल बचाने के लिए उनके मंत्रालय के कर्मचारी भी हर बुधवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर दफ्तर पहुंचेंगे।
वीरप्पा मोइली के मुताबिक उन्होंने मुख्यमंत्रियों+ केंद्रीय मंत्रियों + सरकारी कंपनियों के.अलावा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों व कर्मचारियों और मंत्रालय के तहत आने वाले 14 पब्लिक सेक्टर फर्म के कर्मचारियों को बचत के लिए सर्कुलर जारी किया था|
इस तरह तेल आयात बिल को 5 बिलियन डॉलर कम किया जा सकेगा |
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पेट्रोलियम मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि सादगी के इस स्वांग से कुशासन का कलंक नहीं मिट सकता है| कांग्रेस पहले जनता के धन को लूटती रही और अब स्वांग कर रही है|
गौरतलब है कि मोइली ने ही तेल बचाने के लिए पेट्रोल पंप को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक बंद करने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन उनके इस प्रस्ताव का तीखा विरोध हुआ जिसके बाद उन्हें बयान वापस लेना पड़ा.प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने भी रात 8 बजे से बंद करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था|