[नई दिल्ली]राहुल ने न्यूनतम आय रु ७२००० प्रति वर्ष का लोक लुभावन आश्वासन दिया
राहुलगांधी ने अपने पारिवारिक चुनावी दावे ,गरीबी मिटाओ, को अमली जामा पहनाने के लिए 72000 ₹ की चुनावी पॉपुलर #सब्सिडी का वायदा किया |उन्होंने इसे #मनरेगा पार्ट 2 बताया लेकिन मनरेगा में काम करके पैसा मिला मगर यहां बिना काम किये निश्चित दाम का आश्वासन है |
राहुल गाँधी ने आज की प्रेस कांफ्रेंस में बताया के लोक सभा का चुनाव जीतने पर उनकी सरकार प्रत्येक वर्ष २०% गरीबों की आय को रु ७२००० प्रति वर्ष कर देगी|जिस गरीब की आमदनी ७२००० रु से कम होगी शेष राशि उसके बैंक खाते में जमा करवा दी जाएगी |इस योजना को उन्होंने न्यूनतम आय योजना का नाम दिया|
फाइल फोटो
Tag: MinimumIncomeGuarantee
राहुल का न्यूनतम आय रु ७२हजार प्रति वर्ष का लोकलुभावन आश्वासन: मनरेगा पार्ट २
मोदी भापे! न्यूनतम आय वाला पेपर आउट हो गया ,राहुल ने सॉल्व भी करा लिया
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
भाजपाई चीयर लीडर
औए झल्लेया !ये राहुल गाँधी ने क्या नया जुमला छोड़ दिया ? औए राजस्थान+मध्य प्रदेश+छतीससगढ़ में किसानों का कर्जा तो माफ़ करा नहीं पाए अब सबको न्यूनतम आय की गारंटी दे रहे हैं |औए इस योजना के लिए एक लाख करोड़ रु आएंगे कहा से?
झल्ला
मेरे चतुर सेठ जी १ मैंने तो सुना है के आप लोग भी बजट में यश जुमला छोड़ने वाले थे | अबतो पेपर आउट हो गया | और राहुल गाँधी ने पासिंग मार्क्स वाला महत्वपूर्ण प्रश्न को सॉल्व भी करा लिया | अब ढूंढते रहो पेपर लीक गैंग+पेपर सॉल्वर गैंग नहीं तो बजट पेपर को दोबारा तैयार करवा लो
राहुल ने सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी दी
[रायपुर]राहुल ने सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी दी
राहुल गाँधी ने सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी दी |किसान आभार सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने न्यूनतम आय की गारंटी के अंतर्गत लाभार्थी के बैंक खाते में पैसे डालने का भी आश्वासन दिया| श्री गांधी ने दावा किया के अभी तक विश्व भर में किसी भी देश ने यह गारंटी प्रदान नहीं की है |भारत में यह प्रथम बार शुरू की जाएगी|उन्होंने कहा के प्रतिमाह एक निश्चित धन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे पहुंचाई जाएगी |
Recent Comments