Ad

Tag: Minister of Civil Aviation

Spicejet Plane Hit Stray Buffalo At Surat Airport:Inquiry Ordered

[New Delhi]Ministry Of Civil Aviation Ordered Inquiry into Spice jet Flight Hitting Buffalo At Surat Airport
A Delhi-bound Spicejet plane hit a stray buffalo on the runway while rolling for take-off from Surat airport late last night, providing anxious moments to the 146 people on board.
On November 6, at 19.06 hours the SpiceJet Flight SG-622 (Boeing 737-800 aircraft) hit an Buffalo during the take-off run. Timely action by the pilot of the aircraft averted a mishap and the aircraft was brought back to the apron for checks. Another aircraft was called from Mumbai and passengers were sent to Delhi around 2300 hrs.
Damaged Plane is grounded after the incident.An FIR has been lodged in the incident.
All passengers and crew Are Reported safe.
The Minister of Civil Aviation, Shri Ashok Gajapathi Raju Pusapati has directed that an inquiry should be conducted by Airports Authority of India (AAI) to ensure that incidents like the one at Surat airport should not recur at any other airport.
DGCA-LogoEarlier, Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ordered an inquiry into the incident and a team from DGCA Regional Headquarters, Mumbai is to visit Surat airport today.
This type of breach Of Airport by animals from surrounding villages have been reported earlier also. There are fish ponds just adjacent to the boundary wall at Surat Airport which attract birds around the airport, causing safety hazards. These concerns have been raised by APD with State Government authorities and local administration. The Secretary, Civil Aviation has also spoken to Chief Secretary, Gujarat on this issue.

अंतराष्ट्रीय संस्था द्वारा रखरखाव में नंबर दो घोषित चेन्‍नई एयर पोर्ट में भारत सरकार ने अनेक कमियां पाई

हवाई अड्डे के रखरखाव में अंतराष्ट्रीय संस्था दवारा नंबर दो घोषित चेन्‍नई एयर पोर्ट में भारत सरकार ने अनेकों कमियां पाई
नागरिक उड्डयन मंत्री ने चेन्‍नई हवाई अड्डे के रखरखाव में सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू ने चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के कामकाज की समीक्षा करने के लिए नागरिक उड्डयन सचिव और भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्‍यक्ष और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक चेन्‍नई हवाई अड्डे के रखरखाव में कमी और सुविधाओं में कमी से संबंधित शिकायतें मिलने के बाद बुलाई गई थी। मंत्री महोदय के निर्देश पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने 18 जुलाई 2014 को चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का अचानक निरीक्षण किया था।
श्री राजू ने चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की स्थिति पर चिंता व्‍यक्‍त की है और अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डों के मापदंड के अनुरूप उचित स्‍वच्‍छता और यात्रियों को सुविधा देने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। उन्‍होंने हवाई अड्डे की स्थिति सुधारने के लिए अधिकारियों को सभी संभव उपाय करने और इन्‍हें एक महीने के भीतर अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के अनुरूप करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने यह भी बताया कि स्थिति का जायजा लेने के लिए वह जल्‍द ही हवाई अड्डे का स्‍वयं दौरा करेंगे।
इससे पूर्व अंतराष्ट्रीय संस्था एयरपोर्ट्स कौंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने अपने सर्वे में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी[ ASQ ] में चेन्नई एयरपोर्ट को ४.३० पॉइंट्स से हाई इन सर्विस क्वालिटी बताया था इस रेटिंग से एयरपोर्ट को नंबर दो घोषित किया गया