Ad

Tag: MinistrialExpension

मोदी के सत्ता “मोदक”नहीं मिलने पर अकाली शांत मगर “सेना” भड़की

[नई दिल्ली,चंडीगढ़,मुंबई ]मोदी के “मोदक” नहीं मिलने पर अकाली शांत मगर शिव सेना भड़की केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में हिस्सा ना पाने पर अकाली दल तो शांत है मगर शिव सेना का आक्रोश सातवें आसमान पार जा पहुंचा है|
मंत्रिमंडल के इस रेशफ्फ्लिंग में भाजपा के पंजाब में सहयोगी शिरोमणि अकाली दल और महाराष्ट्र में शिव सेना का कोई सदस्य शामिल नहीं किया गया है
जिसे लेकर पंजाब के उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सधी हुई शांत प्रतिक्रिया दी है जबकि शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी भड़ास निकालते हुए नए मंत्रियों को कबाड़ बता दिया है |
पंजाब के उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस बात को कोई तवज्जों नहीं दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को किए गए मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी पार्टी से किसी को शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के लिए पहले से ही केन्द्र से काफी कुछ मिल रहा है।
यह पूछे जाने पर कि आज सुबह हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कोई अकाली नेता क्यों शामिल नहीं किया गया, उन्होंने कहा, ‘‘ पंजाब को केन्द्र से काफी आबंटन मिल रहा है। ‘‘ पंजाब को केन्द्र से विभिन्न परियोजनाओं के लिए 50,000 करोड़ रपये मिला।
इसके ठीक विपरीत भाजपा को लगातार आँखें दिखा रहे शिव सेना प्रमुख ने नए मंत्रिमंडल को कबाड़ खाने से लय गया सामान बता डाला है|

मोदी ने सहयोगियों को भी मंत्रिमंडल में किया एडजस्ट:१९ नए चेहरे शामिल

[नयी दिल्ली]मोदी ने सहयोगियों को भी मंत्रिमंडल में किया एडजस्ट|: 19 नए चेहरे शामिल,
प्रकाश जावडेकर का दर्जा बढ़ाकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी मंत्रिपरिषद का बड़ा विस्तार करते हुए 19 नये चेहरों को शामिल किया।
इसमें कुछ दलित और ओबीसी नेताओं को शामिल किया गया है और साथ ही अगले साल उत्तर प्रदेश और गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन राज्यों को तवज्जो दी गई है।
पर्यावरण मंत्रालय में राज्य मंत्री :स्वतंत्र प्रभार: की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रकाश जावडेकर का दर्जा बढ़ाकर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। सभी नए चेहरों को राज्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई।
आज की कवायद को दलितों और ओबीसी को लुभाने के भाजपा के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है, जिनके वोट उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में भाजपा के चुनावी भाग्य के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
विजय गोयल और फग्गन सिंह कुलस्ते को छोड़कर सभी नए चेहरे हैं।
वहीं, इनमें से कुछ चेहरे भाजपा शासित राज्य सरकारों में मंत्री रह चुके हैं।
राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सांसदों में
अजय टम्टा,
अजरुन राम मेघवाल,
कृष्णा राज,
रामदास अठावले,
रमेश सी जिगाजिनागी शपथ लेने वाले दलित सांसदों में शामिल हैं।
मोदी सरकार में शामिल किए गए अन्य मंत्रियों में अनुप्रिया पटेल, एस एस अहलूवालिया, पी पी चौधरी, सी आर चौधरी, एम जे अकबर, जे भाभोर, पुरषोत्तम रूपाला, मनसुखभाई मंडाविया, एस आर भामरे, महेंद्र नाथ पांडेय, ए एम दवे और राजन गोहैन शामिल हैं।
अठावले भाजपा के सहयोगी दल आरपीआई से आते हैं, वहीं शेष भाजपा से हैं।
कुल 19 नए चेहरों में से तीन उत्तर प्रदेश, तीन गुजरात और तीन मध्य प्रदेश से हैं, जबकि राजस्थान से चार लोगों को शपथ दिलाई गई।
कम से कम तीन राज्य मंत्रियों को हटाए जाने की संभावना है Cabinet Minister
१]. Shri Prakash Javadekar
Ministers of State
१].Shri Faggan Singh Kulaste
२].Shri S.S. Ahluwalia
३].Shri Ramesh Chandappa Jigajinagi
४]Shri Vijay Goel
५].Shri Ramdas Athawale
६].Shri Rajen Gohain
७]Shri Anil Madhav Dave
८].Shri Parshottam Rupala
९].Shri M.J. Akbar
१०].Shri Arjun Ram Meghwal
११]Shri Jaswantsinh Sumanbhai Bhabhor
१२].Dr. Mahendra Nath Pandey
१३]Shri Ajay Tamta
१४].Smt. Krishna Raj
१५].Shri Mansukh L. Mandaviya
१६].Smt. Anupriya Patel
१७].Shri C.R. Chaudhary
१८].Shri P.P. Chaudhary
१९].Shri Subhash Ramrao Bhamre
PhotoCaptionThe President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri M. Hamid Ansari and the Prime Minister, Shri Narendra Modi with the newly inducted Ministers after a Swearing-in Ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on July 05, 2016.

अखिलेश मंत्रिमण्डल के ७ वे विस्तार में विवादित ‘अंसारी’ को किया जा सकता है शामिल

[लखनऊ,यूपी] अखिलेश मंत्रिमण्डल के ७ वे विस्तार में विवादित अंसारी को किया जा सकता है शामिल
यूपी में समाजवादी सरकार के मंत्रीमंडल का सातवां विस्तार 27 जून को होगा |
उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के मंत्रिमण्डल के इस विस्तार में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के ‘कौमी एकता दल’ को एडजस्ट किया जा सकता है|अभी तक यह कहा जा रहा था के कौमी एकता दल के सपा में विलय से नाराज सीएम अखिलेश यादव ने अपने शिक्षा मंत्री मंत्री बलराम यादव को हटा दिया था लेकिन आज पार्टी प्रवक्ता और सीएम के चाचा शिव पाल यादव ने यह सपष्ट कर दिया हे के सपा में कौमी एकता दल के विलय के लिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की सहमति ले ली गई थी |मुलायम सिंह यादव सीएम के पिता है और पार्टी प्रमुख भी हैं |
राज्यपाल आगामी 27 जून को राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
इससे पहले गत 31 अक्तूबर को हुए छठे मंत्रिमण्डल विस्तार में पांच कैबिनेट मंत्रियों, आठ राज्यमंत्री :स्वतंत्र प्रभार: और आठ राज्यमंत्रियों को शपथ दिलायी गयी थी।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव की कल बख्रास्तगी के बाद मंत्रिमण्डल में चार पद खाली हैं। मंत्रिमण्डल में अधिकतम 60 सदस्य हो सकते हैं।