[New Delhi] Ms Sukul To Take Charge Of IAS G Gurucharan In Consumer Affairs
Seven Bureaucrats In centre Shuffled
IDAS Madhulika P Sukul To Take Charge Of IAS G Gurucharan In Ministry Of Consumer Affairs
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the following
IDAS Officer Ms. Madhulika P Sukul, (Batch 1982), presently in her Cadre as Additional Secretary, Department of Consumer Affairs, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution vice Shri G. Gurucharan, IAS (KN:1982) on his appointment as Secretary (Performance Management), Cabinet Secretariat.
Ms. Shalini Prasad, IAS (UP:1985), presently in her Cadre as Additional Secretary, Ministry of Power vice Shri Badri Narain Sharma, IAS (RJ:1985) on his appointment as Additional Secretary, Department of Revenue, Ministry of Finance.
Shri Rajani Ranjan Rashmi, IAS (MN:1983), Additional Secretary, Department of Commerce, Ministry of Commerce and Industry as Additional Secretary, Ministry of Environment, Forest and Climate Change vice Shri Hem Kumar Pande, IAS (WB:1982) on his appointment as Secretary, Department of Official Language, Ministry of Home Affairs.
Shri Girish Chandra Murmu, IAS (GJ:1985), Additional Secretary, Department of Expenditure, Ministry of Finance as Additional Secretary, Department of Financial Services, Ministry of Finance vice Ms. Snehlata Shrivastava, IAS (MP:1982) on her appointment as Secretary, Department of Justice, Ministry of Law and Justice.
Ms. Amita Prasad, IAS (KN:1985), Joint Secretary, Ministry of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation as Additional Secretary, Ministry of Environment, Forest and Climate Change vice Shri Susheel Kumar, IAS (UP:1982) on his appointment as Secretary (Border Management), Ministry of Home Affairs.
Shri Nikhilesh Jha, IAS (MN:1984), Additional Secretary, Ministry of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation as Additional Secretary and Financial Adviser, Department of Food and Public Distribution, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution vice Shri Prabhas Kumar Jha, IAS (UP:1982) on his appointment as Secretary, Ministry of Parliamentary Affairs.
Shri U P Singh, IAS (OR:1985), Additional Secretary, Ministry of Petroleum and Natural Gas as Additional Secretary, Ministry of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation vice Shri Nikhilesh Jha, IAS (MN:1984) on his appointment as Additional Secretary and Financial Adviser, Department of Food and Public Distribution, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution.
Tag: Ministry of Water Resources
IDAS Ms Sukul To Take Charge Of IAS G Gurucharan In Consumer Affairs
KB Biswas Will Chair Central Ground Water Board[CGWB]
KB Biswas To Chair CGWB
Shri KB Biswas, Member (ED & MM) of Central Ground Water Board (CGWB) has been appointed as officiating Chairman of CGWB. He will hold this charge for a period of three months or till a regular incumbent is appointed, whichever is earlier.
He succeeds Dr. RC Jain who retired on November 30, 2014.
पीएम के ख़ास बीएन.नवालावाला,जल से सम्बंधित ज्वलंत समस्यायों के निदान के लिए देंगे केंद्र को परामर्श
[नई दिल्ली]पीएम के ख़ास बीएन.नवालावाला,जल से सम्बंधित ज्वलंत समस्यायों के निदान के लिए देंगे केंद्र को परामर्श
जल क्षेत्र से जुड़े मामले में सहायता प्रदान करने के लिए पूर्व सचिव श्री बी.एन. नवालावाला की अध्यक्षता में विशेषज्ञ सलाहकार समूह का गठन किया गया |
जल संसाधन मंत्रालय के पूर्व सचिव श्री बी.एन. नवालावाला की अध्यक्षता में जल क्षेत्र से जुड़े मामले में सहायता प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ सलाहकार समूह गठित किया गया है। वह इसमें मुख्य सलाहकार बनाए गए हैं और यह समूह जल संसाधन+नदी विकास+गंगा संरक्षण से जुड़े मामलों में सहायता देगा।
इस समूह में दो अन्य सलाहकार सदस्य भी होंगे, जिनकी नियुक्ति समय-समय मुख्य सलाहकार के परामर्श पर की जाएगी।
श्री नवालावाल गुजरात विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग (सिविल) डिग्री धारक हैं और वह इंजीनियर के रुप में सरकारी सेवा में आए। वह गुजरात के मुख्यमंत्री के सलाहकार और संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं।
उन्होंने अपने कैरियर में कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा किया है, जिसमें देश में पहली बार पानी के नीचे 1976 में एचडीपीई पाइपलाइन को बिछाना था। यह सी-क्रिक में घोघहाला से दीयू के बीच में है।
वह योजना आयोग में सलाहकार (जल संसाधन) के रुप में भी काम कर चुके हैं।
श्री नवलावाला नीति तैयार करने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय पुनर्वास नीति, अंतर्राज्यीय जलाशय संगठनों, सिंचाई जल के मूल्यों की समिति इत्यादि जैसी कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समितियों के लिए सदस्य के तौर पर कार्य कर चुके हैं। वह फरवरी 1991 से जून 1996 तक सिंचाई और जल निकासी पर भारतीय राष्ट्रीय समिति के इतिहास, शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान और विकास के लिए गठित विशेष समिति के अध्यक्ष थे।
Now A Website For People,s Involvement on Mission Clean “Ganga”
Uma Bharti Launches Website For People,s Involvement on Mission Clean Ganga
As a major step towards people’s involvement in Ganga rejuvenation the Union Minister of Water Resource+River Development + Ganga Rejuvenation Sadhvi Uma Bharti launched a website on Ganga .
The bilingual website has a provision to receive feedback from the public where suggestions can be given about Ganga Rejuvenation plan. Members of the public can also upload files up to the size of 4 MB along with their suggestions.
Speaking on the occasion the Minister said that the launch of the website is an important tool to connect the public with the gigantic task of Ganga rejuvenation.
Sadhvi expressed the hope that large number of people concerned with the present state of Ganga will come forward to give their suggestions to improve the situation.
photo caption
The Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharati launching a new Website on Clean Ganga Mission, in New Delhi on September 12, 2014.
The Secretary, Ministry of Water Resources, Shri Alok Rawat is also seen.
गंगा के संरक्षण के लिए साध्वी उमा भारती अक्तूबर माह से राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन शुरू करेंगी
साध्वी सुश्री उमा भारती ने आज गंगा और अन्य महत्वपूर्ण नदियों के संरक्षण के लिए अक्तूबर माह से एक बड़ा राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन शुरू करने की घोषणा की।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की गंगा संरक्षण योजना पर जोर देते हुए केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने गंगा और अन्य महत्वपूर्ण नदियों के संरक्षण के लिए इस वर्ष के अक्तूबर माह से एक बड़ा राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है|
मीडिया से बातचीत में सुश्री भारती ने कहा कि गंगा तभी साफ रह सकती है जब प्रत्येक नागरिक का सहयोग मिले। उन्होंने बताया कि पर्यावरणविदों, संतों, वैज्ञानिकों, गैर- सरकारी संगठनों और देश में जल संरक्षण के काम से जुड़े लोगों के साथ विचार-विमर्श के लिए दिल्ली में गंगा मंथन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंत्री महोदया ने कहा कि हालांकि इस कार्यक्रम को गंगा मंथन के नाम से पुकारा जाएगा और इसमें यमुना और देश की अन्य महत्वपूर्ण नदियां शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि इस गंगा मंथन के परिणामों से गंगा पर राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन में मदद मिलेगी। सुश्री भारती ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन सांसदों और विधायकों को शामिल किया जाएगा जिनके निर्वाचन क्षेत्र से होकर गंगा नदी प्रवाहित होती है।
जल संसाधन मंत्री ने यह भी घोषणा की कि उनका मंत्रालय जल्द ही गंगा पर आधारित एक वेबसाइट शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से पूरी दुनिया से गंगा की सफाई के बारे में सुझाव आमंत्रित किये जाएंगे
फोटो कैप्शन
Uma Bharti Takes Over Ganga Rejuvenation Ministry For Aviral Ganga Nirmal Ganga
जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए राष्ट्रीय[चौथी] चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
[नई दिल्ली]जल संरक्षण के प्रति राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय[चौथी] चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |प्रथम विजेता चित्रकार को एक लाख रुपये का पुरूस्कार दिया जाएगा |
जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय भूमि जल बोर्ड जल संरक्षण विषय पर कक्षा छह+ सात + आठ के विद्यार्थियों के लिए चौथी राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी दिल्ली के पूसा के एनएएससी परिसर में किया गया । इस चित्रकला प्रतियोगिता का मकसद बच्चों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
यह राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता तीन चरणों [१]स्कूल[२] राज्य [३] राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी।
जल संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस वर्ष स्कूल स्तर पर देश में विभिन्न स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसका विषय ‘जल बचाओ भविष्य सुरक्षित करो’ था। इस स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के 26 हजार से अधिक स्कूलों के 19 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था।
इनमें से प्रत्येक राज्य में निर्वाचक मंडल ने 50 बच्चों का चयन किया और इन्हें नवंबर, 2013 के तीसरे हफ्ते में आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया। इसका विषय “दुर्लभ होने से पहले पानी का संरक्षण” था। राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार के लिए आठ हजार और तृतीय पुरस्कार के लिए पांच हजार रुपये तथा दस सांत्वना पुरस्कारों के लिए प्रत्येक छात्र को एक-एक हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र को एक लाख रुपये, चार द्वितीय पुरस्कारों के लिए 50 हजार रुपये की राशि तथा आठ तृतीय पुरस्कारों की राशि 50-50 हजार रुपये प्रत्येक तथा अन्य प्रतियोगियों को 5-5 हजार रुपये की सांत्वना पुरस्कार की राशि दी जाएगी।
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री हरीश रावत इस मौके पर मुख्य अतिथि होंगे और विजेता छात्रों को पुरस्कृत करेंगे। इस कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावक, जल संसाधन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अन्य केंद्रीय सरकारी विभाग के अधिकारी भी शिरकत करेंगे।
फ़ोटो कैप्शन
Students of Class IV, V & VI participating at the 4th National Painting Competition on Water Conservation organised by the Central Ground Water Board under the Ministry of Water Resources, in New Delhi on December 27, 2013.
जल सरंक्षण जाग्रति के लिए विश्व स्तरीय ऑन लाइन टेस्ट में दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के२६ छात्रों ने भाग लिया
[मेरठ]जल सरंक्षण जाग्रति के लिए विश्व स्तर पर आयोजित ऑन लाइन टेस्ट में दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के२६ छात्रों ने भाग लिया
जल सरंक्षण जाग्रति फ़ैलाने के लिए आज विश्व स्तर पर ऑन लाइन टेस्ट का योजन किया गया जिसमे दीवान ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के बी टेक+एम् सी ऐ+बी सी ऐ के २६ मेधावी छात्रों ने भाग लिया|
९० मिनट्स के इस आन लाइन टेस्ट में जल सरंक्षण पर विभिन्न सवाल पूछे गए जैसे:
[अ]भारत में जल बर्बादी के क्या कारण हैं ?
[आ]जल बर्बादी की रोकथाम के लिए क्या उपाय किये जा रहे हैं ?
[इ]जल सरंक्षण के लिए क्या उपाय किये जा सकते हैं ?आदि आदि
कार्यक्रम की समन्वयक + कालेज डीन डॉ आर के त्यागी ने बताया कि भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व स्तर पर रिओ +२१ अभियान के अंतर्गत जल सरंक्षण के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है |वर्ष २०१३ को जल सरंक्षण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है | तीन महीने चले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें +सी डी बांटी गई हैं|इसी क्रम में यह टेस्ट कराया गया टेस्ट में उत्तरं होने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट दिए जायेंगे |
डॉ त्यागी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए रयान नामक एक युवा की प्रेरणा दायक योगदान की भी जानकारी दी उन्होंने बताया की रयान ने केवल ७५ डॉलर्स से जल सरंक्षण कार्यक्रम शुरू किया और अफ्रिका जैसे पिछड़े देशों में पानी के कूएं खोद कर उन्हें राहत दी |
इस सफल आयोजन के लिएमंत्रालय के सचिव डॉ एस के सरकार+ रशियन सेंटर फार साईंस एंड कल्चर मुम्बई के वी वी डेमिनेट्रीने चेयर मैन विवेक दीवान एवं स्टाफ को बधाई दी है| कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रो. नवीन चंद्रा+डॉ संजीव कौशिक+प्रो. शिल्पी बंसल+प्रो. शिल्पा सक्सेना+प्रो. अर्चना +डॉ नरेश गोएल+ऐ एन सेठ+डॉ बी एम् राणा आदि ने सहयोग दिया
वाटर एंड पावर कंसलटेंसी सर्विसेज (वैपकौस) ने २० करोड़ का लाभ दिया
जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजिनक क्षेत्र के संगठन वाटर एंड पावर कंसलटेंसी सर्विसेज (वैपकौस) ने आज नई दिल्ली में जल संसाधन मंत्री श्री हरीश रावत को 2012-13 के लिए 12 करोड़ रुपये का लाभांश तथा 8 करोड़ रुपये का बोनस शेयर प्रमाणपत्र भेंट किया।
इस चेक हस्तांतरण सभा में जल संसाधन सचिव श्री आलोक रावत और वैपकौस के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक श्री आर. के. गुप्ता भी उपस्थित थे
इस अवसर पर श्री रावत ने वैपकौस की उपलब्धियों के लिए प्रबंधन की सराहना की।
फोटो कैप्शन
CMD, Water and Power Consultancy Services (WAPCOS), Shri R.K. Gupta presenting a dividend cheque for the year 2012-13 to the Union Minister for Water Resources, Shri Harish Rawat, in New Delhi on August 01, 2013.
The Secretary, Ministry of Water Resources, Shri Alok Rawat is also seen.
Recent Comments