Ad

Tag: MinistryOfAgriculture

किसान आंदोलन सिर्फ एक राज्य का मसला: बताते भी नही समस्या क्या है : तोमर

(नयी दिल्ली)किसान आंदोलन सिर्फ एक राज्य का मसला: बताते भी नही समस्या क्या है :कृषिमंत्री तोमर
केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में नए कृषि कानूनों का बचाव करते हुए इन्हें किसानों के जीवन में क्रातिकारी बदलाव लाने वाला करार दिया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि नए कानूनों को लेकर लोगों को बरगलाया जा रहा है और मौजूदा आंदोलन सिर्फ एक राज्य का मामला है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं और नए कानूनों का मकसद किसानों की आय में वृद्धि करना है।
तोमर ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को एक राज्य का मसला बताया और कहा कि नए कानूनों में ऐसे कोई प्रावधान नहीं हैं जिनसे किसानों की जमीन छिन जाने का खतरा हो।
तोमर ने राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुयी चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विपक्षी नेता नए कानूनों को काला कानून बता रहे हैं लेकिन वे यह नहीं बता रहे हैं कि इसमें गड़बड़ी क्या है।
कृषि मंत्री ने कहा कि वह पिछले दो महीनों से किसान यूनियनों से सवाल कर रहे हैं कि वे बताएं कि कानून में ‘काला’ क्या है?

चंडीगढ की सुखना झील में एवियन इन्‍फ्लुएंजा को लेकर केंद्र सरकार भी हरकत में आई

चंडीगढ की सुखना झील में एवियन इन्‍फ्लुएंजा को लेकर केंद्र सरकार भी हरकत में आई |एनआईएचएसएडी ने एक नमूने में एच5एन1 एआईवी सकारात्‍मक होने की पुष्टि कर दी है| कृषि मंत्रालय के अनुसार नियंत्रण संबंधी गतिविधियां शुरू की जा चुकी हैं।
पशुपालन, डेयरी और मत्‍स्‍य पालन विभाग के हवाले से कृषि मंत्रालय ने सूचित किया है कि 14 दिसम्‍बर, 2014 को नॉर्दर्न रीजन डिजीज डायग्‍नोस्टिक लैबोरेट्री (एनआरडीडीएल), जालंधर के संयुक्‍त निदेशक डॉ. वी एम वाधवन ने सुखना झील की मृत बत्तखों के बारे में जानकारी दी है कि एनआरडीडीएल द्वारा किए गए त्‍वरित परीक्षणों में बत्‍तखों में एवियन इन्‍फ्लुएंजा के लक्षण नहीं मिले। हालांकि एक मृत बत्‍तख का नमूना आगे के परीक्षण और पुष्टि के लिए नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ हाई सिक्‍योरिटी एनिमल डिजीजिज (एनआईएचएसएडी) भोपाल भेजा गया। 16 दिसम्‍बर को एनआईएचएसएडी ने उस नमूने में एच5एन1 एआईवी सकारात्‍मक होने की पुष्टि की।
16 दिसम्‍बर, 2014 को डॉ. वाधवन ने वन संरक्षक, चंडीगढ़ और नोडल अधिकारी, पशुपालन विभाग, चंडीगढ प्रशासन और चतबीर चिडियाघर, चंडीगढ के वरिष्‍ठ पशु चिकित्‍सक के साथ सुखना झील का दौरा करने के बाद रिपोर्ट दाखिल की। वन सरंक्षक को स्थिति की जानकारी दे दी गई है और उन्‍हें एवियन इन्‍फ्लुएंजा से निपटने के लिए कार्ययोजना के अनुसार तैयार रहने को कहा गया है।
यह झील चंडीगढ के वन विभाग के अंतर्गत आती है इसलिए वन संरक्षक सह प्रमुख वन्‍य जीव वार्डन, वन विभाग, चंडीगढ प्रशासन को मौके पर नियंत्रण संबंधी कार्रवाई करने के लिए आवश्‍यक निर्देश जारी किए गए हैं। पशुपालन विभाग, चंडीगढ प्रशासन के निदेशक और एनआरडीडीएल, जालंधर के संयुक्‍त निदेशक से इस कार्य में तकनीकी सहायता देने का अनुरोध किया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय से भी सहायता देने का अनुरोध किया गया है।
मौके पर नियंत्रण संबंधी गतिविधियां शुरू की जा चुकी हैं।
इसके अलावा केरल की एक 40 वर्षीय महिला की आज स्वाइन फ्लू से मृत्यु हो गई। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
इनकी जांच में एच1एन1 विषाणु :स्वाइन फ्लू: का नतीजा सकारात्मक आया था

सूखे की आहट से त्रस्त केंद्र सरकार ने किसानो की राहत के लिए खोले खजाने के द्वार

भारत सरकार के किसानो से सम्बंधित मंत्रालयों में लगता है कि एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है तभी सूखे की आहट से त्रस्त मंत्रालयों ने किसानो की राहत कार्यों को प्राथमिकता देनी शुरू कर दी हैं| खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय को भी खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है |इसके आलावा कृषि मंत्रालय दवारा कमजोर मानसून/वर्षा कम होने की स्थिति में ५२० जिलों में आकस्मिक योजनाएं तैयार की हैं और किसानों की आपात जरूरतों को पूरा करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों को 40882 क्विंटल बीज उपलब्‍ध कराएजा चुके हैं|
शिरोमणि अकाली दल कोटे से खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का स्वागत किया है। वे नाबार्ड के जरिए दिए जा रहे कर्ज से खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को जोड़ने के लिए तरफदारी करती रही हैं तथा इसे सही दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने विश्वास प्रकट किया कि इस आवंटन से देश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा।
संसद में वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने 2,000 करोड़ रुपये के आवंटन की यह घोषणा की है|
खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के अनुसार खाद्य प्रसंस्करण को कृषि क्षेत्र के लिए वृद्धि का इंजन बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है ताकि किसानों और उपभोक्ताओं को फायदा हो तथा प्रसंस्करण करने वाले भी फले-फूलें।
इसके अलावा .फसल कटाई के बाद के नुकसान रोकने के उपाय भी किये जा रहे हैं |
कृषि और खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग राज्‍यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बलियान ने राज्‍यसभा को एक लिखित उत्‍तर में बताया कि सरकार ने फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान को रोकने के लिए अनेक उपाय किए हैं। इनमें फसल परवर्ती बुनियादी सुविधाएं जुटाने को प्रोत्‍साहित करना+कृषि विपणन ढांचे के अंतर्गत समेकित मूल्‍य श्रृंखला के हिस्‍से के रूप में शीत भंडारों के निर्माण के लिए सब्सिडी देना जैसे उपाय शामिल हैं। लघु कृषक कृषि व्‍यापार संघ ने भी शीत भंडारण इकाइयों के लिए परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय भी शीत भंडारण श्रृंखला, मूल्‍य संवर्धन और परिरक्षण ढांचा कायम करने का एक कार्यक्रम संचालित कर रहा है।
इसके साथ ही सीआईपीएचईटी ने टमाटर प्रायोगिक संयंत्र की स्‍थापना की है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्‍करण उद्यम के रूप में मूल्‍य संवर्धन शुरू करने के लिए किसानों/उद्यमियों/युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सके।
सरकार ने शीत भंडार श्रृंखला विकास के लिए एक राष्‍ट्रीय केंद्र की स्‍थापना की है जो ऐसे भंडारों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करता है और ज्ञान संप्रेषण गतिविधियों का संचालन करता है। यह केंद्र विकास के मामलों में उद्योग की कठिनाइयों को दूर करने के उपाय भी करता है।