Ad

Tag: MinistryOfCentralWaterResources

स्वच्छ भारत अभियान के आह्वाहन पर राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में श्रमदान

राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में आज स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर मंत्रालयों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है |इसी कढ़ी में आज राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय मेंराष्ट्रपति भवन में झाड़ू चलाया गया|
[१]राष्ट्रपति सचिवालय के करीब 35 अधिकारियों और 2000 कर्मचारियों ने राष्ट्रपति की सचिव सुश्री ओमिता पॉल की अगुवाई में राष्ट्रपति भवन के तीन अलग-अलग हिस्सों में चलाये गये इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर के सप्ताहांत को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्य दिवसों घोषित किया गया है।राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार यह सफाई अभियान 2 अक्टूबर 2014 (गांधी जयंती) तक जारी रहेगा।
दुर्गा पूजा के कारण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गांधी जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मिराती में अपने पैतृक घर में होंगे। इस दौरान वे स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा किये जाने वाले सफाई अभियान की शुरुआत करवायेंगे।

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

[२]प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के शुभारंभ से पहले आज से विशेष सफाई अभियान शुरू किया
प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज पीएमओ परिसर में एक विशेष सफाई अभियान शुरू किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को परिसर के चिन्हित स्थानों को साफ करने की जिम्मेदारी दी गई।
कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रमदान किया |कार्यालय की इमारत की गलियारों+फर्श+बेसमेंट+पार्किंग क्षेत्र+लॉन आदि की सफाई में मदद की। सफाई अभियान के दौरान प्रमुख सचिव श्री नृपेन्द्र मिश्रा ने कर्मचारियों की हौसला अफजाई की।
सफाई अभियान के दौरान पुराने फर्नीचरों+अखबारों आदि को परिसर से हटा दिया गया।
सफाई के दौरान कीटाणुनाशक दवाओं का भी छिड़काव किया गया। गलियारे की दीवारों को पेंटिंग और फोटो फ्रेम के साथ एक नया रूप दिया गया। निबंध, बहस, चित्रकला प्रतियोगिता सहित समेत कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार 2 अक्टूबर, 2014 तक सफाई सप्ताह मनाया जाएगा |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं 2 अक्टूबर, 2014 को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का शुभारंभ करेंगे।
[३]केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने जल संसाधन मंत्रालय में सफाई अभियान की शुरूआत की
केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज अपने मंत्रालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में मंत्री महोदया के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रम शक्ति भवन में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री महोदया ने कहा कि लोगों और मीडिया के समर्थन से सफाई के संदेश को देश के हर नुक्कड़ और कोने तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अगर मैं यह नियमित करती हूं, तो शायद अन्य लोग भी इसे करना शुरू कर सकते हैं। कुछ लोग शर्म से कर सकते हैं और कुछ अपने कर्तव्य के एहसास के बाद कर सकते हैं।”
फोटो कैप्शन
[१]पीएमओ में श्रमदान २७ , ९,२०१४ .
[२]साथी हाथ बढ़ाना साथी रे

साध्वी उमा भारती ,गंगा पुनरूद्धार के लिए, आस्था और विकास को एक साथ चलाएंगी

साध्वी उमा भारती गंगा पुनरूद्धार के लिए आस्था और विकास को एक साथ चलाएंगी | इस कार्य के लिए जन और धन की कमी नहीं आने देने के आश्वासन के साथ अब संतो+ पर्यावरणविद+ सामाजिक संगठनों की एक बैठक ५ जुलाई को बुलाई गई है।
केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरूद्धार मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा कि गंगा पुनरूद्धार के लिए आस्था और विकास को समान पहियों के रूप में प्रयोग किया जाएगा| सुश्री भारती आज यहां “भारत में नदियों के संरक्षण पर राष्ट्रीय गोष्ठी” को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर सुश्री भारती ने कहा कि गंगा के लिए लागू मानदंड अन्य प्रमुख नदियों के लिए भी लागू होगें। सुश्री भारती ने कहा “किसी भी नदी की अविरलता और निर्मलता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हम इस अभियान में सभी को साथ लेकर चलेगें”। उन्होनें कहा कि भारत का गंगा पुनरूद्धार कार्यक्रम अन्य देशों के लिए एक मिसाल होगा। सुश्री भारती ने कहा कि “ भारत में आस्था और विकास एक साथ चल सकते हैं”।सुश्री उमा भारती ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम के लिए निजी क्षेत्र ने भी सहयोग की पेशकश की है। इस संबध में अन्य देशों के साथ सहयोग पर भी विचार किया जाएगा। नदियों को जोडने के संबध में कुछ पर्यावरणविदों द्वारा उठाई गई शंकाओं का उल्लेख करने हुए सुश्री भारती ने कहा कि” हम ये सुनिश्चित करेगें कि वही नदियां जोडी जाएं, जिनसे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचे”। मंत्री महोदया ने कहा कि उनका मंत्रालय नदियों पर बिजली परियोजनाओं का विरोध नहीं करता है, लेकिन शर्त ये है कि इन नदियों का प्रवाह अवरूद्ध न हो।
गंगा पुनरूद्धार पर विशेषज्ञो और सामाजिक संगठनो की बैठक अब 5 जुलाई को बुलाई गई है|
केंद्रीय जल संसाधन+ नदी विकास + गंगा पुनरूद्धार मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा है कि गंगा पुनरूद्धार कार्यक्रम पर विचार-विमर्श के लिए 5 जुलाई को विशेषज्ञो+संतो+ पर्यावरणविद+ सामाजिक संगठनों की एक बैठक बुलाई गई है।
उन्होनें उम्मीद जताई कि गंगा पुनरूद्धार कार्यक्रम के लिए गठित सचिवों का समूह जल्द ही अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत कर देगा।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharati addressing at the National Conference on Preserving Rivers in India, in New Delhi on June 25, 2014.

साध्वी उमा भारती ने केदारनाथ जैसी त्रासदी की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विभिन्‍न उपायों की घोषणा की

[नई दिल्ली]साध्वी उमा भारती ने केदारनाथ जैसी त्रासदी की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विभिन्‍न उपायों की घोषणा की|
जल संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती ने एक वर्ष पहले हुई केदारनाथ जैसी त्रासदी को रोकने के लिए विभिन्‍न उपायों की घोषणा की।
मीडिया को संबोधित करते हुए सुश्री उमा भर्ती ने कहा कि उनका मंत्रालय बाढ़ प्रबंधन योजना के अन्‍तर्गत नदियों के उन तटबंधों की मरम्‍मत करेगा जिनका इस त्रासदी के दौरान नुकसान हुआ है। सुश्री उमा भारती ने कहा कि उनका मंत्रालय इस काम में पर्यावरण और पर्यटन मंत्रालय का भी सहयोग लेगा।
उन्होंने कहा कि नदियों में बाढ़ की अग्रिम चेतावनी देने वाले केन्‍द्रीय जल आयोग को अब उंचाई वाले स्‍थानों पर स्थित 50 हेक्‍टेयर से अधिक बडी झीलों में जल स्‍तर बढ़ने पर चेतावनी देने के निर्देश दिये गए हैं।
आयोग इन सूचनाओं को संबंधित राज्‍यों को भेजेगा।
केन्‍द्रीय जल संसाधन मंत्री ने कहा कि केदारनाथ त्रासदी की पहली वर्षगांठ पर एक राष्‍ट्रव्‍यापी वृक्षारोपण अभियान और सार्वजनिक जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। वृक्षारोपण अभियान गंगोत्री, हरिद्वार, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, नवद्वीप और गंगासागर में होगा।