Ad

Tag: MinistryOfCivilAviation

मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्रियों को भी देने होंगे अतिरिक्त २० रुपये

[मुंबई]मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्रियों को भी देने होंगे अतिरिक्त २० रुपये
मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरना कल से हो जाएगा और महंगा|
छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान भरना महंगा हो जाएगा |
हवाईअड्डे को मेट्रो से जोड़ने के लिए कोष जुटाने के लिए इसे आवश्यक बताया जा रहा हैजिसकी की पूर्ती के लिए कल से 120 रूपये तक का अधिभार देना होगा।
इस साल जनवरी में किराया नियामक विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड को 20 रूपये प्रति घरेलू यात्री और 120 रूपये प्रति अंतरराष्ट्रीय यात्री से विकास शुल्क वसूलने की अनुमति दे दी थी ताकि मेट्रो रेल परियोजना के लिए कोष जुटाया जा सके।
अपने आदेश में प्राधिकरण ने कहा था कि यह अधिभार एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2021 तक प्रभावी रहेगा

२७ मार्च से एयरलाइन्स मात्र ७७ एयरपोर्ट्स से १९% अधिक उड़ान भरेंगी

[नयी दिल्ली] २७ मार्च से एयरलाइन्स मात्र ७७ हवाई अड्डों से १९% अधिक उड़ान भरेंगी
२७ मार्च से प्रारम्भ होने जा रहे ग्रीष्मकालीन सत्र में प्रति सप्ताह 14,869 उड़ानों का परिचालन करेंगी एयरलाइनें
यह पिछले साल की इसी सत्र की तुलना में करीब 19 प्रतिशत अधिक हैं।
वर्ष 2015 के दौरान ग्रीष्मकालीन सत्र में प्रति सप्ताह
उड़ानों की संख्या 12,533 रही थी। ग्रीष्मकालीन सत्र मार्च के आखिरी रविवार से शुरू होकर अक्तूबर के अंतिम शनिवार तक चलता है।
हालांकि, इस बार नियमित सेवाएं देने वाली विमानन कंपनियां
77 हवाईअड्डों से परिचालन करेंगी, जबकि पिछले साल इन कंपनियों ने 81 हवाईअड्डों से परिचालन किया था।
इस बार विमानन कंपनियां चार हवाईअड्डों-
नांदेड़ :महाराष्ट्र:,
मैसूर :कर्नाटक:,
भावनगर व
पोरबंदर :गुजरात:
से ग्रीष्मकालीन उड़ानों का परिचालन नहीं करेंगी।
एयर इंडिया, एलायंस एयर, जेट एयरवेज, जेटलाइट, इंडिगो, स्पाइसजेट, गोएयर, एयरएशिया, विस्तार, एयर कोस्टा, एयर पेगासस और ट्रूजेट को ग्रीष्मकालीन उड़ान कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की गई है।

भारतीय एयर लाइन्स संघ ने विदेशी और नए एयरलाइन्स के बराबर दर्जा मांगा

[नई दिल्ली] भारतीय एयर लाइन्स संघ ने केंद्र सरकार को ज्ञापन देकर विदेशी और नए एयरलाइन्स के बराबर दर्जा मांगा |
भारतीय एयरलाइंस संघ के एयरलाइंस ऑपरेटरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह को एक ज्ञापन दिया जिसमे संघ ने सरकार से अपनी राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति को अंतिम रूप देने के दौरान उनकी कुछ चिंताओं के बारे में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की | इस नीति को उड्ययन मंत्रालय तैयार करने वाला है। संघ ने कहा कि यह आवश्‍यक है कि उनके साथ भेदभाव न होने दिया जाए और विदेशी और नए एयरलाइंस के बराबर उन्‍हें भी रखकर देखा जाए।
प्रतिनिधिमंडल में इंडिगो अध्‍यक्ष आदित्‍य घोष+जेट एयरवेज के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष डॉ. नारायण हरिहरन+स्पाइस जेट के मुख्य प्रबंध निदेशक अजब सिंह और गो एयरलाइन के प्रबंध निदेशक जे वाडिया शामिल थे |

Jet Airways Pilots Suspended For Flying With Insufficient ATF,DGCA Orders Inquiry

[New Delhi]Jet Airways Pilots Suspended For Flying With Insufficient ATF ,DGCA Orders Inquiry
As many as 142 passengers and eight crew members of a Jet Airways flight from Doha to Kochi had a narrow escape after the plane landed at Trivandrum airport without the mandatory reserve fuel requirement, leading to the suspension of both the pilots by the aviation regulator, sources said.
The Directorate General of Civil Aviation (DGCA) has asked the Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB), which functions under the civil aviation ministry, to probe the incident which took place on August 18, terming it “serious”, they added.
As per sources ,The fuel in the Boeing 737-800 aircraft was on reserve with only 270-kg of air fuel left at the time of landing at Trivandrum airport as against a mandatory requirement of 1,500 -kg of fuel along with alternative fuel,
Following the incident, DGCA is now reviewing the fuel uplift policy of the airline to examine whether it was carrying less fuel to save costs,
The aircraft was scheduled to land at Kochi airport but, after failing to do so despite three go-arounds due to bad weather, the pilot sought diversion to Trivandrum airport citing a “fuel emergency” rather than taking it to the nearest airport, which was Bangalore.
Trivandrum airport also had bad weather and the pilot could land there only on the fourth attempt. Moreover, in a violation of unscheduled landing norms, the commander diverted the plane to Trivandrum and not the nearest airport, which was Bangalore in this case,
According to the DGCA’s fuel policy, an aircraft should carry taxi fuel, trip fuel, contingency fuel (which is five per cent of the trip fuel), alternative fuel as well as holding fuel for 30 minutes.
Even a 10 minute taxiing of a Boeing 737-800 burns 270-kg of fuel,

To Double The Number Of Flights,India Revised Air Services Agreement With Seychelles

[New Delhi]To Double The Number Of Flights,India Revised Air Services Agreement With Seychelles
India Signs Air Services Agreement Also With Seychelles. India has signed agreement on Black Money also
The Union Cabinet chaired by the Prime Minister, Narendra Modi, today gave its approval for the signing of the revised Air Services Agreement (ASA) between India and Seychelles to modernize and update the existing ASA signed on 30.10.1978.
The ASA signifies an important landmark in the civil aviation relations between India and Seychelles and has the potential to spur greater trade, investment, tourism and cultural exchanges between the two countries.
As a result of this agreement, the number of flights between India and Seychelles has been increased from three per week to seven per week.

एयरलाइन्स से 2,739 करोड़ की लेनदारी वसूलने में नाकामयाब ऐऐआई अंतराष्ट्रीय बाजार में संभावनाएं तलाशेगी

[नई दिल्ली]देसी एयरलाइन्स से लेन दारी वसूलने में नाकामयाब सरकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया अब अंतराष्ट्रीय बाजार में संभावनाएं तलाशने जाएगी यह महत्वकांक्षा आज व्यक्त की गई है|वर्तमान में जीएमआर+जीवीके ग्रुप इस फील्ड में मौजूद हैं | ऐ ऐ आई देसी एयरपोर्ट्स के अलावा गल्फ देशों में भी उपलब्धियां हासिल कर चुकी है इस छेत्र में विकास में सफल +अग्रणी कंपनी साबित हुई है | इसी से उत्साहित होकर कमपनी ने अब विदेशों में भी अपने पंख फ़ैलाने के संकेत दिए हैं |उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार १२५ एयरपोर्ट्स का प्रबंधन+१८ अंतराष्ट्रीय ट्रैफिक आदि का कार्यभार हैं|मौजूदा एयरपोर्ट अथॉरिटी एम्प्लाइज यूनियन भी देशी एयरपोर्ट्स के निजीकरण का विरोध कर रही है |ऎसे में विदेशों में संभावनाएं तलाशी जा रही है |लेकिन अभी हाल ही में सिविल एविएशन मंत्रालय द्वारा संसद में जारी आंकड़ों के अनुसार देसी और विदेशी एयरलाइन्स पर एयर पोर्ट अथॉरिटी को 2,739 करोड़ रुपये की देनदारी है जिसकी वसूली के लिए आये दिन महज नियमों का हवाला दिया जा रहा है |
इस भरी भरकम में रकम में ३८८.९३ करोड़ रुपये विदेशी एयरलाइन्स से भी वसूले जाने हैं जबकि लगातार मुनाफा कमाने वाली इंडिगो एयरलाइन्स ने २० करोड़ और गोएयर ने ३२ करोड़ रुपये देने हैं|स्पाइस जेट और जेटएयरवेज पर ३८७.०२ करोड़ रुपये देय है |

अन्य बातों के सामान्य रहने पर एयरपोर्ट्स पर विशिष्ठ और अति विशिष्ठ भी लाइन में दिखेंगे

[नई दिल्ली] अन्य बातों के सामान्य रहने पर एयरपोर्ट्स पर विशिष्ठ और अति विशिष्ठ भी लाइन में दिखेंगे |
फूटबाल के खेल ग्राउंड की भांति भारत में घुन की तरह व्याप्त वीआईपी कल्चर ग्राउंड भी चेंज होने जा रहा है |आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सत्ता संभालते ही ख़ास होने के तेवर अपनाये तो केंद्र में स्थापित सरकार ने एयरपोर्ट्स पर वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने की तरफ पहल कर दी है |प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल एविएशन मंत्रालय ने इसके लिए पहल कर दी है|यदि यह स्वीकृत होजाती है तो निकट भविष्य में केंद्रीय मंत्री +सचिव भी एयरपोर्ट पर लाइन लगाये हुए दिख जायेंगे |अभी तक विशिष्ठ और अति विशिष्ठ यात्रियों को सिक्योरिटी चेक्स कि असुविधा से बचाया जाता है| गौरतलब है कि बीते दिनों सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू फ्लाइट में माचिस लेजाने के विवाद में फंस चुके हैं उन्होंने स्वयं कहा था कि जब से वोह मंत्री बने हैं उनकी सिक्योरिटी चेक नहीं होती जिसके फलस्वरूप फ्लाइट्स में आसानी से माचिस ले जाते हैं |जिस प्रकार फूटबाल में हाफ गेम के पश्चात टीमों के गोल बदल जाते हैं ठीक उसी प्रकार आम आदमी पार्टी और भाजपा के गोल पोस्ट भी बदलने नजर आ सकते हैं

All Airports To Witness Lunch Hour Protest Today And Total Strike On 11 March :AAEU

[New Delhi]All Airports To Witness Lunch Hour Protest Today And Total Strike On 11 March :AAEU Airport Authority Employees,From Today,To Start Lunch Hour Protest All Over India
Government Of India May Have Succeeded Postponing 4 Dayer Bankers Strike But Could Not Convinced Agitating Air Ports Authority Employees .
Parliament Is Busy In The Budget Session But All Airports Are Going To Witness Lunch Hour Protest Against Privatization Of Modernized Air Ports .
AAEUs Will Start[From day]Lunch Hour Protest All Over India .
This decision Was taken by the joint forum of Unions and associations of AAI On 13th February
General Secretary of AAEU Balraj Singh Ahlawat has informed that agitating employees will start demonstration during lunch hours on alternative working days and total strike on 11th March
Union has alleged Ministry of civil aviation for maintaining double standards in privatization of airports.Privatization of Delhi and Mumbai was big scam and 6000 employees are victimized
Now govt is planning to gift Chennai+Kolkata+Ahmedabad+Jaipur air ports to private parties for unknown and suspicious reasons Recently 5000 crores of public money has been spend for their modernization AAI Employees Threaten Strike Over Privatisation move Of Four More Renovated Air Ports
To Raise The Funds For The Agitation Staff Has Been Asked To Deposit 1000/=Each

आईजीआई एयरपोर्ट सर्वश्रेष्ठ है और बेहद अच्छा चल रहा है तो फिर प्राइवेटाइजेशन क्यूँ ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाड़ी सोणी सरकार ने एयर पोर्टों की जून बदल दी| ओये जेनेवा की एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल(एसीआइ) ने हसाडे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट(आइजीआइ)को विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित कर दिया है ओये यही नहीं मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ हैदराबाद को भी रेटिंग में सम्मान दिया गया है

झल्ला

ठीक है सेठ जी ये भी तो कहो कि दिल्ली और मुंबई के एयरपोर्टों को मॉडर्नाइज्ड करके प्राईवेटाईज्ड करके घपला किया जा चूका है हजारों कर्मियों को दरबदर किया जा चूका है फिर भी पर्याप्त विदेशी निवेश फिर भी नहीं आ रही अब चेन्नई+कोल्कता+अहमदाबाद +जयपुर को भी प्रायवेट हाथों में देने की साजिश चल रही है |
अब ये बताओ कि जब हसाडे एयर पोर्ट इतने शानदार हैं और अच्छे चल रहे हैं तो इनका प्राइवेटाइजेशन क्यूँ ?२४ फरवरी को प्रदर्शन क्यूँ??११ मार्च को ऐ पी ऐ यूं की हड़ताल क्यूँ ???

डीजीसीऐ प्रभातकुमार को अन्सेरेमोनियली हटाने के कारण किस पोर्टल पर उपलब्ध हैं ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सिविल एविएशन चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे पी गजपति अशोक राजू और डॉ महेश ने सिविल एविएशन मंत्रालय को एक नई उचाईयों पर पहुंचा दिया है|हवाई यात्रियों के लिए नया पोर्टल नो योर राइट्स (केवाईआर) शुरू करा दिया है इससे अब उड़ान के विलंब होने+ उड़ान रद्द होने+विमान में बैठाने से मना करने+सामान के गुम+किराया आदि की जानकारी घर बैठे ले सकेंगे

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजान जी वाकई पिछले साल हवाई सेवाओं में अनेकों सुधार किये गए +नीति समौदे को वेबसाइट पर डाल दिया +नि:शक्त यात्रियों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई +एयर इंडिया ने सफलतापूर्वक अपने छह विशेष उड़ानों के जरिये इराक और लीबिया से 1361 भारतीय कामगारों और नौ बच्चों को निकाला+सीआईएसएफ से 52 हवाईअड्डों पर हेल्पडेस्क बनवाए + हज के लिए संचालन शुरू किया+मास्को के लिए अपनी सेवाएं शुरू कराई+उसकी बधाई
लेकिन कर्जदार एयर लाइन्स की जानकारी +संघीय उड्डयन प्रशासन(एफएए)अमेरिका द्वारा डाउनग्रेडेशन की समीक्षा+ डीजीसीऐ प्रभात कुमार को अन्सेरोमोनियली हटाने के कारण किस पोर्टल पर उपलब्ध हैं |कृपया बतलाएं ?