Ad

Tag: MinistryOfCivilAviation

चौधरी चरण सिंह स्मारक के लिए चौधरी अजित सिंह की बंगले के हठ को केंद्र सरकार ने ठुकराया

[नई दिल्ली]चौधरी चरण सिंह के स्मारक के लिए चौधरी अजित सिंह की बंगले के हठ को केंद्र सरकार ने ठुकराया
केंद्र सरकार ने पूर्व पी एम और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के स्मारक के लिए चौधरी अजित सिंह की बंगले की मांग को स्वीकार नहीं किया |
नरेंद्र मोदी नीत एन डी ऐ की सरकार ने कांग्रेस के सहयोगी रालोद के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की हठ के आगे झुकने से इंकार कर दियाऔर चौधरी चरण सिंह की स्मृति में स्मारक के लिए बँगला या भूमि देने से इंकार कर दिया|गौरतलब है कि लोक सभा के चुनाव हारने के पश्चात अपनी सियासी जमीन पुनः पाने के लिए पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह अपने पिता कि स्मृति में स्मारक बनवाने के लिए १२ तुगलक रोड की मांग कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है| यूनियन कैबिनेट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली में अब किसी भी सरकारी बंगले में किसी का भी स्मारक नहीं बनाया जाएगा | ,

एयर इंडिया के विमानों में फूलप्रूफ सुरक्षा के लिए सम्बंधित स्टाफ की ट्रेनिंग कराई जाएगी

एयर इंडिया के विमानों में फूलप्रूफ सुरक्षा के लिए सम्बंधित स्टाफ की ट्रेनिंग कराई जाएगी एयर इंडिया के विमानों की सुरक्षा में लगी एजेंसियों को टाइट करने के लिए आज मीटिंग का योजन किया गया |सिविल एविएशन मिनिस्टर की अध्यक्षता में आहत इस मीटिंग में सिविल एविएशन+एयर इंडिया +ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्योरिटी+नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स+सी आई एस ऍफ़+ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए|इस मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई| गौरतलब है के बीते दिनों ,पी एम के लिए वैकल्पिक , एयर इंडिया के एक विशेष विमान में [जेद्दाह ]संदिग्ध वस्तु मिली थी जिसे सुरक्षा व्यवस्था में चूक माना गया है |इसकी इन्क्वायरी रिपोर्ट की आज समीक्षा की गई और सर्वसम्मति से यह तय किया गया के ऎसी अप्रिय+असुरक्षित चूक भविष्य में दोबारा घटित न हो |इसके लिए सिक्योरिटी इन्स्पेक्शन्स को और प्रभावी बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समय समय पर समीक्षा +उपकरणों की उपलब्धता + सम्बंधित स्टाफ की ट्रेनिंग पर जोर दिया गया
.

सिविल एविएशन मंत्रालय के सेक्रेटरी अशोक लवासा पर एयर इंडिया डे की गाज गिरी

[नई दिल्ली]सिविल एविएशन मंत्रालय के सेक्रेटरी अशोक लवासा पर एयर इंडिया डे की गाज गिरी | आईएएस (एचवाई:80) श्री अशोक लवासा को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में समान रैंक पर नियुक्‍त किया गया है ।बताया गया है कि यह नियुक्ति आईएएस (यूपी:78) श्री वी. राजागोपालन के 31 अगस्‍त, 2014 को सेवानिवृत्‍त होने पर हुई है।गौरतलब है कि एयर इंडिया ने ७ साल पूर्व २७ अगस्त को हुए इंडियन एयर लाइन्स के साथ विलय के दिन को पहली बार एयर इंडिया डे के रूप में मनाया |इस अवसर पर जहाँ यात्रियों को १०० /= में टिकेट के सब्ज बाग़ दिखाए गए वहीँ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए |इसके अलावा मिस गवर्नेंस की भी ढेरों शिकायतें हैं| इन सभी को लेकर मंत्रालय की बेहद किरकिरी हुई |१००/= का टिकट बुक करने वाली वेबसाइट शुरू होने के कुछ समय पश्चात ही क्रैश कर गई जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर लाखों रूपये फूंके जानेकी शिकायतें आई|इस समारोह में हुए खर्चे को लेकर मंत्रालय को सफाई देनी पढ़ी मंत्रालय ने सफाई पेश करते हुए बताया है कि जाबांज कर्मियों के उत्साह वर्धन और उनके सम्मान में इस समारोह का आयोजन किया गया और इसमें में केवल १० लाख रुपये ही खर्च किये गए|
श्री वी. सोमासुंदरम, आईएएस (केएल:79) कैडर को (श्री अशोक लवासा के स्थान पर नियुक्त किया गया है|
फाइल फोटो

एयर इंडिया और जेट एयरवेज की यूक्रेन और स्पाइस जेट की काबुल के लिए उड़ाने फ़िलहाल स्थगित

भारतीय वायुयानों को यूक्रेन और काबुल के लिए उड़ान नहीं भरने के डायरेक्टिव जारी किये गए हैं
नागरिक उड्डयन के महा निदेशक[ DGCA ] द्वारा आज भारतीय कर्रिएर्स [Indian carriers ]एयर इंडिया + जेट एयरवेज को ईस्टर्न यूक्रेन[ war-torn eastern Ukraine ] के डिस्टर्बड वायु मार्ग में उड़ान नहीं भरने को कहा कहा गया है|मलेशियन विमान ऍफ़ १७ को मार गिराये जाने के अलोक में यह आदेश जारी किया गया है|इसमें २९८ यात्री मारे जाने के समाचार हैं|इसके अलावा बजट कर्रिएर स्पाइस जेट ने भी काबुल के लिए अपनी उड़ानों को अस्थाई रूप से स्थगित करने की घोषणा की है|बीते दिनों इसी एयर लाइन्स की एक फ्लाइट पर काबुल एयरपोर्ट पर अटैक किया गया थापी टी आई के अनुसार स्पाइस जेट एक मात्र डोमेस्टिक एयर लाइन्स है जो काबुल के लिए उड़ान भरती है
(PTI)

भारतीय उड्डयन मंत्रालय अफगानिस्तान के सिविल एविएशन पेर्सोन्नेल को ट्रेंड करेगा

भारतीय उड्डयन मंत्रालय [ Ministry of Civil Aviation]अफगानिस्तान के सिविल एविएशन पेर्सोन्नेल [ civil aviation personnel ]को प्रक्षिशण [ train]देगा
गवर्नमेंट ऑफ अफगानिस्तान और एयर पोर्ट अथॉरिटी [ Airports Authority of India (AAI)] की शाखा इंडियन एविएशन अकादमी [ Indian Aviation Academy (IAA), ] को यह दायित्व सौंपा गया है | इस सिलसिले में संयुक्त राष्ट्रUNOPS और अफगानिस्ता सरकार के अधिकारियों ने आज ऐ ऐ आई के चेयरमैन अलोक सिन्हा से मुलाकात की गौरतलब है कि अभी तक अफगानिस्तान के एयरपोर्ट्स की देखभाल संयुक्त राष्ट्र की फौजों के हाथ में थी और अब अफगानिस्तान के एयर पोर्ट्स को वहां की सरकार को सौंपे जाने का कार्य शुरू हो गया है
फोटो कैप्शन
ऐ ऐ आई के चेयरमैन अलोक सिन्हा से अफगानिस्तान और यूं एन के अधिकारी बात करते हुए

भारत सरकार ने देश में ३८ हवाई अड्डों पर विश्‍वस्‍तरीय सुविधाएं देने का दावा लोक सभा में किया

भारत सरकार ने हवाई अड्डों पर विश्‍वस्‍तरीय सुविधाएं देने का दावा किया|
नागर विमानन राज्‍य मंत्री श्री जी एम सिद्देश्‍वर ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि भारत के ३८ हवाई अड्डों पर विश्‍वस्‍तरीय सुविधाएं/विश्‍वस्‍तरीय टर्मिनल भवन मौजूद हैं|उन्‍होंने कहा कि हवाई अड्डों का उन्‍नयन और आधुनिकीकरण एक निरंतर प्रक्रिया है और इसे भूमि की उपलब्‍धता, यातायात संबंधी मांग, वाणिज्यिक व्‍यवहार्यता और अन्‍य प्रकार की सामाजिक- आर्थिक स्थितियों जैसे विभिन्‍न घटकों के आधार पर चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाता है। तिरूपति और चंड़ीगढ (मोहाली) में नये टर्मिनल भवनों का निर्माण और जम्‍मू में टर्मिनल भवन का विस्‍तार किया जा रहा है। भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण के पास पोर्ट ब्‍लेयर, हुबली, बेलगाम और अगरतला में नये टर्मिनल भवनों के निर्माण की योजना भी है। [१]नई दिल्‍ली[२] मुंबई[३]हैदराबाद[४] बंगलुरू[५]कोच्चि[६]कोलकाता[७]चेन्‍नई[८]पोर्ट ब्‍लेयर[९]गुवाहटी [१०] डिब्रुगढ[११]विशाखापतनम[१२] चंड़ीगढ[१३] रायपुर[१४]अहमदाबाद[१५] सूरत[१६]श्रीनगर[१७]रांची[१८]मंगलौर[१९]मैसूर[२०]तिरूवनंतपुरम[२१] कालीकट[२२] भोपाल[२३] इंदौर[२४]औरंगाबाद[२५] नागपुर[२६] पुणे[२७ ]इम्‍फाल[२८]भुवनेश्‍वर[२९] अमृतसर[३०] जयपुर[३१]उदयपुर[३२]मदुरई[३३]त्रिची[३४]कोयम्‍बटूर, अगरतला[३५]देहरादून[३६]आगरा[३७]लखनऊ [३८] वाराणसी।