Ad

Tag: MinistryOfDefence

कर्णाटक के मंत्री को बाढ़ में भी पूर्व सैनिकों के बजाय मीडिया में ज्यादा रूचि

[नई दिल्ली ]कर्णाटक के मंत्री को बाढ़ में भी पूर्व सैनिकों के बजाय मीडिया में ज्यादा रूचि, सो इस मोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीथारमन और राज्य सभा का अपमान करने से भी नहीं चुके |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ की समीक्षा के लिए कोडागु जिले में आई रक्षा मंत्री को कोडागु जिले के प्रभारी मंत्री सा रा महेश ने अपशब्द कहे |
घटनाओं का विस्तृत क्रमवार ब्यौरा इस प्रकार बताया गया है :
रक्षा मंत्री के दौरे के कार्यक्रम को जन प्रतिनिधियों के परामर्श से कोडागु के जिला प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दिया गया जिसमे जिला प्रशासन के आग्रह पर कुछ पूर्व सैनिकों को भी शामिल किया गया।
कार्यक्रम के अनुरुप रक्षा मंत्री बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत कर रही थीं,जिस पर जिले के प्रभारी मंत्री ने आपत्ति जताई और जोर देकर कहा कि पहले अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाए। रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि पूर्व सैनिकों का कल्याण रक्षा मंत्री का एक अनिवार्य हिस्सा है और इसका विवरण कार्यक्रम में भी है। तथापि, जिला मंत्री ने जोर दिया कि माननीया रक्षा मंत्री तत्काल बातचीत बंद करें एवं अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए वहां से रवाना हों।
रक्षा मंत्री ने तत्काल यह बैठक स्थगित की और अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए रवाना हो गईं। मीडिया के लोगों की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक के बाद रक्षा मंत्री ने पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनीं।

६२ छावनियों में सड़कें बंद करने का स्थानीय सैन्य अधिकारी को अधिकार

[नई दिल्ली] ६२ छावनियों में सड़कें बंद करने का स्थानीय सैन्य अधिकारी को अधिकार
रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, सांसदों तथा 62 छावनी बोर्डों के उपाध्यक्षों की 4 मई, 2018 को हुई बैठक में मिले सुझावों के आधार पर निर्णय हुआ के स्थानीय सैन्य अधिकारी किसी वजह से जरूरी समझेंगे तो सड़कों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह काम छावनी ऐक्ट 2006 की व्यवस्थाओं और रक्षा मंत्रालय द्वारा 28 मई, 2018 को जारी किए गए आदेशों के आधार पर किया जाएगा।

शोभना जोशी करेंगी रु ढाई लाख करोड़ के रक्षा बजट का प्रबंधन:पहली रक्षा [वित्त]सचिव

[नयी दिल्ली]शोभना जोशी को बनाया नया रक्षा [वित्त] सचिव |आईडीऐएस जोशी अब करेंगी रु ढाई लाख करोड़ के रक्षा बजट का प्रबंधन
का नया पद सृजित किया गया
रक्षा मंत्रालय के खाते और दो लाख करोड़ रूपए से अधिक के उसके विशाल बजट के प्रबंधन में मदद के लिए इस मंत्रालय में सचिव स्तर का एक नया पद सृजित किया गया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने भारतीय रक्षा लेखा सेवा की 1979 बैच की अधिकारी शोभना जोशी की सचिव [रक्षा वित्त] के रूप नियुक्ति को मंजूरी दी है। वह फिलहाल रक्षा लेखा सेवा की महानियंत्रक हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मई को सेवानिवृत होने जा रहे एस एस मोहंती वित्त सलाहकार :रक्षा सेवाएं: के रूप में कार्य कर रहे थे। इस पद को उन्नत कर सचिव स्तर का पद बनाया गया है।
पारंपरिक रूप से रक्षा मंत्रालय में फिलहाल चार सचिव हैं।
रक्षा विभाग,
रक्षा उत्पादन विभाग,
पूर्व सैनिक कल्याण विभाग,
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की अगुवाई एक एक सचिव करते हैं।
वर्तमान वित्त वर्ष के लिए करीब 2.58 लाख करोड़ रूपए रक्षा के लिए उसकी जरूरतों की पूर्ति के लिए तय किया गया है।
गौरतलब हे के 250 वर्ष पुराना रक्षा लेखा विभाग भारत सरकार के सबसे पुराने विभागों में से एक है । रक्षा लेखा महानियंत्रक के पद पर शोभना जोशी ने रक्षा लेखा सेवाओं तथा रक्षा से जुड़े अन्य संगठनों जैसे भारतीय तटरक्षक बलों, सीमा सड़क तथा कैन्टीन भंडार विभाग को वित्तीय सलाह प्रदान करने तथा उनके व्यय तथा प्राप्तियों के भुगतान, लेखांकन एवं आंतरिक लेखा परीक्षा के लिएउल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं
उन्होंने रक्षा लेखा महानियंत्रक, 04 रक्षा लेखा अपर महानियंत्रकों, 19 प्रधान नियंत्रकों तथा सेना, नौसेना, वायुसेना, आयुद्ध निर्माणियों, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठनों, तटरक्षक बल एवं सीमा सड़क संगठन आदि से संबंधित कार्य देखने वाले क्षेत्रीय नियंत्रकों (सेना ), प्रयोजनमूलक नियंत्रकों /एकीकृत वित्तीय सलाहकारों का कार्य देखने वाले 70 रक्षा लेखा नियंत्रक स्तर के अधिकारियों की सहायता से विभाग का संचालन किया है । प्रयोजनमूलक नियंत्रक सीमा सड़क संगठन, पेंशन एवं पेंशन संवितरण तथा कैन्टीन भंडार विभाग आदि जैसे विशेष संगठनों को अपनी सेवा प्रदान करते हैं ।

प्रधानमंत्री द्वारा एरो इंडिया-2015 में फाइटर जैट से उड़ान नहीं:रक्षा मंत्रालय

एरो इंडिया-2015 में प्रधानमंत्री द्वारा फ्रांस के फाइटर जैट से उड़ान नहीं :रक्षा मंत्रालय
इंडियन मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स द्वारा मीडिया में प्रकाशित उस समाचार का खंडन किया गया है जिसमें कहा गया था कि ”एरो इंडिया के दौरान प्रधानमंत्री एक रैफले से उड़ान भरेंगे। यह स्‍पष्‍ट किया गया किया गया है कि किसी लड़ाकू विमान में उड़ान भरने की प्रधानमंत्री की कोई योजना नहीं है। तत्‍संबंधी समाचार गलत है और तथ्‍यों पर आधारित नहीं है।
यह भी स्‍पष्‍ट किया गया किया गया है कि एरो इंडिया एशिया का एरो-शो है और इसका संबध रक्षा मंत्रालय द्वारा किसी प्रकार के विमानों की खरीद के साथ नहीं है। ”एरो इंडिया का आयोजन 18 से 22 फरवरी तक बंगलूरू में किया जा रहा है। इसमें विश्‍व भर के रक्षा उपकरण विनिर्माता भाग लेंगे।

“इबोला” के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय रक्षा+नागरिक उड्डयन मंत्रालयों की सहायता भी लेगा

[नई दिल्ली]”इबोला” के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय रक्षा+नागरिक उड्डयन मंत्रालयों की सहायता भी लेगा
श्री जे पी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वैश्विक चुनौती के रूप में उभरी “इबोला” पर अंतर मंत्रालय समीक्षा की गई
इससे निबटने के लिए आवश्यक तैयारियों में तेजी लाने और इबोला के प्रबंधन को मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए |गौरतलब है कि दिल्ली एयर पोर्ट पर जांच के दौरान एक यात्री को इबोला पोसिटिव पाया गया है |
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम अफ्रीका में इबोला वायरस की बीमारी फैलने से उत्‍पन्‍न स्थिति की नयी दिल्‍ली में अंतर मंत्रालय बैठक में समीक्षा की। विदेश और जहाजरानी मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य अनुसंधान विभाग, पशुपालन विभाग, राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन ब्‍यूरो, सशस्‍त्र बल चिकित्‍सा सेवाएं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान, केंद्र सरकार के अस्‍पतालों, एनसीडीसी, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन और सीडीसी वैश्विक रोग पहचान क्षेत्रीय केंद्र और स्‍वास्‍थ्‍य परिवार कल्‍याण मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने निर्देश दिए कि हवाई अड्डों पर स्‍थापित संदिग्‍ध मरीजों को अलग-थलग रखे जाने की सुविधाओं के लिए सभी मानक दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि हवाई अड्डों पर इस व्‍यवस्‍था में खामियों का पता लगाने के लिए तीन सदस्‍यीय दलों का गठन किया जाएगा। इसमें स्‍वास्‍थ्‍य और नागर विमानन मंत्रालय तथा उत्‍प्रवास से संबंधित अधिकारी शामिल होंगे। ये दल एक सप्‍ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।
यात्रियों की जांच और तलाशी में जुटे सभी पक्षों को जागरूक बनाये जाने पर भी जोर दिया गया
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि हवाई अड्डों के अलावा बंदरगाहों पर भी की जा रही निगरानी को मजबूत बनाना होगा। उन्‍होंने बंदरगाहों पर निगरानी सुविधा से संबंधित कामकाज की विस्‍तृत रिपोर्ट प्रस्‍तुत करने को भी कहा।
वास्‍थ्‍य मंत्री ने प्रयोगशाला सुविधाओं का महत्‍व बताते हुए कहा कि इस महीने के अंत तक 10 शीर्ष प्रयोगशालाओं को मजबूत बनाने की जरूरत है। एक अन्‍य शीर्ष क्षमता यानी अस्‍पताल की संवेदनशीलता के बारे में उन्‍होंने संबंधित पक्षों से इबोला वायरस रोग जैसी नई उभरती बीमारियों के अल्‍पकालिक और दीर्घकालिक चिकित्‍सा प्रबंधन की रणनीति विकसित करने को कहा।
श्री नड्डा ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारियों से विशेषज्ञ दलों का गठन करने को कहा जो राज्‍यों में जाकर निर्धारित अस्‍पतालों में तैयारी पर रिपोर्ट देंगे। उन्‍होंने कहा कि राज्‍यों क्षमता निर्माण के लिए मिलकर काम किए जाने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि चिकित्‍सकों और अर्धचिकित्‍सकों के प्रशिक्षण को निरंतर जारी रखा जाना चाहिए।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि आवश्‍यकता पड़ने पर रक्षा मंत्रालय के पास उपलब्‍ध बड़ी संख्‍या में चिकित्‍साकर्मियों का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। उन्‍होंने यह प्रस्‍ताव भी किया कि इबोला के लिए क्षमता निर्माण की प्रक्रिया रक्षा मंत्रालय के तहत चिकित्‍सकों और नर्सों के लिए भी शुरू की जानी चाहिए ताकि उन्‍हें इबोला जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए सक्षम बनाया जा सके।

जले भुने बैठे जनरल वी के सिंह के समधाने वाले भी नए जनरल की न्युक्ति की छाज में फूंक मारने लगे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

तपा हुआ कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हसाडे खिलाफ अनाप शनाप ख़बरें उछाली जा रही हैं ओये जनरल बिक्रम सिंह अभी रिटायर हुए नहीं उनके उत्तराधिकारी तय नहीं हुआ और पत्रकारों में लट्ठम लट्ठ होने लग गई हैकोई कह रहा है की “ऐ” बनेगा तो कोई “बी” को बाहर निकाले जाने की भविष्य वाणी कर रहा हैओये हसाडे रक्षा मंत्रालय ने अब स्पष्ट कर दिया है कि अगले थल सेनाध्‍यक्ष की नियुक्ति के लिए थल सेना उपाध्‍यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग के नाम की सिफारिश की खबर बिल्‍कुल निराधार है और लगे हाथों इस का खंडन भी कर दिया हैं।

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण ,आप जी ने नेवी नियुक्ति में ऐसा चमत्कार आलरेडी कर दिया हैइसी लिए पहले से ही जले भुने बैठे जनरल [रिटायर्ड]वी के सिंह के समधाने वाले भी छाज में फूंक मारने लगे हैं|