Ad

Tag: MisGovernance

सिविल एविएशन मंत्रालय के सेक्रेटरी अशोक लवासा पर एयर इंडिया डे की गाज गिरी

[नई दिल्ली]सिविल एविएशन मंत्रालय के सेक्रेटरी अशोक लवासा पर एयर इंडिया डे की गाज गिरी | आईएएस (एचवाई:80) श्री अशोक लवासा को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में समान रैंक पर नियुक्‍त किया गया है ।बताया गया है कि यह नियुक्ति आईएएस (यूपी:78) श्री वी. राजागोपालन के 31 अगस्‍त, 2014 को सेवानिवृत्‍त होने पर हुई है।गौरतलब है कि एयर इंडिया ने ७ साल पूर्व २७ अगस्त को हुए इंडियन एयर लाइन्स के साथ विलय के दिन को पहली बार एयर इंडिया डे के रूप में मनाया |इस अवसर पर जहाँ यात्रियों को १०० /= में टिकेट के सब्ज बाग़ दिखाए गए वहीँ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए |इसके अलावा मिस गवर्नेंस की भी ढेरों शिकायतें हैं| इन सभी को लेकर मंत्रालय की बेहद किरकिरी हुई |१००/= का टिकट बुक करने वाली वेबसाइट शुरू होने के कुछ समय पश्चात ही क्रैश कर गई जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर लाखों रूपये फूंके जानेकी शिकायतें आई|इस समारोह में हुए खर्चे को लेकर मंत्रालय को सफाई देनी पढ़ी मंत्रालय ने सफाई पेश करते हुए बताया है कि जाबांज कर्मियों के उत्साह वर्धन और उनके सम्मान में इस समारोह का आयोजन किया गया और इसमें में केवल १० लाख रुपये ही खर्च किये गए|
श्री वी. सोमासुंदरम, आईएएस (केएल:79) कैडर को (श्री अशोक लवासा के स्थान पर नियुक्त किया गया है|
फाइल फोटो