Ad

Tag: MLAHajiGhulamMohd

मुलायम सिंह यादव+आज़म खान मेरठ आये और एक घंटे तक बिना कोई विवाद पैदा किये लौट गए

MS YADAV IN MEERUT[मेरठ]सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और केबिनेट मंत्री आज़म खान आज मेरठ आये तक़रीबन एक घंटा रहे मगर बिना कोई विवाद पैदा किये लौट गए अवसर था उनके विधायक शिक्षाविद गुलाम मौहम्मद की पुत्री के निकाह का |नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने आज मुलायम सिंहयादव और उनके सबसे शक्तिशाली और रामपुर शो के रचियेता आजम खान भी नए जोड़े को आशीर्वाद देने मेरठ आये थे |
समाजवादी पार्टी के सिवालखास से विधायक गुलाम मौहम्मद की बेटी के निकाह समारोह में भाग लेने मेरठ आये सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज मीडिया के कैमरों के सामने तो आये मगर मीडिया के सवालों से बचते रहे |mulayam singh yadav in meerut
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समारोह की ही बात की। फैज-ए-आम इंटर कालेज में सड़क मार्ग से कार द्वारा पहुंचे प्रदेश में सरकार के मुखिया श्री यादव ने दुल्हन को आशीर्वाद प्रदान करने के बाद उन्हें वैवाहिक जीवन की बधाई दी। और शगुन का लिफाफा थमाया |
मीडिया से तो बस इतना ही कहा कि वह निकाह समारोह में केवल दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिये यहां पर आये है।
लगभग एक घंटा वहां रहने के पश्चात वे कार से दिल्ली के लिये रवाना हो गये।इनके प्रशंसकों की भीड़ को नियंत्रित करने में पोलिस ऑफिसर्स भारी मशक्त करते देखे गए |
डीआईजी रेंज रमित शर्मा+एसएसपी ओंकार सिंह आदि सभी हाजिर रहे |नौशे मियां हेलीकाप्टर पर सवार होकर दुल्हन को विदा करने आये थे

शोभित में सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े का विधिवत समापन

[मेरठ]
शोभित यूनिवर्सिटी में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की ओर से प्रायोजित सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े का बुधवार को विधिवत समापन हुआ|
इस अवसर पर पोस्टर व् वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए |.
कार्यक्रम संयोजिका डॉ रेखा दीक्षित,डॉ ज्योति शर्मा, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, लोकेन्द्र, आदित्य पुण्ढ़ीर, शिवा शर्मा, राशि अग्रवाल, मनु सिंह, संपत घोष आदि उपस्थित रहे|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिवालखास के विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने सांप्रदायिक सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकीकरण का संदेश दिया। कुलपति डा. आरपी अग्रवाल ने देश की प्रगति के लिए सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को आवश्यक माना। कुलसचिव डा. जयानंद ने सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े के विषय में बताया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व कुलपति ने प्रमाण-पत्र वितरित किए।