Ad

Tag: ModelCodeOfConduct

सिद्धू ने कत्ल के मुकदद्मे से छुटकारा पा लिया तो अब चुनावी एफआईआर क्या चीज है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक उत्तेजित बिहारी भाजपाई

औए झल्लेया !ये क्या हो रहा है? औए लोगों को हंसाते हंसाते इस लाफिंग जट्ट सिद्धू ने देश प्रेमियों के बिहार में देश तोड़ने को मुस्लिम मतदाताओं का ही आह्वाहन कर ड़ाला |अब एफ आई दर्ज हो गई |अब मालूम चल जाएगा बच्चू को

झल्ला

सेठ जी! नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी बदल कर अपने ऊपर लगे कत्ल के मुकदद्मे से छुटकारा पा लिया तो ये आचार संहिता के उललंघन पर लगी एफआईआर क्या चीज है

सिद्धू के विवादों की नवजोत:आचार संहिता का उल्लंघन

[जालंधर, पंजाब] सिद्धू के जीवन में विवादों की नवजोत आये दिन प्रज्वलित होती रहती है शायद इसीलिए विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे |अब उन्होंने कॉलेज को ग्रांट देकर अपने विरुद्ध कार्यवाही को आमंत्रित कर लिया है|
नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब सरकार में स्थानीय निकाय मंत्री हैं उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जालंधर के एक निजी कॉलेज की कंप्यूटर लेब के लिए १० लाख रु की ग्रांट देने की घोषणा की है जबकि शाहकोट उपचुनाव के चलते जिले में आचार संहिता लगी हुई है जिसके चलते ग्रांट की घोषणा संहिता का उल्लंघन माना जा सकता है |
स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। इस बार सिद्धू ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
शाहकोट उपचुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। सरकार द्वारा की गई कोई भी घोषणा आचार संहिता का उल्लंधन है|

५ असेम्बलियों की ६९०सीटों के लिए चुनावोँ की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू

[नयी दिल्ली]५ राज्यों में चुनावोँ की घोषणा के साथ ही संवैधानिक चुनावी आचार संहिता लागू हो गई
नए विकास के नाम पर गुलाबी को काला करने वाले जादूगरों के सीने पर सांप लौट रहे हैं क्योंकि
[१[अब किसी भी तरह के वित्तीय अनुदान की घोषणा नहीं होगी
[२] किसी तरह के वादे नहीं होंगें
[३ ]किसी भी योजना या परियोजना की आधारशिला नहीं रखी जायेगी
[४]सरकार में कोई तदर्थ नियुक्ति भी नहीं होगी
[5]प्रचार सामग्री भी नहीं टंगेगी
निर्वाचन आयोग के अनुसार उप्र में सात चरणों में मतदान होगा
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी ।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 11 फरवरी से लेकर आठ मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा ।
वहीं, पंजाब और गोवा में एक ही दिन चार फरवरी को मतदान होगा तथा
उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे ।
मणिपुर में दो चरणों में चार और आठ मार्च को मतदान होगा ।
इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 मार्च को होगी ।
पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ नसीम जैदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी तथा चार और आठ मार्च को मतदान होगा ।
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के कुल 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले चुनाव में 16 करोड़ से अधिक लोग भागीदारी करेंगे । इसके लिए निर्वाचन आयोग 1.85 लाख मतदान केंद्र बनाएगा । इन मतदान केंद्रों की संख्या 2012 के चुनाव में बनाए गए मतदान केंद्रों से 15 प्रतिशत अधिक है

दिल्ली विधानसभा की३सीटों पर२५नवम्बर को उपचुनाव होंगे और होगा राजनितिक अस्तित्व का परीक्षण

[दिल्ली]दिल्ली विधानसभा की३सीटों पर२५नवम्बर को उपचुनाव होंगे और होगा राजनितिक अस्तित्व का परीक्षण राजनितिक शक्ति परीक्षण के लिए दिल्ली की तीन विधायिका सीटों पर २५ नवम्बर को उपचुनाव होंगे |मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है| गौरतलब है के वर्तमान विधान सभा को भंग करके नए चुनावों की मांग की जा रही है इसके लिए कांग्रेस और “आप” पार्टी द्वारा विशेष रूप से आये दिन ब्यान बाजी भी की जा रही है|अब इस उपचुनाव में तीन सीटों पर शक्ति परीक्षण से कांग्रेस+आप+भाजपा+जे डी यूं दलों की वास्तविक राजनितिक स्थिति का भी पता चल सकेगा | एन सी टी दिल्ली लेजिस्लेटिव असेंबली की तीन अस्थाई रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनावों की घोषणा कर दी गई है| मेहरौली[४५]तुगलकाबाद[५२]और कृष्णा नगर[६०] के लिए आगामी माह की २५ तारिख को उपचुनाव होंगें|इसके लिए इलेक्शन कमीशन ने निम्न कार्यक्रम घोषित किया है:
.[१]. इशू ऑफ़ नोटिफिकेशन==============28.10.2014 (Tuesday)
[२] लास्ट डेट ऑफ़ मेकिंग नॉमिनेशंस =======05.11.2014 (Wednesday)
[३]. स्क्रूटिनी ऑफ़ नॉमिनेशंस ============07.11.2014 (Friday)
[४] नामांकन वापिसी की अंतिम तिथि =========10.11.2014 (Monday)
[५] चुनाव POLतिथि ====================25.11.2014 (Tuesday)
[६] मतगणना ========================23.12.2014 (Tuesday)
[७] डेट ऑफ़ कम्पलीशन ऑफ़ इलेक्शन 29.12.2014 (Monday)
फोटो कैप्शन
The Chief Election Commissioner, Shri V.S. Sampath along with the Election Commissioners, Shri H.S. Brahma and Dr. Syed Nasim Ahmad Zaidi

“आप” पार्टी ने वी के मल्हौत्रा के खिलाफ मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा

आम आदमी पार्टी ने आज मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भाजपा के नेता वी के मल्हौत्रा के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करवाने की मांग की है |चीफ इलेक्शन कमिशनर को लिखे पत्र में बताया गया है कि श्री मल्हौत्रा द्वारा जामिआनगर +बटला हाउस को आतंकवादियों कि शरण स्थली बताया गया है| यह अल्प संख्यकों के विरुद्ध षड्यंत्र है| यह मॉडल कोड आफ कंडक्ट का भी उल्लंघन है| इसीलिए इनके विरुद्ध क्रिमिनल केस दर्ज कराया जाना चाहिए| यह पत्र सचिव दिलीप पाण्डे दवारा लिखा गया है

अरविन्द केजरीवाल रिंद बन कर जन्नत कब्जाने को छब्बे बनने निकले और सत्ता मद में “दूबे”जी बन रहे हैं

B J P CHEEYAR LEEDAR

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्तेजित भाजपाई

ओये झल्लेया देख तो गणतंत्र की दुहाई देने वाले ही हसाडे सोणे गणतंत्र का कैसा मजाक उड़ा रहे है| कांग्रेस की गोद में बैठी ये आम आदमी की कथित पार्टी सत्ता कब्जाने और भ्रष्ट कांग्रेस को बचाने के लिए कैसे कैसे गुल खिलाने लग गई है| चुनावी संहिता लागूं होने के बावजूद इनके सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने गुजरात में पोलिटिकल रोड शो कर दिया | इस पर चुनाव आयोग के कब्जे में आ चुकी वहाँ की पोलिस ने केजरीवाल से जरा सी पूछ ताछ क्या कर ली कि अरविन्द की “जेबी” “आप”पार्टी ने संहिताओं को शर्म के सागर में डुबो दिया| ओये दिल्ली में दिन दिहाड़े हसाडे दफ्तर पर हमला बोल दिया| हसाडे नेताओं को गन्दी गन्दी गालियां दी +डंडे पत्थर भी बरसाए इस पर जब दिल्ली पोलिस ने आशुतोष + शाजिआ इल्मी को ठाणे में बुला कर घंटों बैठाये रखा तो इस पर भी बनने वाले हसाडे पी एम् नरेंद्र मोदी को ही गालियां निकालने लग गए| अब जब इन आक्रमण कारियों पर ऍफ़ आई आर लगाईं गई है तो सारी हेंकड़ी भूल गए और माफ़ी मांगते फिर रहे हैं |टी वी कैमरों और पोलिस के सामने शांति बनाये रखने के लिए अपील का ढोंग रच रहे हैं जबकि थाणे के बाहर चुनावी आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए हुए इनके नेता+कार्यकर्ता नारे लगते रहते हैं

"

झल्ला

सेठ जी थोड़ी ठण्ड रखो ठण्ड |पुरानी दो तीन कहावतें मुझे भी याद आ रही हैंइन्हे आपस में जोड़ कर कहा जा सकता है कि अरविन्द केजरीवाल की हालत उन “चौबे” जी की तरह हो गई है जो रिंद बन कर जन्नत कब्जाने के लिए छब्बे जी बनने निकले मगर अपने हुकूमत के नशे के कारण दूबे जी बन कर रह गए |नहीं समझे अरे भापा जी झल्ले कि जानकारी में आया है कि दिल्ली के मुख्य मंत्री की कुर्सी से भागे केजरीवाल ने अभी तक तिलक लेन के भव्य सरकारी आवास नहीं छोडे है इसके साथ ही विधायक बनने के लिए निर्धारित राशि से ५०% अधिक राशि खर्च की है