Ad

Tag: MoneyAasan

उत्तराखंड के सीएम ने योग को प्रोमोट करने के लिए अब”धनासन”लगा कर अतिरिक्त ग्रांट मांगी

[देहरादून ]उत्तराखंड के सीएम ने अब धनासन लगा कर योग को प्रोमोट करने के लिए अतिरिक्त ग्रांट मांगी
कांग्रेस शासित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अब ९०:१० के रेश्यो में ग्रांट की मांग केंद्र से की पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में श्री रावत ने योगा प्रमोशन के लिए राज्य की वर्तमान वित्तीय स्थिति को अपर्याप्त बताया | श्री रावत के अनुसार राज्य में २०००० योग ट्रैंड लोग हैं इन्हें आयुर्वेदिक अस्पतालों+पार्कों में योग प्रशिक्षण के लिए योगा ट्रेनर के तौरपर नौकरी दी जा सकती हैंजिनके लिए ११००० रुपये प्रति का वेतन दिया जाना है |चूंकि राज्य के वित्तीय संसाधन सिमित हैं इसीलिएखर्चे का ९० केंद्र सरकार को वहन करना चाहिए |श्री रावत ने ऋषिकेश में गंगा तट पर योगा घाटों के निर्माण की योजना का भी उल्लेख करते हुए खा की केंद्र की आर्थिक सहायता से योग कुम्भ जैसे महान आयोजन किये जा सकते हैं |गौरतलब है के पूर्व में हरीश रावत ने २१ जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस का उपहास उड़ाते हुए इसे मनाने से इंकार कर दिया था |कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष २१ जून के आयोजन से अलग रहे