Ad

Tag: MrsSKNAssociates

केजरीवाल पर वेट टैक्स में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर स्वामी ने मुकदद्मे की मांगी इजाजत

[नयी दिल्ली]केजरीवाल पर वेट टैक्स में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर स्वामी ने मुकदद्मे की मांगी इजाजत
स्वामी ने आज एल जी नजीब जंग से केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी|
भाजपा नेता सुब्रमणियन स्वामी ने उपराज्यपाल नजीब जंग से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी। शिकायतकर्ता के अनुसार केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान एक निजी कंपनी से चंदा हासिल करने में आम आदमी पार्टी की सहायता की और इसके बदले में उसे गैरकानूनी फायदे पहुंचाए।
पत्र में स्वामी ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी है। उन्होंने दावा किया है कि सिसोदिया ने पहली आप सरकार के वित्त मंत्री के तौर पर वैट की उल्लंघनकर्ता निजी फर्म मैसर्स एस के एन एसोसिएट्स लिमिटेड को लाभ पहुंचाया।
स्वामी के इन आरोपों के बारे में दिल्ली सरकार की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
आरोप है कि कंपनी का नाम मूल्य वर्धित कर के उल्लंघनकर्ताओं की सूची में था, जो 28 दिसंबर 2013 को केजरीवाल के सत्ता संभालने से 10 दिन पहले जारी की गई थी।
स्वामी का आरोप है कि केजरीवाल और सिसोदिया ने सरकारी खजाने के लिए इस कंपनी से वसूली करने की बजाय इससे आम आदमी पार्टी के लिए चंदा मांगना शुरू कर दिया।
, स्वामी ने आरोप लगाया कि फर्म को बिजली के उपकरण, एयरकंडिशनर और एलपीजी तथा सीएनजी सामग्री की आपूर्ति सहित विभिन्न अनुबंध दिए गए।