Ad

Tag: MujaffarNagarNews

मुजफ्फरनगर में शराब की तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा

[मुजफ्फरनगर,यूपी]उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शराब की तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा |
464 कार्टन अवैध शराब जब्त,की गई है जिसके साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है| यूपी से हरियाणा में अाबकारी[Excise]ड्यूटी काम होने के फलस्वरूप हरियाणा से शराब यूंपी में तस्करी करके लाइ जा रही है
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जानसठ में 464 कार्टन अवैध शराब जब्त की और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया|
जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार विभाग की एक टीम ने कल शाम को रूटीन जांच के लिए लाडला चेक पोस्ट पर एक ट्रक को पकड़ा और इसमें से 464 कार्टन शराब जब्त की गई जिसके साथ लाल सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है

सरकारी डाक्टर ‘योगेन्द्र’ से जबरन वसूली[Extortion] करने वाला “सागर” गिरफ्तार

[मुजफ्फरनगर,उप्र]सरकारी डाक्टर ‘योगेन्द्र’ से जबरन वसूली[Extortion] करने वाला “सागर” गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल में एक सरकारी चिकित्सा अधिकारी से कथित तौर पर 10 लाख रूपये की जबरन वसूली के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसएचओ चंदकिरण यादव के अनुसार डाक्टर योगेन्द्र तिरखा से कथित तौर पर धन की मांग की गयी और मांग पूरा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। इस मामले में आरोपी सागर दीक्षित को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दीक्षित 21 दिसंबर को इंदिरा कॉलोनी स्थित डाक्टर के आवास पर गया और उन्हंे धमकी दी थी। इसके बाद दीक्षित के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई