Ad

Tag: Mujjafar nagar communal riots

Rahul Gandhi Tried To Teach The B J P Lesson On Secularism Now Facing Music Of Election Commission

Rahul Gandhi Tried To Teach Main Opposition Party The B J P a Lesson On Secularism Now Facing The Music Of Election Commission Election Commission today issued a notice to Congress National Vice President Rahul Gandhi for his speeches Blaming B J P For Communal Violence In U P.
Rahul Gandhi Tried To Teach The B J P a Lesson On Secularism By Alleging That Pakistan”s I S I was in touch with Muzaffarnagar riot victims and charged B J P For politics of hatred. Now The EC has issued this notice to Rahul after examining his speeches at Churu, Rajasthan, on Oct 23 and in Indore, MP, on October 24.
“BJP felt that unless there is a Hindu V/S Muslim situation in U P Congress would not do well. So, they set this fire,” it was the Congress which had “doused the fire” .
The BJP says that Mr Gandhi’s remarks violate the model code of conduct for elections.
Three days after the B J P lodged a formal six-page complaint with the Election Commission the EC on Thursday has issued a notice to RahulGandhi to respond by November 4

राहुल गाँधी की आईएसआई वाली कहानी को मोदी ने एनकैश करना शुरू किया तो अखिलेश यादव ने खजाने के मुंह खोल दिए

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये अब तो मानता है न कि मुसलमानों की सच्ची हमदर्द हसाडी समाज वादी पार्टी ही है इसीलिए अब मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने मुज्जफर नगर के दंगों में विस्थापित हुए १८०० मुस्लिम परिवारों को पुनर्वास के लिए ९० करोड़ रुपये देने की घोषणा कर दी है|ओये राहत शिविरों में रहने वाले प्रत्येक मुस्लिम परिवार को ५-५ लाख रुपये मिल जायेंगे

झल्ला

पहलवान जी अभी तक तो आप लोग इन्हें जाति/बिरादरी संघर्ष ही बता रहे थे | अब अचानक आप लोग सम्प्रदाइक दंगों के पीड़ित बता कर इन्हें कहीं और बसने के लिए सरकारी खजाने का मुह खोल रहे हैं |कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेसी राहुल गाँधी की आई एस आई वाली कहानी और उसे एनकैश करने की भाजपाई नरेंदर मोदी की कुश्ती से घबरा कर ये सरकारी खजाने का मुंह तो नहीं खोला जा रहा |

रालोद के युवा सांसद जयन्त चौधरी ने शामली जनपद के हिंसा प्रभावित गांवों का दौरा किया और निर्दोष लोगों को बचाने का आश्वासन दिया

रालोद के युवा सांसद जयन्त चौधरी ने शामली जनपद के हिंसा प्रभावित गांवों का दौरा किया और निर्दोष लोगों को बचाने का आश्वासन दिया|
राष्ट्रीय लोकदल महासचिव +लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने शामली जनपद के हिंसा प्रभावित लिसाड़+ लाख+ बाहबड़ी+ सिम्हालका + नाला गांवों का दौरा किया उन्होंने पीड़ितों के दुःख को साँझा किया और ढाढस बंधाया
सांसद जयन्त चौधरी ने हिंसा पर दुख जताते हुए कहा है कि रालोद इस संकट की घड़ी में दंगा पीडि़तों के साथ है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों ने उनसे शिकायत की है कि दंगों में निर्दोष लोगों को फंसाया गया है। युवा सांसद ने प्रशासन की इस कार्रवाई की निन्दा की है। उन्होंने कहा है निर्दोष लोगों को बचाने के लिए रालोद कार्यकर्ता आगे आएंगे तथा इस मामले की निष्पक्ष जांच और लोगों को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की आवश्यकता है।
नाला गांव में रालोद महासचिव दोनों समुदाय के लोगों से मिले तथा उनके बीच हुए शान्ति व सुलह के समझौते की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांव से पलायन कर चुके लोगों को वापस लाने के लिए स्थानीय लोगों की पहल प्रशंसनीय है। उन्होंने गांव में शान्ति व सौहार्द स्थापित करके आपसी भाईचारे का संदेश दिया है।

रालोद ने मुजफ्फरनगर हिंसा के दौरान विशेष ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस अधिकारियों को हटाये जाने की सीबीआई जांच की मांग की

रालोद ने मुजफ्फरनगर हिंसा के दौरान विशेष ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस अधिकारियों को हटाये जाने की सीबीआई जांच की मांग की
राष्ट्रीय लोकदल [रालोद]महासचिव + लोकसभा में मथुरा से युवा सांसद जयन्त चौधरी ने हाल ही में मुजफ्फरनगर हिंसा के दौरान विशेष ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस अधिकारियों के छुट्टी पर जाने के घटनाक्रम को अनुचित बताते हुए राज्य सरकार की निन्दा की है।
[१] उन्होंने कहा है कि मुजफ्फरनगर में विशेष ड्यूटी पर लगाए गए एडीजी (कानून-व्यवस्था) अरुण कुमार को छुट्टी पर भेज दिया गया तथा बाद में उन्हें उनके पद से हटा दिया गया। [२]उसके बाद दंगों की जांच के लिए गठित किए गए विशेष जांच प्रकोष्ठ के मुखिया पुलिस अधीक्षक केएन मिश्रा को प्रकोष्ठ के गठन के 24 घंटे के अन्दर ही हटाकर दूसरे पुलिस अधिकारी को इसकी कमान सौंप दी गई और
[३] अब मुजफ्फरगनर के एसएसपी प्रवीण कुमार का छुट्टी पर जाना, राज्य सरकार के ऊपर सवालिया निशान लगाता है।
युवा सांसद ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से प्रतीत हो रहा है कि मुजफ्फरनगर हिंसा पर राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं है और न ही वह गंभीर है। युवा सांसद ने कहा है कि प्रदेश में जल्दी-जल्दी प्रशासनिक फेरबदल अव्यवस्था तथा बदहाली को दर्शाता है। इससे ईमानदार प्रशासनिक अधिकारियों का मनोबल टूटता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हालात ठीक नहीं है और ऊपर से पुलिस के उच्चाधिकारियों को छुट्टी पर भेजा जा रहा है जो अनुचित है। इससे साबित होता है कि प्रशासन राज्य सरकार के दबाव में है और इस तरह से इस मामले की निष्पक्ष जांच असंभव है। इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए।
सांसद जयन्त चौधरी ने मांग की है कि इस मामले में किसी भी निर्दोष को न फंसाया जाए और प्रशासन निष्पक्ष होकर कार्य करे। रालोद महासचिव ने लोगों से शान्ति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोग क्षेत्र में परम्परागत सौहार्द तथा शांति को बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

इमाम काउंसिल ऑफ इंडिया ने दो ट्रक भर कर इमदाद मुजफ्फरनगर भेजी

मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों की मदद के लिए इमाम काउंसिल ऑफ इंडिया ने मंगलवार को दो ट्रक इमदाद मुजफ्फरनगर भेजी है । काउंसिल के महासचिव मौलाना सिराज कासमी ने कहा कि जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाएगी। इसमें हाजी जमील अंसारी, हाजी आजम, हाफिज साजिद, हाजी अब्दुल वहाब, अतीक अहमद, हाफिज यामीन, सपा नेता अरशद मक्की व पार्षद हाजी सईद आदि ने योगदान दिया।पीड़ितों की मदद को हाथ बराबर उठ रहे हैं। वहीं रशीदनगर से भी राहत सामग्री लेकर ट्रक रवाना हुआ। इसमें सहीर आलम, राशिद राणा, मुफ्ती जुनैद, मौलाना नाजिम, रियाज कासमी व मोहम्मद मुइन अख्तर खान ने योगदान दिया।मिडिल ईस्ट से भी राहत सामग्री भेजे जाने के समाचार हैं|

सपा ने शास्त्री सोमपाल के बजाय हाजी गुलाम मोहम्मद को लोक सभा के चुनावों में बागपत से प्रत्याशी बनाया

उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने अगले लोक सभा के चुनावों में बागपत के पूर्व घोषित प्रत्याशी बदालने की घोषणा की है | वर्तमान में सिवाल ख़ास से सपा विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद को बागपत लोक सभा की सीट के लिए प्रत्याशी बनाया गया है| पूर्व में बागपत से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सोम पाल शास्त्री को उम्मीदवार बनाया गया था|यदपि राष्ट्रीय महा सचिव और प्रवक्ता प्रोफ. राम गोपाल यादव के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में इस बदलाव का कोई कारण नहीं बताया है लेकिन एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में सोम पाल शास्त्री ने बताया है के मुज्जफर नगर के दंगों में निर्दोष युवाओं की गिरफ्तारी और प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता के कारण उन्होंने स्वयम बागपत से टिकेट त्याग दिया है|

भाजपा ने डॉ मन मोहन सिंह के दंगा ग्रस्त मुज्जफर नगर के दौरे को सेक्युलर टूरिज्म बताया

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह के मुज्जफर नगर के दौरे को सेक्युलर टूरिज्म की संज्ञा देकर जहां उसका मजाक उड़ाया वहीं प्रदेश में दंगों की जमीन पर वोटों की फसल उगाने के लिए सपा और कांग्रेस में राजनीतिक नूरा कुश्ती बताया |भाजपा के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि डॉ मन मोहन सिंह +श्रीमती सोनिया गाँधी+राहुल गाँधी ने लगभग एक माह पश्चात दंगा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया लेकिन उससे कुछ हासिल नहीं हुआ| यदि प्रधान मंत्री गंभीर होते मात्र दौरा करने के साथ ही उन्हें एस आई टी [SIT] न्यायिक जाँच करवानी चाहिए थी|
श्री नकवी ने कहा कि एक तरफ भाजपा के सांसद रवि शंकर प्रसाद +बसपा के नेताओं के अलावा[बिना नाम लिए] केंद्र में सिविल एविएशन मंत्री अजित सिंह तक को मुज्जफर नगर में घुसाने तक नहीं दिया गया लेकिन उसके पश्चात नाटकीय ढंग से मुख्य मंत्री अखिलेश यादव और फिर दूसरे दिन प्रधान मंत्री+कांग्रेस की अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी+उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को शासकीय सम्मान के साथ दंगा ग्रस्त इलाकों में घुमाया गया है उससे साफ़ जाहिर होता है कि यह केवल सेकुलरिज्म के नाम पर टूरिज्म है |दोनों दलों में नूरा कुश्ती ही हो रही है और प्रदेश में दंगों की जमीन पर वोटों की फसल उगाने के प्रयास हो रहे हैं|एक प्रश्न के उत्तर में श्री नकवी ने कहा कि उनके नेता नरेंदर मोदी का इस प्रकार के टूरिज्म का कोई कार्यक्रम नहीं है|