Ad

Tag: MukeshAmbani

पी एम ने राष्ट्र के जीर्णोद्धारके लिए जनसहयोग माँगा

[मुंबई ,दिल्ली ]पी एम ने राष्ट्र के जीर्णोद्धारके लिए जनसहयोग माँगा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के जीर्णोद्धार के प्रति सकारात्मक सोच व्यक्त करते हुए कहा कि एच एन अस्पताल के जीर्णोद्धार की तरह राष्ट्र का भी जीर्णोद्धार हो सकता है|
प्रधानमंत्री मुम्बई में सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन और अनुसंधान केंद्र के कार्यक्रम में बोल रहे थे |उन्होंने सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन और अनुसंधान केंद्र राष्ट्र को पुनःसमर्पित किया। इस अवसर पर पी एम ने योग के माध्यम से इलाज को आगे बढ़ाने को प्रेरित किया इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा उपकरण भारत में बनाने पर भी जोर दिया
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा है कि भारत 125 करोड़ लोगों के प्रयासों से अपना जीर्णोद्धार करेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह 90 वर्ष पुराने अस्पताल का जीर्णोद्धार किया गया है, वैसे ही भारत का भी कायाकल्प किया जा सकता है।
पी एम ने भारत के स्वास्थ्य सूचकांकों, जैसे शिशु मृत्युदर और प्रसूती मृत्युदर, में कमी पर चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि यदि एक बच्चा बोरवैल में गिर जाता है तो समूचे राष्ट्र को चिंता होती है, लेकिन हमें हजारों उन बच्चों के प्रति भी जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है जो प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की वजह से मौत के मुंह में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज और सरकार को मिल कर सबसे निर्धन लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उचित लागत पर उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रिलाएंस फाउंडेशन अस्पताल इसी दिशा में एक कदम है।
प्रधानमंत्री ने निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर नए सिरे से बल देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि उपचार महंगा है जबकि निवारक उपायों पर लागत कम आती है। उन्होंने कहा कि सभी के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना निवारक स्वास्थ्य देखभाल का सबसे बड़ा स्रोत है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को हाथ धोने का अभियान चलाने के लिए बधाई दी।
उन्होंने पास पड़ोस में स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान देने के लिए रिलाएंस फाउंडेशन की सराहना की। श्रीमती कोकिलाबेन अम्बानी ने प्रधानमंत्री को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती नीता अम्बानी ने स्वागत भाषण दिया और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। श्री मुकेश अम्बानी ने आभार व्यक्त किया। दिया। महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी, विद्यासागर राव, श्री अमिताभ बच्चन, श्री सचिन तेंदुलकर, राज्यसभा सांसद श्री परिमल नाथवानी शाहरुख़ खान+ सैफअली खान और कई अन्य सम्मानित मेहमान और अम्बानी परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi rededicating Sir H.N. Reliance Foundation Hospital and Research Centre to the Nation, in Mumbai on October 25, 2014.
The Governor of Maharashtra, Shri C. Vidyasagar Rao is also seen.

बिजली पर घिरते जा रहे अरविन्द केजरीवल ने रिलायंस इडस्ट्रीज पर झाड़ू चलाया:मुकेश अम्बानी के खिलाफ ऍफ़ आई आर

सस्ती बिजली के मुद्दे पर घिरते जा रहे अरविन्द केजरीवल ने आज बिग फिश रिलायंस इडस्ट्रीज पर झाड़ू चलाया और पेट्रो गैस स्कैम का भांडा फोड़ा केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर रिलायंस इंडस्ट्रीज से पैसा लेकर उसे गैस उत्पादन में मन मानी करने की छूट देने का आरोप भी लगाया|
अरविन्द केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करके रिलायंस के साथ ही दो दिग्गज नेताओं और मीडिया के एक धड़े पर भी आरोप लगाये |
केजरीवाल ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तेल और गैस उत्पादन में काफी गड़बड़ी की है।कॉन्ट्रैक्ट से कम गैस का उत्पादनकरके गैस की कृतम किल्लत पैदा की गई और एक $ [घन मीटर]की गैस को चार
$ का किया गया और अब पहली अप्रैल से ८ $ करने की धमकी दी जा रही है|बंगला देश को रिलायंस की सहयोगी कंपनी मात्र दो डॉलर में गैस बेच रही है|केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अगर गैस की कीमत आठ डॉलर कर दी गई तो महंगाई और बढ़ जायेगी |
केजरीवाल ने बताया कि इस संबंध में[१] पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रह्मण्यम[२] पूर्व आईएएस ईए शर्मा[३] पूर्व नेवी प्रमुख एडमिरल ताहिलियानी[४] वकील कामिनी जायसवाल ने शिकायत की है। इनके आरोपों को आधार बना कर यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई ।
दिल्ली के सी एम् केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि रिलायंस को केंद्र सरकार ने कुछ कुएं दिए थे।लेकिन रिलायंस ने देश के कुछ मंत्रियों के साथ मिलकर उत्पादन की लागत से ज्यादा गैस के दाम रखे हैं | देश में जल्द ही सीएनजी और गैस के दाम दुगने होने वाले हैं
देश में गैस के दाम बढ़ाने की यह साजिश की जा रही है।इसके फलस्वरूप बिजली कंपनियां महंगी बिजली देंगी+ खाद के दाम भी बढ़ेंगे|
उनका आरोप है कि 2000 में जब कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था तब 17 साल के लिए ये NTPC को 2.3 $ पर यूनिट की दर पर गैस देंगे।
केजरीवाल का कहना है कि फिर इनकी नीयत पलट गई और मंत्रियों से मिली भगत कर इस चार $ प्रति यूनिट करवा लिया। इसके बाद लालच के चलते रिलायंस ने गैस उत्पादन कम किया और 18 प्रतिशत के करीब ही उत्पादन किया।
1 अप्रैल से यह दाम 8 $ का रेट रखा है। उसी कुएं से बांग्लादेश को 2.38 $ की दर से बेचा जा रहा है। केजरीवाल का आरोप है कि उत्पादन लागत के बजाय अंतरराष्ट्रीय दाम के हिसाब से दाम रखे गए हैं।
सी एम् ने बताया कि इस मामले में कथित घपले की जांच के लिए देश के [१]पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली[२] मुरली देवड़ा[३] मुकेश अंबानी[५] वीके सिब्बल और अन्य के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने महंगाई के लिए इस भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया है।
केजरीवाल ने बताया कि , पीएम को चिट्ठी लिखूंगा कि जब तक जांच चलेगी [१]तब तक उस आदेश को रोका जाए जिसके तहत आठ $ का रेट तय किया गया है। [२] सरकार के सभी मंत्रालय सहयोग करें। [३] यदि रिलायंस जानबूझकर कम उत्पादन कर रहा है तब, सरकार को कुएं को लेकर सरकारी ONGC कंपनी को क्यों न दे।