Ad

Tag: mukhtaar abbas nakvi

“मेहरम” के बिना “हज़” जाने के लिए 13 दिसम्बर तक 1000 महिलाओं का आवेदन

[नई दिल्ली ]“मेहरम” के बिना “हज़” जाने के लिए 13 दिसम्बर तक 1000 महिलाओं का आवेदन|हज़ के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर तक बढा दी गई है
केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक्कवी ने आज हज़ 2018 के प्राइवेट टूर आपरेटरों के लिए पोर्टल भी शुरू किया

मुस्लिम महिलाओं के “मेहरम” (पुरूष साथी) के साथ हज़ पर जाने पर लगे प्रतिबंध को सरकार द्वारा हटालिया गया है जिसके फलस्वरूप महिलाएं “मेहरम” के बिना हज़ पर जाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन कर रही हैं।
आज निजी टूर आपरेटरों के लिए एक पोर्टल की शुरूआत करते हुए मंत्री नकवी ने कहा कि हज़ 2018 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 नवम्बर को शुरू हो चुकी है और “मेहरम” के बिना हज़ जाने के लिए अब तक (13 दिसम्बर) 1000 से अधिक महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं। हज़ के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है। नई हज़ नीति के अनुसार 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं जो पुरूष साथी के बिना हज़ पर जाना चाहती हैं, उन्हें 4 या अधिक महिलाओं के समूह में हज़ यात्रा पर जाने की इजाज़त दे दी गई है।
श्री नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने प्राइवेट टूर आपरेटरों के लिए पहली बार पोर्टल शुरू किया है ताकि हज़ से जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो सके।
श्री नकवी के अनुसार हज़ के लिए अब तक 2 लाख 63 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन दिये हैं, जिनमें से करीब 1 लाख 38 हजार आवेदन ऑनलाइन किये गए हैं। इससे समूची हज़ प्रक्रिया को डिजीटल बनाने के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के फैसले को बल मिला है। इसके अलावा हज़ के लिए लोग मोबाइल एप से भी आवेदन कर रहे हैं।
साउदी अरब सरकार ने वर्ष 2017 में भारत का हज़ कोटा बढ़ाकर 1 लाख 70 हजार 25 कर दिया था।