Ad

Tag: Mukhtar Abbas Naqvi Assumes Charge of MoS Minority Affairs

वक्फ की पौने छह लाख सम्पत्तियों में अल्पसंखक कल्याणार्थ कार्य होंगे :नकवी

[नई दिल्ली]वक्फ सम्पत्तियों में अल्पसंखक कल्याणार्थ कार्य होंगे :नकवी
अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के तहत उनका मंत्रालय देशभर में वक्फ संपत्तियों में स्कूलों,कॉलेजों,आईटीआई,कौशल विकासकेन्द्रों,बहुउपयोगी सामुदायिक केन्द्रों(सद्भाव मंडप),हुनर हब,अस्पतालों और व्यवसाय केन्द्रों आदि का निमार्ण करेगा।
देश में आजादी के बाद पहली बार ऐसा होगा।
नयी दिल्ली में एक दिवसीय वक्फ सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री नकवी ने कहा कि 308 जिलों, 870 ब्‍लॉकों, 331 शहरों और हजारों गावों को इस योजना के दायरे में लाने की व्‍यवस्‍था की गयी है। इससे वक्‍फ की संपत्तियों का इस्‍तेमाल समाज की भलाई के लिए किया जा सकेगा। देश में इस समय वक्‍फ की करीब पांच लाख 71 हजार पंजीकृत संपत्तियां हैं।
उन्‍होंने कहा कि‍ केन्‍द्र सरकार ऐसे मुतवल्लियों को पुरस्‍कृत करेगी जो समाज की भलाई और खासतौर से बालिकाओं को शिक्ष‍ित कर उन्‍हें सशक्‍त बनाने के लिए वक्‍फ की संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया के अब तक 84 प्रतिशत वक्‍फ संपत्तियों के रिकार्ड का डिजटलीकरण हो चुका है बाकी का काम भी जल्‍दी ही पूरा कर लिया जाएगा।
सम्‍मेलन में सांसद श्री हुसैन दलवई,जम्‍मू कश्‍मीर के अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री चौधरी जुल्‍फीकार अली, केन्‍द्रीय वक्‍फ परिषद् के सचिव श्री बीएम जमाल तथा सभी राज्‍यों के वक्‍फ बोर्डों के अध्‍यक्ष और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों समेत कई गणमान्‍य लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन The Union Minister for Minority Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi addressing the All India Conference of State/UT Waqf Boards, in New Delhi on May 07, 2018.
The Secretary, Ministry of Minority Affairs, Shri Ameising Luikham and other dignitaries are also seen.

अल्पसंख्यक छात्रों के लिए केंद्र ने छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि ३१ अगस्त तक बड़ाई

[नई दिल्ली]अल्पसंख्यक छात्रों के लिए केंद्र ने छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि बड़ाई
अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मैट्रिक -पूर्व छात्रवृत्ति एवं मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक माह बड़ा दी गई है
अल्पसंख्यक छात्र अब 31 अगस्त 2016 तक आवेदन कर सकते हैं
अल्पसंख्यक मंत्रालय ने जरूरतमंद छात्रों के लिए मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति एवं मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 31अगस्त, 2016 तक कर दिया गया |
यह तिथि 31 जुलाई 2016 को समाप्त हो रही थी।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के अनुसार मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति एवं मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने के सम्बन्ध में देश के विभिन्न राज्यों से लोगों द्वारा मांग की गई थी तथा इस सम्बन्ध में कई सुझाव अल्पसंख्यक मंत्रालय को प्राप्त हुए थे।
नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 2016-2017 के लिए कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए केंद्र प्रायोजित मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति एवं कक्षा 11 से 12 के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई 2016 से बढा कर 31 अगस्त, 2016 तक कर दिया गया है।

अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बिचौलियों का खात्‍मा जरूरी:मुख्‍तार अब्‍बास नकवी

[नई दिल्ली]अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बिचौलियों का खात्‍मा जरूरी हैयह विचार आज मुख़्तार अबास नकवी ने व्यक्त किये |श्री नकवी पदभार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे |
भाजपा के मुस्लिम चेहरा श्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने अल्‍पसंख्‍यक मामलों के राज्‍य मंत्री का पदभार संभाला
श्री नकवी ने आज अल्‍पसंख्‍यक मामलों के राज्‍य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया।
सचिव डॉ. अरविंद मायाराम और मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने मंत्री की अगवानी की।
मीडिया के साथ बातचीत करते हुए श्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि सुरक्षा और समृद्धता अल्‍पसंख्‍यकों के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण है। वह बिचौलियों का खात्‍मा करने के लिए लोगों के साथ मिलजुलकर काम करना पसंद करेंगे और इसके साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि विभिन्‍न योजनाओं के लाभ अपेक्षित लक्ष्‍य तक जरूर पहुंचें। वह अल्‍पसंख्‍यकों के जेहन से अलग-थलग रखे जाने की भावना को हटाकर देश के विकास की प्रक्रिया में भागीदार होने की भावना उनके मन में समाहित करने की कोशिश करेंगे।
फोटो कैप्शन
Shri Mukhtar Abbas Naqvi taking charge as the Minister of State for Minority Affairs, in New Delhi on November 11, 2014.