Ad

Tag: MulayamSinghYadav

मुलायम सिंह ने समाजवादियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए पढ़-लिखकर ही बोलने को कहा

[लखनउ,यूपी] मुलायम सिंह ने अपने समाजवादियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए पढ़-लिखकर ही बोलने को कहा
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सभी समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं को समस्या की आलोचना करने के साथ ही उसका समाधान भी सुझाने की सलाह दी |
उन्होंने कहा कि सभी सियासतदानों को पढ़ने-लिखने और तब बोलने की आदत डालनी चाहिये, तभी वे रचनात्मक राजनीति कर पाएंगे।
सपा प्रमुख ने अपने भाई और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के 70वें जन्मदिन और उनकी पुस्तक ‘संसद में मेरी बात’ के विमोचन के सिलसिले में आयोजित समारोह में कहा ‘‘मैंने बार-बार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि पढ़ा करो, लिखो और तब बोलो। आपको पढ़ना, लिखना और बोलना चाहिये, तभी अच्छी राजनीति कर पाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि राजनीति करने वाले और इसकी इच्छा रखने वाले सभी लोगों को रामगोपाल की पुस्तक पढ़नी चाहिये। इस किताब में समस्याओं की आलोचना के साथ समाधान भी सुझाए गये हैं। सिर्फ आलोचना से काम नहीं चलता है। आप आलोचना के साथ-साथ समाधान की भी बात करें।
यादव ने कहा कि उन्होंने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रकरण की आलोचना की और रामगोपाल ने समाधान की बात भी कही। इसे सभी ने सराहा। सपा ही ऐसी पार्टी है जिसे देश की समस्याओं और विदेश नीति पर सबसे अच्छी राय मिलती है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज देश को एक धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी नेता की जरूरत है। इस मौके पर यहां एकत्र समाजवादियों को नेताजी ने सींचा है। आने वाले वक्त में समाजवादी लोग ही दिखेंगे। आज हम लोग चुनाव में जा रहे हैं, ऐसे में लोगों को रामगोपाल की किताब से तमाम बिंदुओं पर समाजवादियों के पक्ष को जानने-समझने का मौका मिलेगा।

योग गुरु रामदेव ने की अब सपा मुखिया से भी मुलाकात

[लखनउ,यूपी] योग गुरु रामदेव ने की अब सपा मुखिया से भी मुलाकात|इससे पूर्व बाबा अपने विरोधी लालू प्रसाद यादव को भी शीशे में उतार चुके हैं
योग गुरु बाबा रामदेव ने आज उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी [सपा] के मुखिया मुलायम सिंह यादव और उनके मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव से मुलाकात की।
सपा के प्रांतीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के अनुसार सहारा प्रमुख सुब्रत राय की माता के श्राद्ध में शिरकत करने आये रामदेव ने सपा मुखिया से उनके लखनउ स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
रामदेव ने अखिलेश सरकार के कामकाज की तारीफ की
यद्पि योग गुरु की इस मुलाकात को पूरी तरह से शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है लेकिन लालू प्रसाद यादव के पश्चात मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के राजनितिक मायने तो निकाले ही जायेंगे |सम्भवत कांग्रेस को यूपी और राज्यसभा में जी एस टी के मामले में अलग थलग करने के लिए इन मुलाकातों को एक अभियान कहा जा सकता है |इसके अलावा राष्ट्रपति पद के लिए लॉबिंग की भी सम्भावनाएं व्यक्त की जाने लगी है
मालूम हो कि योग गुरु बाबा रामदेव ने हाल में सपा मुखिया के समधी एवं राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी

मुलायम सिंह यादव ने छोटे भाई शिवपाल को सौंपा यूपी का प्रभार

[लखनऊ,यूपी] मुलायम सिंह यादव ने छोटे भाई शिवपाल को सौंपा यूपी का प्रभार
शिवपाल यादव को सपा का यूपी प्रभारी बनाया गया है |
सपा मुखिया वयोवृद्ध मुलायम सिंह यादव ने आज अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव को सपा पार्टी का उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया।
शिवपाल यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव के मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्री हैं। शिवपाल सपा के मुख्य प्रवक्ता भी हैं

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के सीएम ने संगमा+ घोष के निधन पर शोक व्यक्त किया

[लखनऊ,यूपी ]सपा अध्यक्ष+सीएम ने पी0ए0 संगमा +अशोक घोष के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्री पी0ए0 संगमा और वरिष्ठ वामपंथी नेता अशोक घोष के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
पी0ए0 संगमा को लोकप्रिय नेता, कुशल प्रशासक और संसदीय व्यवस्थाओं का ज्ञाता बताते हुए उन्होंने कहा कि संसद में हंगामों के बीच भी वे संयम से कार्य करते थे। उनके निधन से देश को क्षति हुई है।
अशोक घोष को श्रद्धांजलि देते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा के गठन तथा सशक्त वामपंथी आन्दोलन को मजबूती देने में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

मुलायम के तीन और यदुवंशी यूंपी की सत्ता के पदों पर पहुंचे:सियासी कुनबा११पर पहुंचा

[लखनउ,यूं पी]मुलायम सिंह यादव के कुनबे के तीन और यदुवंशी सत्ता के अहम पदों पर पहुंचे |अब सियासी कुनबे की संख्या ११ हो गई है |इससे मुलायम का सियासी कुनबा और मजबूत हुआ है
उत्तर प्रदेश में ताकतवर राजनीतिक परिवार माना जाने वाला सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का सियासी कुनबा हाल में सम्पन्न पंचायत चुनावों में तीन और सदस्यों के निर्वाचन के साथ और मजबूत हो गया है।
सक्रिय राजनीति में उतरकर अहम पद पर पहुंचे यादव परिवार के तीन नये सदस्यों में सपा मुखिया के भतीजे [१]अभिषेक यादव[२]भतीजी संध्या यादव तथा एक अन्य रिश्तेदार [३]वन्दना यादव शामिल हैं।
ये तीनों पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव जीतने में सफल रहे। इस तरह यादव कुनबे में सांसद, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर काबिज लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है।
दिलचस्प है कि कई मौकों पर परिवारवाद का विरोध करते दिखे मुलायम के परिवार में उनके अलावा उनकी
बहू डिम्पल यादव,
भतीजे धर्मेन्द्र तथा
अक्षय और उनके
पौत्र तेज प्रताप यादव लोकसभा सदस्य हैं। इसके अलावा मुलायम के
भाई रामगोपाल राज्यसभा सदस्य हैं। मुलायम के
बेटे अखिलेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं जबकि
भाई शिवपाल यादव काबीना मंत्री हैं।
मुलायम के भतीजे अभिषेक हाल में इटावा जिला पंचायत के अध्यक्ष चुने गये हैं, वहीं उनकी भतीजी संध्या मैनपुरी जिला पंचायत की अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। इसके अलावा वन्दना हमीरपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गयी हैं।
अभिषेक सपा मुखिया के भाई अभय राम यादव के बेटे हैं। संध्या बदायूं से सांसद धर्मेन्द्र यादव की बहन हैं, जो मुलायम के भतीजे हैं। वन्दना धर्मेन्द्र की नजदीकी रिश्तेदार हैं।
इसके पूर्व, मुलायम के पौत्र और मैनपुरी से सांसद
तेज प्रताप यादव की मां मृदुला यादव तथा
मुलायम के साले अजंत सिंह यादव क्रमश: सैफई और चौबिया से खण्ड विकास समिति के सदस्य चुने गये थे। ये दोनों जल्द ही ब्लाक प्रमुख बनाये जाने की प्रबल सम्भावना है।

यूं पी बचाने की खातिर बोलें मुलायम+आज़म खान,हर हर गंगे अबे हट नंगे

क्या रखा है ज्ञानम् में ? और क्या रखा है ध्यानम में ??धो लो मन के पाप सभी अब गंगा के स्नानम में ,
हर हर गंगे,अबे हट नंगे ,हर हर गंगे,अबे हट नंगे गंगा हमारी माँ का नाम ,गौ शालाओ में सभी रहता
अब तुम खुद ही फैंसला कर लो किसको है रुलाना फैंसला कर लो कौन महागठबंधन लखनऊ बैठाना
२०१७ के चुनाव देख होगये सपाई सारे परेशान गंगा घाट पर जाकर वजू करें आचमन करें सीना तान
दिल्ली में ठुकराये गए ,बिहार से भगाए गए ,यूं पी बचाने की खातिर बोलें मुलायम+आज़म खान,
हर हर गंगे अबे हट नंगे,हर हर गंगे अबे हट नंगे,यूं पी मेरी मेरे बाप की हर हर हर गंगे ,हर हर हर गंगे

विवादास्पद बयानों से घिरे आजम का मुलायम ने बचाव किया और गाय प्रेमी’बताया

[लखनउ,यूं पी]साम्प्रदाइकता पर विवादास्पद बयान देकर विवादों में घिरे आजम खान के बचाव में मुलायम सिंह आये और आजम को गाय प्रेमी’बताया
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी [सपा]सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने पार्टी से नाराज बताये जा रहे वरिष्ठ काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां की तारीफ करते हुए आज उन्हें ‘गाय प्रेमी’ करार दिया और लोगों का आहवान किया कि वे कम से कम एक गाय जरूर पालें।
यादव ने यहां कान्हा उपवन में आयोजित ‘गौ-पूजा’ कार्यक्रम में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘आजम खां गाय प्रेमी हैं। उन्होंने गायों के लिये बहुत कुछ किया है। वह गोवध के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले व्यक्ति हैं।’’ मालूम हो कि नगर विकास मंत्री आजम खां ने पिछले महीने गोवध पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की वकालत करते हुए कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से गाय काटे जाने के खिलाफ हैं, क्योंकि इससे एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
खां ने कहा था कि यह दुखद है कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजनीतिक फायदा लेने के लिये गोहत्या का मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि मुगल शासन में गोहत्या बहुत बड़ा अपराध माना जाता था।
उन्होंने कहा था, ‘‘आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के शासनकाल में गोहत्या में शामिल लोगों को कड़ी सजा दिये जाने का प्रावधान था।’’
सपा मुखिया ने लोगों का आहवान किया कि वे कम से कम एक गाय जरूर पालें क्योंकि उसका दूध सेहत के लिये अच्छा होता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गांव में हमारे पास अब भी 16 गायें हैं। गाय का दूध पीकर मैं पहलवान बन गया था और मैं अब भी तनदुरस्त हूं।’’
कान्हा उपवन के योगदान की सराहना करते हुए यादव ने गोसेवा तथा उसके संरक्षण के लिये अपने छोटे बेटे प्रतीक यादव की भी तारीफ की

यूंपी में सत्तारूढ़”सपा”प्रमुख मुलायम सिंह पर मुकदमा दर्ज करने के लखनऊ अदालत ने दिए आदेश

[लखनउ] यूं पी में सत्तारूढ़ सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश|श्री यादव पर पोलिस अधिकारी को धमकाने का आरोप है
लखनउ की एक अदालत ने समाजवादी पार्टी [सपा]प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को टेलीफोन पर धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोम प्रभा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 :3: के तहत ठाकुर की अर्जी को मंजूर करते हुए 14 सितम्बर के दिनांकित आदेश में कहा, ‘‘थानाध्यक्ष हजरतगंज, लखनउ को आदेशित किया जाता है कि वह समुचित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधि अनुसार विवेचना सुनिश्चित करें एवं कृत कार्यवाही से न्यायालय को अवगत कराएं।’’ अदालत ने यह भी माना कि ठाकुर द्वारा उपलब्ध कराये गये तथ्यों का अध्ययन करने से पता लगता है कि यह मामला भारतीय दंड विधान की धारा 506 [धमकाने]के तहत आता है।
न्यायालय ने कहा कि हजरतगंज की थाना आख्या के अनुसार आवेदक द्वारा दिया गया प्रार्थनापत्र ख्याति प्राप्त करने के उद्देश्य से दिया गया है। प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज है या नहीं इसका कोई उल्लेख नहीं है।
गौरतलब है कि आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा दस जुलाई को फोन पर दी गयी धमकी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये 11 जुलाई को हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी।
फाइल फोटो

सपा सुप्रीमो मुलायमसिंह यादव के आपत्तिजनक बयान पर संज्ञान लेते हुए न्यायलय ने नेताजी को सम्मन भेजे

[महोबा,यूं पी]सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बलात्कार संबंधी आपत्तिजनक बयान पर संज्ञान लेते हुए न्यायलय ने नेता जी को सम्मन भेजे |
कुलपहाड़ तहसील के सिविल जज [जे डी]अंकित गोयल ने मुलायम सिंह यादव के लखनऊ में १८ अगस्त के बलात्कार संबंधी बयान को संज्ञान में लेते हुए सम्मान भेजे|गौरतलब है के मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में सार्वजानिक रूप से कहा था कि चार लड़के एक साथ एक लड़की का बलात्कार नहीं कर सकते उन्हें फंसाया जाता है|इस पर न्यायाधीश ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इसे महिलाओं के सामान पर आघात माना और सेक्शंस 3 +4 ऑफ़ इंडेंट रिप्रजेंटेशन ऑफ़ वीमेन (प्रोहिबिशन ) एक्ट , 1956 +r IPC सेक्शंस 504 (इंटेन्शनल इंसल्ट विथ इंटेंट तो प्रोवोक ब्रीच ऑफ़ पीस ), ५०५के अंतर्गत १६ सितम्बर को पेश होने के लिए कहा है

यूंपी में सत्तारूढ़ सपा पार्टी के मुम्बईकर नेता “घोसी” ने याकूब की विधवा के लिए राज्यसभा सीट मांग डाली

[मुंबई,लखनऊ] यूंपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुम्बईकर नेता ने याकूब की विधवा के लिए राज्यसभा सीट मांग डाली, जिसकी सर्वत्र भर्त्सना हो रही है|पार्टी की छवि पर गहरा दाग लगता देख ,विवादस्पद व्यान देने वाले ,नेता को पार्टी से निकाले जाने की घोषणा की जा रही है \लेकिन पार्टी की वेबसाइट पर अभी तक इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है |अभीतक तो प्रदेश में केबिनेट मंत्री आजम खान ही विवादस्पद व्यान देते अ रहे थे अब छोटे खान भी उनके सुर में सुर मिलाते देखे गए हैं|
समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद फारूक घोसी ने पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से याकूब मेमन की पत्नी को राज्यसभा भेजने का आग्रह किया है|
याकूब मेमन को 1993 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोट के सिलसिले में फांसी की सजा दी गई है|
सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने घोसी की टिप्पणी को उनकी ‘‘निजी’’ और ‘गैर जिम्मेदाराना’’ करार देते हुए उनसे सफाई मांगी है।
सपा की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष घोसी ने यादव को लिखे अपने एक पत्र में मेमन की पत्नी राहीन को ‘‘बेसहारा’’ बताया है।
सपा नेता ने कहा, ‘‘राहीन कई साल तक जेल में रही। उसने कितना झेला होगा..आज मैं राहीन को बेसहारा पाता हूं और देश में ऐसे ढेर सारे मुसलमान हैं जो खुद को बेसहारा पाते हेैं और जिनके लिए हमें संघर्ष करना है। हमें राहीन को राज्यसभा सदस्य बनाना चाहिए और उसे कमजोर एवं बेसहारा लोगों की आवाज बनाना चाहिए।’’