Ad

Tag: Mumbai Fire

उद्धव बेचारा गृहमंत्री की लगाई आग से छुटकारा पाए तो अस्पतालों की सुध ले

झल्लीगल्लां
चिंतितमुम्बईकर
ओए झल्लेया!ये हसाडे महाराष्ट्र को किस भेड़े की भेड़ी नजर लग गई ?
देख तो सब तरफ आग ही आग। पुणे केंटोनमेंट के स्ट्रीट बाजार हो या फिर भांडुप के ड्रीम्समॉल सभी मे आग लग रही है।मॉल में बने सनराइज अस्पताल में तो 11 मरीज बेचारे जल कर मर गए।इससे पहले भी 10 बच्चे जल कर मर गए लेकिन आग से बचाव को कोई उपाय करने को तैयार नही।
बीएमसी के भ्र्ष्टाचार पर कोई नकेल नही ।हसाडे मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे की तो किस्मत ही खराब है।देख तो जैसे तैसे जोड़तोड़ कर सीएम की कुर्सी मिली।इन्होंने कोरोनासुरों से युद्ध मे जनताभलाई खातिर मॉल तक मे अस्पताल खुलवा दिया मगर यहां भी आग लग गई।वाकई सही कहा गया है कि जब बुरा वक्त आता है तो ऊंट पर बैठने पर भी कुत्ता काट ही जाता है।अब सुबह सुबह प्रभादेवी इलाके के वीर सावरकर रोड पर अछी खासी खड़ी पांच मंजिला वाणिज्यिक इमारत में आग लग गई।
झल्ला
वाकई भाऊ !
अब बेचारा सीएम गृहमंत्री अनिल देशमुख टॉपकॉप परमवीर और सुपर कॉप सचिन वाज़े द्वारा सीएम की कुर्सी के नीचे लगाई आग को बुझा पाए तो बाजार और मॉल की सुध ले पायेगा