Ad

Tag: mumbai police

Actress Zareen Khan Files Complaint Against Her Ex-Manager:#MeToo

[Mumbai]Actress Zareen Khan Files Complaint Against Her Ex-Manager:#MeToo
Mumbaiker Zareen Khan has filed a complaint against her former manager for allegedly sending her insulting messages
As per local police,Anjali Atha, her former manager, allegedly sent Khan several objectionable messages on mobile phone after the two had a dispute,
A case under IPC section 509 (word, gesture or act intended to insult the modesty of a woman) was registered against Atha at Khar police station Thursday,
Khan (31) made her Bollywood debut in the 2010 film “Veer”. She was last seen in Vikram Bhatt’s “1921”.

Mumbaiker Journo “Herman”Attacked Near Own Home

[Mumbai]Mumbaiker Journo “Herman”Attacked Near Own Home Herman Gomes, working with a private TV channel, was returning home along with a friend in a taxi late Saturday night.
When he got out of the cab around 1.30 am on Sunday, he saw four to six persons waiting near his house in Gamdevi area,
The persons started abusing Gomes and later allegedly assaulted him.
Journalists’ associations in the city condemned the attack and alleged that police did not file the victim’s complaint promptly.
The Mumbai Press Club termed the attack on Gomes as a “dastardly act”.
An association of crime reporters in the city, in a statement, demanded immediate arrest of the assailants.

Fire at Mumbai’s Another Cloth Mill

[Mumbai] Fire at Mumbai’s Another Cloth Mill
A major fire broke out in a cloth mill at the Italian Industrial Estate near the Oberoi mall in suburban Goregaon this morning,
This blaze broke out on ground floor of the three-storey building located in the industrial estate on Mulund Link Road,No injury or casualty was reported so far
The cause of the fire ,as usual,was not yet known
On January 19, a massive fire had broken out at the Navrang studio in the Todi Mills Compound in Lower Parel area.
On January 8, there was a fire on the third floor of the sessions court building which had been accorded a heritage status.
Prior to it,
on January 6, a huge fire broke out at the Cinevista studio in suburban Kanjurmarg, claiming one life.
In yet another incident
on January 4, four persons, including two children, were killed and five others seriously injured after an upper floor of a residential building in suburban Marol caught fire.

Chief Secretary Swadheen Kshtriya.To Probe into Unfortunate Hooch Tragedy

[Mumbai]Chief Secretary Swadheen Kshtriya.To Probe into Unfortunate Illicit Liquor [Hooch] Tragedy
The Maharashtra government today ordered a probe into the hooch tragedy deaths after 102 people succumbed to the killer brew in suburban Malwani here.
Excise Minister Eknath Khadse told media after the weekly cabinet meeting that the probe would be conducted by Chief Secretary Swadheen Kshtriya.
Khadse said.”The government has ordered a probe under the Chief Secretary to enquire into the deaths caused in the unfortunate Malwani hooch tragedy,”
The Minister also informed that the Chief Secretary has been asked to submit the report in three months.
Khadse also said that the cabinet has approved a proposal to invoke provisions of Maharashtra Prevention of Dangerous activities of slum lords, bootleggers, drug offenders and Dangerous persons Act (MPDA) against those involved in black marketing of essential commodities.
Rattled by the tragedy, which took place at the Laxmi Nagar slum in Malwani on Wednesday night, Khadse had earlier said the government would bring in a harsher law to deal with the menace with provisions to ensure that those arrested for distilling and selling illicit liquor would not get bail for at least for one year after their arrest.
So far, seven persons have been arrested in the case and eight police and four excise officials suspended. All of those arrested are in police custody

Real Gangwar Shootout at Film City in Goregaon ,Close to Big B’s Film Shooting

[Mumbai] Two Motorcyclists Opened Real Fire at Film City in Goregaon Close to Amitabh Bachchan’s Set
Mega Star Bachchan, said in a Tweet that the incident took place just 20 feet from where he was shooting ,a person was killed in the “gangwar shootout”.
As per sources this Gangwar took place at 2 PM at one of Mumbai’s most favoured shooting locations.Raju Shinde, 45, who was seated on a chair under a tree suffered bullet injury and was taken to Nanavati Hospital,
The two assailants, who are yet to be identified, opened fire at Shinde, who owns the security agency. Shinde is also an office bearer of Shiv Sena’s film wing, Chitrapat Sena.

26/11case fame Ujjwal Nikam will prosecute the Rapists of photojournalist in a fast track court

26 /11 case fame Ujjwal Nikam will prosecute the Rapists of photojournalist in a fast track court
Proceedings of Gang rape of a photo journalist will be fast tracked & 26 /11 case fame Criminal lawyer Ujjwal Nikam may appear as public prosecutor . Maharashtra Chief Minister Prithviraj Chavan, today, had requested criminal lawyer Nikam to appear as public prosecutor in the photojournalist gang-rape case.All five rapists have been arrested.
He has also informed Media that The case will be tried in fast-track court to ensure speedy justice to the victim
P T I has confirmed the acceptance of Shri Nikam quoting noted lawyer “The chief minister telephoned me a few minutes back and I have agreed to take up the case”.

युवा छाया पत्रकार के सभी बलात्कारी गिरफ्तार:पांचवा आरोपी दिल्ली से पकड़ा गया

[मुम्बई]: छाया पत्रकार के बलात्कार के पाँचों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं| पांचवें आरोपी सलीम अंसारी को आज दिल्ली से गिरफ्तार किया गया जबकि चौथे आरोपी कासिम बंगाली को कल देर रात मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया गया था| मुंबई में दिन दहाड़े एक युवा फोटो पत्रकार से बर्बर सामूहिक बलात्कार के इस घिनौने मामले में घटना के तीन दिन बाद सभी पांचों आरोपियों की दिखा दी गई है|सूत्रों के अनुसार इस अपराध को मोबाईल पर रिकार्ड भी किया गया था लेकिन पोलिस द्वारा इस मोबाइल की बरामदगी नहीं दिखाई जा सकी है|बताया जा रहा है कि मोबाईल की तलाश जारी है| यह भी ज्ञात हुआ है कि एक आरोपी के परिजन आरोपी को नाबालिग साबित करने के लिए सबूत जुटाने में जुटे हैं|
तीन दिन पूर्व हुई सामूहिक दुष्कर्म की इस वारदात ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया है । सड़क से संसद तक इसके विरुद्ध आक्रोश और क्षोभ व्यक्त किया जा रहा है|

आई पी एल के दोषियों को बचाने के लिए फिक्सिंग और बेटिंग में लाईन खींची जाने लगी है

आई पी एल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में चल रही जांच में बी सी सी आई सुप्रीमो के दामाद एम् गुरुनाथ को २९ मई तक के लिए मुम्बई पोलिस ने रिमांड पर लिया है |अब गुरुनाथ और बिंदू दारा सिंह को आमने सामने बैठा कर पूछ ताछ करने के यौजना बनाई जा रही है| इस प्रकरण से श्रीनिवासन के बी सी सी आई से निर्वासन /निष्काशन की आवाज को बल मिलना शुरू हो गया है लेकिन श्रीनिवासन ने किसी दबाब में आकर अपना पद छोड़ने से मना कर दिया है|
अब गुरु नाथ कैम्प से कहा जा रहा है कि गुरुनाथ ने स्वयम बेटिंग में एक करोड़ रुपयों का नुक्सान करा लिया है अर्थार्त सहानुभूति प्राप्त करने की मुहीम शुरू हो गई है| अब प्रश्न उठाया जा सकता है कि घोड़ों की दौड़ में बेटिंग कानून सही है|ऐसे में गुरुनाथ जैसे शक्तिशाली+प्रभावशाली का एक करोड़ का नुक्सान हो गया तो वोह स्पॉट या मैच फिक्सिंग में कैसे लिप्त हो सकता है|यदि दामाद गुरु नाथ की संलिप्ता साबित कर ली जाती है तब ससुर सुप्रीमो श्रीनिवासन खुद बा खुद ही फिक्सिंग+मिस मेनेजमेंट के आरोपों से बाहर हो सकते हैं |
स्पॉट+मैच फिक्सिंग और इल्लीगल बेटिंग में खींची जा रही इस बारीक लाईन के पीछे ध्यान से देखने पर कुछ कुछ इस प्रकार देखा जा सकता है|
[१] क्रिकेट में बेटिंग अनाधिकृत है|
[२] यह अनाधिकृत कार्य क्रिकेट के वर्तमान सुप्रीमो और एक टीम के फ़्रेञ्चाईसी के मालिक ने किया है
[३]बेशक हॉर्स रेस में बेटिंग लीगल हैं मगर वहां पर स्तुवर्ड्स या बुकी या उनके परिवार जनो को भी बेटिंग की परमिशन नही है|
[४] कहा जा रहा है कि विदेशों से संचालित देश द्रोहियों की तिजोरियों में बेटिंग का पैसा जा रहा है
अब यह तो सामान्य ज्ञान का प्रश्न है कि जब गुरुनाथ जैसे एक प्रभावी +शक्तिशाली व्यक्तित्व की संलिप्तता बेटिंग में साबित हो जाती है तब यह तय करना लगभग नामुमकिन होगा कि किसी भी प्रकार की फिक्सिंग नही हुई वैसे भी बेटिंग का पैसा इल्लीगल तरीके से विदेशों में बैठे देश द्रोहियों को शक्तिशाली कर रहा हो तब किसी भी तरह की माफी के लिए किसी भी स्कोप को तलाशना आने आप में जेंटल मैन गेम और देश के हित में नहीं होगा|

विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी से आई पी एल में स्पॉट फिक्सिंग की आंच ऊपर तक पहुँचने लगी

सभी लोगों के खेल क्रिकेट में असभ्यता के द्वार एक एक करके खुलने लगे हैं|आज मुम्बई पोलिस ने बालीवुड की तरफ जाने वाले द्वार खोलते हुए स्पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने फ्री स्टाईल कुश्तियों के रुस्तमे जमा दारा सिंह रंधावा [अब स्वर्गीय]के असफल पुत्र और अभिनेत्री फरहा के तलाक शुदा पति ४९ वर्षीय विंदु दारा सिंह को गिरफ्तार किया है । इस मामले में बॉलीवुड से यह पहली गिरफ्तारी है। विंदू ने कुछ फिल्मों में छोटे मोटे रोल और टी वी धारावाहिकों में काम किया है और रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 3 भी जीता है। इसके अलावा एक अन्य हवाला कारोबारी से 1.28 करोड़ रुपये जब्त करने का भी दावा किया जा रहा है । गिरफ्तारी के बाद विंदु को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एम एन सलीम की अदालत में पेश किया गया,जहां से उसे 24 मई तक हिरासत में भेज दिया गया | ६ अप्रैल को विंदू उस समय चर्चा में आये जब चेन्नई के एम् ऐ चिदम्बरम स्टेडियम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी के साथ ठहाके लगाते हुए देखा गया था |, गुरुनाथ मयप्पन से नजदीकी का दावा करने वाले बिंदूके इस मित्र की चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीतते जातते आखिरी ओवर में 9 रनों से मैच हार गई.|इस मैच में धोनी ने ताबड़ तोड़ हाफ सेञ्चुअरी ठोकी मगर जीत के लिए आवश्यक रन नही बना सके |बताया जा रहा है कि बिंदू ने सत्ता लगाने की बात कबूल कर ली है और उनकी मित्रता गुरुनाथ मय्यप्न और धोनी से उजागर हो चुकी है ऐसे में यक्ष प्रश्न पूछा जा रहा है कि जब संकेतों के आधार पर स्पॉट फिक्सिंग की जाती है तब बिन्दु और साक्षी के ठहाके कोई संकेत देते हैं यदि हाँ तो क्या जांच की आंच कुछ बुकीज से आगे बढ कर बड़े नामो तक पहुँच पायेगी?

विक्की डोनर नामक फिल्म से लाईम लाईट में आये अभिनेता आयुष्मान खुराना के घर से नौकर की लाश बरामद

 विक्की डोनर नामक फिल्म से लाईम लाईट में आये अभिनेता आयुष्मान खुराना के घर से नौकर की लाश बरामद

विक्की डोनर नामक फिल्म से लाईम लाईट में आये अभिनेता आयुष्मान खुराना के घर से नौकर की लाश बरामद

विक्की[शुक्राणु] डोनर नामक फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता आयुष्मान खुराना के गोरेगावं स्थित निवास से उनके नौकर शिव प्रसाद का शव मिला है। पुलिस को लाश सड़ी हुई हालत में मिली|शव पंखे से लटका हुआ मिला था। इस हादसे के बाद आयुष्मान ने एक बयान जारी करते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि मामले की जांच में सभी नियमों का पालन किया जाएगा।पुलिस के अनुसार शिव प्रसाद ने गोरेगांव में खुदकुशी की है। 17 फरवरी से आयुष्मान और उनकी पत्नी घर से बाहर बताये गए हैं| आयुष्मान शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में हैं,जबकि उनकी पत्नी चंडीगढ़ में बताई गई है |पुलिस के मुताबिक 26 साल का शिव प्रसाद करीब 10 सालों से आयुष्मान खुराना के घर में नौकरी कर रहा था