Ad

Tag: MumbaiAirport

Lufthansa’s Tyres Busted in Mumbai,160 Passengers Had Lucky Escape

[Mumbai] Lufthansa’s All Back Tyres Busted on Landing in Mumbai,160 Passengers Had Lucky Escape
Over 160 passengers and crew on-board a Lufthansa flight from Munich to the megapolis had a Lucky escape here last night after all four back tyres of the Airbus aircraft were damaged while landing.
The 163 passengers on-board the Airbus A330 flight were be deplaned through stairs and none of them were hurt,
The incident that took place at 2250 hrs yesterday forced the Mumbai airport to shift the operations to the secondary runway, leading to cancellation of many international flights besides delays.

मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्रियों को भी देने होंगे अतिरिक्त २० रुपये

[मुंबई]मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्रियों को भी देने होंगे अतिरिक्त २० रुपये
मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरना कल से हो जाएगा और महंगा|
छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान भरना महंगा हो जाएगा |
हवाईअड्डे को मेट्रो से जोड़ने के लिए कोष जुटाने के लिए इसे आवश्यक बताया जा रहा हैजिसकी की पूर्ती के लिए कल से 120 रूपये तक का अधिभार देना होगा।
इस साल जनवरी में किराया नियामक विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड को 20 रूपये प्रति घरेलू यात्री और 120 रूपये प्रति अंतरराष्ट्रीय यात्री से विकास शुल्क वसूलने की अनुमति दे दी थी ताकि मेट्रो रेल परियोजना के लिए कोष जुटाया जा सके।
अपने आदेश में प्राधिकरण ने कहा था कि यह अधिभार एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2021 तक प्रभावी रहेगा

इंडिगो एयरलाइन अपनी नॉन परफॉर्मेंस के आधार पर अगस्त माह में भी रही नंबर वन

भारतीय एयर लाइन्स की चार मेट्रो एयरपोर्ट्स पर ओन लाइन परफॉरमेंस में अभी कोई सुधार नही आया है
[मुंबई,दिल्ली]इंडिगो एयरलाइन अपनी नॉन परफॉर्मेंस के आधार पर अगस्त माह में भी रही नंबर वन
जुलाई माह की तर्ज पर अगस्त में भी मुंबई जैसी आर्थिक राजधानी में जो ओटीपी दर्ज कराए गई है उस पर प्रशन चिन्ह लगना स्वाभाविक ही है नंबर वन का दावा करने वाली नो फ्रिल+लो कॉस्ट+प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो एयरलाइन की परफॉरमेंस ७५ .१% थी तो अगस्त माह में ८२ .४% है आश्चर्यजनक रूप से इंडिगो की ओवरऑल परफॉरमेंस का रिकॉर्ड ९०.६% दिखाय गया है जबकि मुंबई जैसी आर्थिक राजधानी में मात्र ८२.४% की उपलब्धि है
इसके सब के बावजूद इस दिशा में भी यह जेट एयरवेज के पश्चात यह दूसरे नंबर पर है |
ओ टीपी एयरपोर्ट ============================ फोर मेट्रो एयरपोर्ट्स पर %
================मुंबई %==
इंडिगो ===========82.4====================90.6
गो एयर ===========76.9====================83.8
स्पाइस जेट =========77.4====================77.3
जेट एयरवेज +जेटलाइट 82.7===================85.8
एयर इंडिया ======== 68.2====================76.1
गो एयर केवल मुंबई+, बंगलोर+,दिल्ली से ऑपरेट करती है
इन लंबित फ्लाइटस के लिए उचित जांच करने के बजाय पहले की तरह ही रिएक्शनरी [Reactionary] बता कर पल्ला झाड़ लिया गया है| |इंडिगो द्वारा अगस्त माह में भी 2839 फ्लाइट्स दो घंटे से अधिक देरी से चलाई गई |दो घंटे से अधिक विलम्भ के लिए क्षति पूर्ती का प्रावधान है लेकिन इंडिगो एयरलाइन्स द्वारा यात्रियों को जलपान करने का दावा किया जाता रहा है|अब इस प्रकार की नॉन परफॉर्मेंस से ही अगर नंबर वन का खिताब मिलता हो तो कोई क्यूँ पर्फोर्मांस सुधारे?

;

विश्वप्रसिद्ध रॉक गार्डन निर्माता नेकचंद ने ९०वे जन्मदिन के बाद दुनिया को अलविदा कहा

[चंडीगढ़]विश्वप्रसिद्ध रॉक गार्डन के निर्माता नेक चंद ने अपना ९० वां जन्म दिन मना कर दुनिया को अलविदा कहा|
तीन राज्यों की राजधानी रहे चंडीगढ़ में पुरानी कबाड़ चीजों से पत्थरों का बाग़ रॉक गार्डन बनाने वाले नेक चंद का गुरुवार की रात निधन हो गया|कैंसर से जूझ रहे नेक चंद ने अभी कुछ दिन पूर्व ही अपना ९० वां जन्म दिन मनाया था| नेक चंद का जन्म 15 दिसंबर 1924 बरियाला कलां [अब ]पाकिस्तान में हुआ था.
पी डब्लू डी में रोड इंस्पेक्टर रहे नेकचंद को पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चूका है|
इन्होने 1958 से टुटा-फूटा सामान एकत्रित करने का काम शुरू किया था|विश्व प्रसिद्द रॉक गार्डन को इन्ही टूटी फूटी चीजों से तैयार किया गया है|इन्होने पत्थरों को तराश कर कला की दुनिया के खुदाओं में अपनी विशेष जगह बनाई |.
अमेरिका के टोनी रॉजर ने यूएसए में नेक चंद फाउंडेशन बनाया था अब बंगलोर में भी इसी तर्ज पर रॉक गार्डन बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैइसके अलावा चंडीगढ़ और मुंबई एयरपोर्ट्स पर भी उनकी इस अद्भुत कला ने शोहरत हासिल की है