Ad

Tag: MumbaiNews

मुम्बईकर फुटओवर ब्रिज के टूटने से हुई नुकसान की भरपाई कौन करेगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

मुम्बईकर भाजपाई

औए झल्लेया अँधेरी का फुटओवर ब्रिज टूट गया लेकिन शुक्र है इसमें कोई हताहत नहीं हुआ |

झल्ला

चतुर सेठ जी इस फुट ओवर ब्रिज के ओवरहेड इक्विपमेंट टूटने से वेस्टर्न रेलवे की ट्रेनें रुक गईं ,यातायात ठप्प हो गया +डिसास्टर मैनेजमेंट में अनेकों इकाइयां जुटी हुए हैं
इसीलिए ये सारे लेकिन +किन्तु +परन्तु छोड़ कर ये बताओ के दुर्घटना के लिए जिम्मेदारों को कब तक दंडित करके आम पीड़ित को न्याय दिलवाओगे ???मुम्बईकर फुटओवर ब्रिज के टूटने से हुई नुकसान की भरपाई कौन करेगा ???

करोड़ों फैन्स के दिलो पर दशकों तक राज करने वाले दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती

[मुंबई]करोड़ों फैन्स के दिलो पर दशकों से राज करने वाले दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती
ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़िल्मी दुनिया के सलीम दिलीप को आज तड़के करीब ढाई बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। 93 वर्षीय लेजेंड्री अभिनेता दिलीप कुमार के जन्म का नाम मोहम्मद युसूफ खान था लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मों में अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया ।
छह दशक लंबे अपने कैरियर में अभिनेता ने
‘‘मधुमति’’,
‘देवदास’,
‘ मुगल ए आजम ’
‘गंगा जमुना ’ ,
‘राम और श्याम ’ ,
‘ कर्मा ’
क्रान्ति
गोपी
सगीना महतो
तथा बहुत सी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
‘अंदाज’ , ‘बाबुल’, ‘मेला’, ‘दीदार ’ , ‘जोगन’ और अन्य फिल्मों में हताश नायक की भूमिकाओं के लिए ‘ट्रेजड़ी किंग’ के नाम से जाना जाता है । उन्होंने आखिरी फिल्म 1998 में ‘किला ’ की थी।दिलीप कुमार सम्भवत एक मात्र भारतीय कलाकार हैं जिन्हें भारत [दादा साहेब फाल्के]और पाकिस्तान[निशाने पाकिस्तान] में सम्मानित किया जा चूका है

FIR Slapped On”Wizcraft”For Fire In”Make In India”Event

[Mumbai] FIR Slapped On Wizcraft For Fire In “Make In India” Event
Mumbai police has registered an FIR against event management company Wizcraft for alleged negligence in connection with the fire at a cultural event during the recently held ‘Make in India Week’
This case was registered last night under IPC sections 336, for an act endangering life or personal safety of others, and under 285, for negligent conduct with respect to fire or combustible matter.
On February 14, a massive fire had engulfed the stage at a cultural event held at Girgaum Chowpatty seafront where a string of film celebrities and political leaders were present as part of the high-profile ‘Make in India’ investment meet.
The fire caused a damage of around Rs 5 crore but nobody was injured.
All the VVIPs at the event, including Chief Minister Devendra Fadnavis, Shiv Sena chief Uddhav Thackeray, Amitabh Bachchan and Aamir Khan, were evacuated to safer areas.
Two days ago, Mumbai Fire Department said the massive fire was caused by defective electric circuit and stated that the organiser, Wizcraft, kept LPG cylinders under the stage, despite instructions against it.

Mumbai’s MBMC Officer Nabbed For Taking Bribe From Vada-Pav Vendor

[Thane,Mumbai] Mumbai’s MBMC Officer Nabbed For Taking Bribe From Vada-Pav VendorMumbai Municipal Corporation Officer Dileep Nabbed For Taking Bribe Of Rs 25K
A MBMC ward officer, who allegedly received a bribe of Rs 25,000 from a vendor, was arrested by ACB
,Accused Dileep Jagdale (52), who is the ward officer with the Mira Bhayander Municipal Corporation, was already under suspension for his failure to take action on encroachments in the city,
As per Police Sources ,Accused made a demand of Rs 1 lakh from the complainant for allowing him to run his Vada-Pav stall/cart promising no action against him,
The complainant approached the ACB, which laid a trap, and caught him accepting a sum of Rs 25,000 as the first installment of the bribe amount

ठग दम्पति ने ज्योतिष के नाम पर पीड़ित महिला से ठगे डेढ़ लाख रूपए

[ठाणे,मुंबई]ठग दम्पति ने ज्योतिष के नाम पर पीड़ित महिला से ठगे डेढ़ लाख रूपए
51 वर्षीय महिला से एक ज्योतिषी दंपति ने डेढ़ लाख रूपए कथित तौर पर ठग लिए। स्थानीय पुलिस के अनुसार इन लोगों ने महिला से वादा किया था कि वे महिला और उसके पति को फिर मिला देंगे।पीड़िता अपने से अलग हो चुके पति को घर वापस लाने के लिए इनके जाल में फसी थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता वाग्ले एस्टेट के अंबिका नगर इलाके में जूतों की एक दुकान चलाती है। उसके पति ने लगभग 12 साल पहले उसे छोड़ दिया था। आरोपी दंपति- ललित म्हात्रे + शुभांगी म्हात्रे ने महिला को धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए नवंबर 2014 में डेढ़ लाख रूपए देने के लिए कहा।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि एक साल बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो महिला ने दंपति से अपने पैसे वापस मांगे। इसके जवाब में उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।ठग दम्पति फरार बताये जा रहे हैं इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 504 आदि के तहत मामला दर्ज किया गया

जमीन विवाद में फंसी हेमा मालिनी ने सरकारी नियमों का पालन करने का दिया आश्वासन

[मुंबई] जमीन विवाद में फसी हेमा मालिनी ने सरकारी नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया
मथुरा से भाजपा सांसद ने इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाने का आग्रह करते हुए कहा के उन्होंने कोई जमीन नहीं हड़पी है इस दिशा में आवश्यक सरकारी नियमों का पालनहोगा
मामूली कीमतों पर एक नृत्य संस्थान के लिए भूमि के आवंटन को लेकर विवादों के बीच नृत्यांगना+फिल्म अभिनेत्री +भाजपा नेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने जमीन हड़पी नहीं है और इसकी खरीदारी में सरकार के नियमों के अनुसार ही भुगतान भी करेंगी
विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा नीत सरकार पर उपनगर अंधेरी के एंबिवली में हेमा मालिनी के नाट्यविहार कलाकेंद्र चैरिटी ट्रस्ट को 70,000 रूपये की मामूली कीमत पर जमीन का आवंटन करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अभी तक कुछ नहीं चुकाया है। मैं सरकार के सभी नियमों और प्रावधानों का पालन करूंगी। जब मैं खुद ही नहीं जानती हूं कि कितना मुझे अदा करना है तो अटकलें क्यों लगायी जा रही है जो भी कीमत होगी मैं चुकाउंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बनाने के लिए आप सबका शुक्रिया। इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाएं। मुंबई में नृत्य संस्थान बनाने का मेरा अधिकार है क्योंकि मैं यहां रहती हूं। मुझे नहीं पता कि क्यों मुद्दा बनाया जा रहा है।’’ अदाकारा ने यह कहा कि जमीन हासिल करने के लिए उन्हें 20 साल तक मशक्कत करनी पड़ी।हेमा मालिनी को अपना नृत्य संस्थान बनाने के लिए 2000 वर्ग मीटर जमीन को आवंटित किया गया है। इसके अलावा अंधेरी में एंबिवली में 27,000 वर्ग मीटर जमीन पर उद्यान विकसित करना होगा।

15 Derelicts of Local Body Tax,Suspended

[Mumbai,Thane]15 Derelicts of Local Body Tax,Suspended
15 employees of UMC suspended for dereliction of duty
As many as 15 employees of the Local Body Tax (LBT) department of the Ulhasnagar Municipal Corporation (UMC) were suspended for alleged dereliction of duty by the municipal commissioner.
The order issued yesterday by the Ulhasnagar municipal commissioner, Manohar Hire, stated that the said employees were responsible for low collection of LBT in the corporation, and hence were being suspended.
The order further stated that the action was being taken as despite repeated instructions, there was no result, hence leading to losses for the corporation.
The Maharashtra Minister of State for Urban Development, Ranjit Patil, had recently directed the municipal commissioner to investigate the issue and take action.

Senior BJP Leader,after a prolonged illness, Ram Kapse Passes Away

[Mumbai]Senior BJP Leader,after a prolonged illness, Ram Kapse Passes Away
Senior BJP leader Ram Kapse passed away today after a prolonged illness
He was 82.
Kapse, who was ailing for last eight years, breathed his last at his Kalyan residence in adjoining Thane district at around 4 am,
His last rites will be performed in Kalyan today.
Kapse, born on December 1, 1933, was a former Lt Governor of Andaman and Nicobar Islands.
He was a prominent leader of BJP in Maharashtra and represented Thane in the 9th and 10th Lok Sabha.

मुंबई की रफ़्तार मौसम की मार से मंद हुई:सीएम ने मुंबईकरों को घर में ही रहने की सलाह दी

[मुंबई]मौसम की मार से मुंबई की रफ़्तार मंद हुई |मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई के लोगों से घर में ही रहने की सलाह दी |
देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि जरूरत होने पर ही बाहर निकलें
देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में मानसून की भारी बारिश से जीवन अस्तव्यस्त हो गया है |ट्रैफिक रेंग रहा है |इसीबीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने शहर के लोगों से कहा कि वह बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और ज्वार के समय समुद्र से दूर रहें अन्यथा यह उनके लिए घातक हो सकता है।
बृह्नमुंबई नगर निगम आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ में स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने लोगों को मश्वरा दिया कि घर से निकलने से पहले वह स्थानीय निकाय द्वारा हर घंटे जारी किए जा रहे परामर्श का पालन करें।
उन्होंने कहा, निचले इलाकों में और ज्यादा पानी भरने का अंदेशा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए हमने लोगों से घर से बाहर न आने को कहा है। अगर आप बाहर आना चाहते हैं तो बीएमसी द्वारा हर घंटे जारी किए जा रहे परामर्श का ध्यान रखें।’’ उन्होंने लोगों को समुद्र तट से भी दूर रहने को कहा क्योंकि लहरें चार मीटर तक उंची हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह घातक हो सकती हैं इसलिए हम लोगों और खासकर युवकों से अपील करते हैं कि वह समुद्र से परे रहें।’’ बारिश को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद रखने को कहा गया है।

Mumbaikar Illicit Liquor[Hooch]Toll Rises to 41;Eight Cops Suspended

[Mumbai] Mumbaikar Illicit Liquor[Hooch]Toll Rises to 41;Eight Cops Suspended
The death toll in the hooch tragedy has climbed to 41 while the condition of 24 victims continued to be critical even as three persons were arrested and eight cops suspended.
As Per City police commissioner Rakesh Maria ,Senior police inspector(attached to Malwani police station) along with seven other personnel, including three officers and four constables, have been suspended for connivance/negligence
Police have arrested three persons in this connection and have booked them under sections 304 (punishment for culpable homicide not amounting to murder),328 (causing hurt by means of poison, etc. with intent to commit an offence) and 34 (acts done by several persons in furtherance of common intention)of IPC.
They have been identified as[1] Raju Hanmanta Pascar (50)[2] Donald Robert Patel (47)[3] Gautam Harte (30)
and their role is investigated.
The incident occurred at Laxmi Nagar slum near Gamdevi Jurassic park in Malad on Wednesday night and the victims started showing symptoms soon after.
As per Mumbai Police spokesperson Dhananjay Kulkarni. 13 people died last night, the casualty figure rose to 41 today with 28 more deaths,Chief Minister Devendra Fadnavis last night ordered an inquiry into the incident and asked the authorities to file report within two days.