Ad

Tag: MuradabadKanth

भाजपा ने बदले के लिए कांठ के हमलावर पोलिस कप्तान को घायल नागिन की तरह आँखों में उतारा

कांठ प्रकरण पर उत्तर प्रदेश प्रशासन को घेरते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष+मेरठ शहर विधायक डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने 15 जुलाई से बडे़ आंदोलन की घोषणा की | भाजपा ने इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया |
भाजपाई कार्यकर्ताओं और ऐ सी एम को पीट कर, भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए दंगा भड़काने का आरोप लगाने वाले पुलिस कप्तान आई पी एस धर्म वीर यादव को घायल नागिन की भांति भुगतलेने की धमकी भी दी |
मुरादाबाद में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आज डॉ वाजपई ने जख्मी नागिन की भांति हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताने वाले मुरादाबाद के एसएसपी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने इसे घायल नागिन की तरह आंखों में उतार लिया है।और इस लड़ाई को दूर तक ले जाया जाएगा |
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगवन की मार से डरना चाहिए यह धीरे धीरे चिपकती है | एसएसपी सत्ता रुड समाजवादी पार्टी की चाकरी करते हैं तो करें, लेकिन भाजपा नेताओं के साथ उन्‍होंने जो किया है वह भूलेंगे नहीं।
इसके साथ ही डॉ वाजपई ने स्पष्ट किया कि “हम संविधान की मर्यादा में कोई गैर संवैधानिक काम नहीं करेंगे”
अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रशासनिक अ‌‌धिकारी के खिलाफ कोई कैसे ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर सकता है।
उन्होंने भाजपा को आड़े हाथोंलेते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांठ के बवाल में पुलिस पर हमला किया था।

कांठ में लाठी+गोली+आंसू गैस और पथराव की महारत दिखा कर कप्तान साहब ने आज राजनीतिक पैंतरे दिखाए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों ने तो नाक में दम करके रखा हुआ है|देख तो खुदा खुदा करके मुजफ्फर नगर दंगों की ज्वालाओं को शांत किया ही था कि अब इन निट्ठल्ले भाजपाइयों ने मुरादाबाद के कांठ में शुक्रवार को नाशुक्रा बवाल करा दिया और तो और हसाडे डी एम चंद्रकांत साहब की आँख ही फोड़ दी |भाई जब महा पंचायत पर रोक लगा दी गई तो क्या जरुरत थी इन्हें वहां महापंचायत करने की ?हम बोलेंगे तो बोलोगे की बोलते हैं लेकिन अब तो मुरादाबाद के पोलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस में साफ कह दिया है कि कांठ बवाल के लिए ये भाजपाई ही जिम्मेदार हैं| कप्तान साहब ने तो यहाँ तक कह दिया है कि ठाकुरद्वारा में होने वाले उपचुनावों में बढ़त कब्जाने के लिए सांसद सर्वेश सिंह ये बवाल करा रहे हैं अब जब पोलिस अपनी लाठियों का प्रयोग कर रही है तो सारा दोष हसाडे मत्थे ही मढ़ा जा रहा है

झल्ला

अरे मेरे चतुर पहलवान जी बिना किसी बवाल के मंदिर से माइक उतरवाने की क्याआफत आ पढ़ी थी| महा पंचायत को हव्वा बना कर उसे रुकवाने की क्या जरुरत थी|झल्लेविचारनुसार थोड़ी सुरक्षा बढ़ा देते और निकल जाने देते महापंचायत का गुबार लेकिन बकौल कप्तान साहब उन्हें मालूम था कि सांसद सर्वेश ये फसाद करवा रहे हैं इसके बावजूद भी लाठी+गोली+आंसू गैस और यहाँ तक कि पथराव में माहिर कप्तान साहब बवाल को होने से नहोी रोक पाये अब आपजी के साथ साथ प्रेस में राजनीतिक ब्यान दिया जा रहा है |नौकरशाहों द्वारा ऐसे राजनितिक बयानबाजी को एक नए युग की शुरुआत कहा जा सकता है और भविष्य में यह खतरनाक साबित हो सकता है|