Ad

Tag: N C P PRESIDENT SHARAD PAWAR

N Srinivasan Dethroned For Shashank Manohar as ICC Chairman

[Mumbai] N Srinivasan Dethroned For Shashank Manohar as ICC Chairman.Road Is Cleared For Giant Sharad Pawar
N Srinivasan was today dethroned as the ICC Chairman after the BCCI decided to recall him and nominate its recently-elected President Shashank Manohar as the chief of the world body.
The decision to remove Srinivasan was taken at the BCCI’s 86th Annual General Meeting today, virtually signalling the end of his hold on Indian cricket.
The tenure of Srinivasan, who took over in June last year, was to end next year in the same month and the remainder of the term would be completed by Manohar as it is India’s turn to hold the top position.
It is learnt that the resolution favouring replacing Srinivasan with Manohar was passed at the AGM. In case, Manohar cannot attend the ICC meetings, Sharad Pawar will be India’s representative.
Srinivasan now only remains the president of Tamil Nadu Cricket Association. His company India Cements had owned the IPL franchise Chennai Super Kings, which was suspended for two years after its officials were held guilty of betting.

कांग्रेस मुक्त भारत के पक्षधर नरेंद्र मोदी और शरद पवार बारामती की किसान रैली में साथ साथ

[बारामती,महाराष्ट्र]प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शरद पवार को न केवल अपने साथ मंच पर बैठाया बल्कि कृषि छेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए एनसीपी सुप्रीमो की सराहना भी की |बारामती में आयोजित किसान रैली में नरेंद्र मोदी और शरद पवार साथसाथ दिखाई दिए | वर्तमान में मोदी और पवार दोनों कांग्रेस मुक्त भारत के पक्षधर हैं इस लिए इसे देश में एक नई राजनीती की शुरुआत माना जा सकता है |आज के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए|
बारामती में किसान रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा गरीबी उन्मूलन में कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है|
उन्होंने बताया कि सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और नरेगा के जरिए जल भंडारण क्षमताएं बढ़ाने के लिए काम कर रही है|
प्रधानमंत्री ने कृषि विज्ञान केंद्र, विद्या प्रतिष्ठान का दौरा किया और अप्पा साहेब पवार आडिटोरियम का उद्घाटन भी किया
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा है कि देश में गरीबी दूर करने में कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जरिए सरकार जल भंडारण क्षमताएं बढ़ाने के उपाय कर रही है। नरेगा के माध्यम से भी जल भंडारण क्षमता बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इससे कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने अद्यतन उपलब्ध प्रौद्योगिकी के जरिए खेती को आधुनिक बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि फरवरी से जुलाई की अवधि में स्कूल प्रयोगशालाओं में अधिक कार्य नहीं होता है अतः इस दौरान दसवीं और उससे ऊपर के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर मृदा परीक्षण कार्य में लगाया जा सकता है और ये प्रयोगशालाएं मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं के रूप में काम कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री ने भारत में खेती के विकास में योगदान के लिए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शरद पवार की सराहना की जो मंच पर मौजूद थे।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़नवीस तथा केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह भी उपस्थित थे।

Arvind Kejriwal Keeps Election Commission Busy: Natural Gas And Sharad Pawar

Aam Aadmi Party Supremo Arvind Kejriwal Is Keeping Election Commission Busy These Days .Kejriwal on one hand, welcomes election commission’s intervention in prize hike of natural gas and ,on the other hand, provides home work against Maharashtra Big Shot Sharad Pawar.
AAP Party has welcomed Election Commission direction to the Central Government to defer its decision of doubling the prices of natural gas from April 1.
The AAP Congratulates the people of the country for having supported the party stand on the issue.
Earlier AAP Party wrote a letter to E C and alleging that the UPA Government had violated the Model Code of Conduct.
The EC decision has come within four days of the AAP National Convenor’s letter
Apart From This “AAP” Party strongly condemns Union Minister and NCP Chief Sharad Pawar’s advise to voters to indulge in bogus voting. AAP will write to the Election Commission and ask them to take strict action against Mr Pawar and his party NCP. Such brazen calls to indulge in corrupting democratic processes must not go unpunished.
It Is stated by the party “Last time (in 2009), the polling in Satara and Mumbai was on the same day and people went to their hometowns. But this time, polling in Satara is on April 17 and here on April 24,” Pawar said on Sunday, addressing a gathering of “mathadi” workers (head loaders) who hail from that district in Western Maharashtra. “Vote for the clock (NCP symbol) there (in Satara) and come back to vote for the clock here as well,” he said, and added “Do erase the ink mark which will be put when you vote first,” he said.While all are aware that there is rampant bogus voting in Maharashtra,

कृषि मंत्रालय ने भारत को बर्ड फ्लू मुक्त देश घोषित किया

कृषि मंत्रालय ने भारत को बर्ड फ्लू मुक्त देश घोषित किया
भारत ने एवीएन इंफ्लूंजा (HN) से देश को मुक्त घोषित किया है। आमतौर पर यह बर्डफ्लू और विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (ओआईई) में इसी नाम से अधिसूचित है। भारत ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में औषध और सरकारी पोल्ट्री फार्म के अंजोरा में स्थित पशु विज्ञान और पशु पालन महाविद्यालय की पोल्ट्री उत्पादन इकाई में एवीएन इंफ्लूंजा (HN) के फैलने की जानकारी दी थी।
एवीएन इंफ्लूंजा को देखते हुए सम्पूर्ण पोल्ट्री में होने वाली उत्पादन को रोकने के अलावा एक किलोमीटर के दायरे में अंडों+ चारे+ बीट और अन्य संक्रमित सामग्री को खत्म करने के उपाय अपनाये गये। इसके अलावा संक्रमित पोल्ट्री फार्म की सफाई और पोल्ट्री उत्पादन की आवाजाही पर रोक लगाने के अलावा इसके पश्चात संचालन निगरानी योजना (पीओएसपी) करने जारी की गई।
कृषि मंत्रालय के अनुसार भारत बर्डफ्लू के संक्रमण से मुक्त हो चूका है लेकिन इसके बावजूद देश भर में खासतौर पर प्रवासी चिड़ियाओं के क्षेत्रों और संक्रमित देशों के सीमा क्षेत्रों पर निरंतर निगरानी जारी है।

क्रिकेट में भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टेस्‍ट क्रिकेट से सन्‍यास की घोषणा की :कृषि मंत्री शरद पवार ने सचिन को शुभकामनाएं दीं

क्रिकेट खेल में भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज टेस्‍ट क्रिकेट से सन्‍यास लेने की घोषण की इस पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने सचिन को शुभकामनाएं दीं
कृषि मंत्री ने ‘आधुनिक क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन’ सचिन को शुभकामनाएं दी हैं।
सचिन तेंदुलकर के टेस्‍ट क्रिकेट से सन्‍यास लेने के फैसले पर उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि सचिन क्रिकेट के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे।
श्री पवार ने अपने सन्देश में कहा ” सचिन तेंदुलकर का टेस्‍ट क्रिकेट से सन्‍यास लेने का फैसला न केवल भारतीय क्रिकेट के स्‍वर्णिम युग की बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट की समाप्ति है। उन्‍होंने क्रिकेट के मैदान में किसी महापुरुष की तरह लंबे डग भरे और उनकी लंबी पारी ने उनके खुद के लिए और खेल के लिए मिसाल कायम की। उनकी उपलब्धियां सभी क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और वह आने वाली पीढि़यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे। एक खिलाड़ी के रुप में खेल के मैदान में और मैदान के बाहर उनका स्‍वभाव और उनका व्‍यक्तिव अनुकरणीय रहा। खेल के प्रति उनका समर्पण, प्रेम और उत्‍साह उनकी उपलब्धियों का प्रेरक बल रहा।
क्रिकेट खेलने वाले सभी देश उनका आदर करते हैं और सामाजिक और सांस्‍कृतिक सीमाओं से परे उनके प्रशंसकों की संख्‍या बहुत विशाल है। उनकी तुलना खेल की अनेक महान हस्तियों से की जाती है और उन्‍हें ‘आधुनिक क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन’ कहा जाता है। मुझे विश्‍वास है कि वे खुद को क्रिकेट के विकास से जोड़कर रखेंगे। हमारी शुभकामनाएं सदैव उनके साथ हैं”।

बी सी सी आई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने सारी जाती देख आधी बाँट लीजिये के आधार पर मीटिंग मैच फिक्स करा कर अपनी कुर्सी बचा ही ली

सारी जाती देख आधी बाँट लीजिये के आधार पर मीटिंग मैच फिक्स करा कर बी सी सी आई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने अपनी कुर्सी बचा ही ली| भारतीय क्रिकेट के ३१ मालिकों की संस्था बी सी सी आई नामक क्लब की चेन्नई में हुई मीटिंग में एन सी पी सुप्रीमो और पूर्व अध्यक्ष शरद पवार के आगमन के डर से दो पुराने शत्रु [१]जगमोहन डालमिया +[२] एन श्रीनिवासन में सत्ता बाँट ली गई|प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पॉट फिक्सिंग की जांच से श्रीनिवासन अलग रहेंगे और जग मोहन डालमिया बोर्ड का दैनिक काम काज देखेंगे| इंग्लैंड में चल रहे चैम्पियन ट्रौफी में आई सी सी के साथ संवाद स्थापित करने की जिम्मेदारी कौन संभालेगा यह यक्ष प्रश्न अभी भी अनुत्तरित ही है|
इसके साथ ही दिल्ली की राजनीती में अपने छत्रप होने का दम्भ भरने वाले और क्रिकेट के समस्त घटना क्रम की आलोचना करते फिर रहे केन्द्रीय संसदीय कार्यों के [१]राज्य मंत्री राजीव शुक्ला +[२]भाजपा के नेता अरुण जेटली+[३]भाजपा के ही अनुराग ठाकुर+[४]कांग्रेस के ज्योतिर्मय सिंधिया आदि ने मीटिंग से अलग रह कर बी सी सी आई रूपी जन्नत में अपनी मेंबर शिप कायम रखी है|
बीसीसआई की चेन्नई में हुई बैठक की पठकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी जिसके आधार पर मीटिंग मैच को फिक्स कराया गया|प्राप्त जानकरी के अनुसार रविवार को बैठक से पहले भी श्रीनिवासन ने खुद दो घंटे तक डालमिया से बात की। इसके बाद श्रीनिवासन की ही चली|
चुनावी साल में अरुण जेटली खुद सीधे सीधे इस लड़ाई में नहीं कूदना चाहते थे। जिस शशांक मनोहर के नाम पर थोड़ी बहुत सहमति बन रही थी वो खुद ही पीछे हट गए थे। अपने पत्ते कमजोर पड़ते देख जेटली गुट ने एक कदम और पीछे खींचा। सुबह के करीब 9 बजे ये तय हो गया कि ना तो जेटली, ना ही शुक्ला और ना ही ठाकुर बैठक में शामिल होने के लिए चेन्नई जाएंगे। तीनों ने ही फेस सेविंग के जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया|अर्थार्त रिंद के रिंद रहे और जन्नत भी हाथ से ना गई|शरद पवार का महाराष्ट्रियन गुट अब अलग थलग दिखाई देने लगा है इसीलिए निकट भविष्य में किसी प्रभावी कदम से इनकार नहीं किया जा सकता|
बीसीसीआई की आज की बैठक से पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने ट्वीट किया है कि क्रिकेट हमारे देश में धर्म है। लेकिन इसे श्रीनिवासन,राजीव शुक्ला, अरुण जेटली और अनुराग ठाकुर जैसे लोगों ने हाईजैक कर लिया है। ये देश और क्रिकेट प्रेमियों के साथ धोखा है। क्रिकेट में ये अब तक का सबसे बड़ा कवरअप है। श्रीनिवासन, जेटली और शुक्ला मिलकर साजिश रच रहे हैं। स्पॉट+मैच फिक्सिंग को लेकर मीडिया लागातार आवाज उठाता रहा है वरिष्ठ खेल विश्लेषक के अनुसार मीडिया ने इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर १०० घंटे की कवरेज और टन प्रिंट मीडिया का इस्तेमाल हुआ है लेकिन यह दबाब बी सी सी आई को लेकर अभी तक बेकार ही गया है |अब सवाल यह उठता है कि क्या अब मीडिया को अपनी हार मान कर बैठ जाना चाहिए शायद नही मीडिया का काम ही गलत के विरुद्ध आवाज उठाना और जनता तक हकीकत को पहुँचाना है |

शरद पवार की धुआंधार बालिंग के सामने बोर्ड के सचिव शिर्के और कोषाध्यक्ष जगदाले पेवेलियन लौटे

बी सी सी आई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार धुआंधार बालिंग को देखते हुए अब बोर्ड की कई विकेट्स खुद ही गिरने लगी हैं | बोर्ड के सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। श्रीनिवासन को भेजे इनके इस्तीफे में कहा गया है कि क्रिकेट में हाल ही के घटनाक्रम से वे लोग बेहद आहत हैं।इसके अलावा पवार की घोषणा के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी स्वयम के आहत होने की बात कह दी है|
जॉइंट सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर जो अभी तक एन श्रीनिवासन के लिए एम्पायरिंग करते फिर रहे थे उन्होंने भी अब बोर्ड की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की जरुरत स्वीकार कर ली है| भाजपा के नेता अरुण जेटली[नार्थ] और आई पी एल के चेयर मैन केन्द्रीय सरकार में संसदीय कार्यों के राज्य मंत्री राजीव शुक्ला अभी भी श्रीनिवासन को पेवेलियन लौटाने के लिए अपनी उंगली उठाने को तैयार नही दिख रहे|लेकिन प्रधान मंत्री डा. मन मोहन सिंह ने जब से खेल और राजनीती को अलग रखने की बात कही है और कांग्रेस पार्टी अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी पार्टी की इमेज सुधारने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रही हैं|ऐसे में दागी आई पी एल के चेयर मैन पद से चिपके हुए राजीव शुक्ला के मंत्री पद जरूर खतरे में पड़ सकता है|
श्री जगदाले उस तीन सदस्यीय इनक्वायरी कमिटी से भी बाहर हो गए हैं, जो मयप्पन के खिलाफ आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोपों की जांच के लिए बनाई गई है।हर तरफ से दबाव को देखते हुए श्रीनिवासन ने वर्किंग कमिटी की इमरजेंसी मीटिंग शनिवार को बुलाने की घोषणा की है लेकिन अविश्वास प्रस्ताव केवल आम सभा में ही लाया जा सकता है|