Ad

Tag: Narendra Modi

कांग्रेस ने पूछे नौ सवाल;भाजपा ने इसे विकृत घृणा’बताया

(नई दिल्ली)कांग्रेस ने पूछे नौ सवाल;भाजपा ने इसे विकृत घृणा’बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस ने शुक्रवार को उनसे माफी मांगने की मांग की और इसे लोगों से ‘‘विश्वासघात’’ करार दिया और बढ़ती कीमतों तथा बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर उनसे नौ सवाल पूछे। 

विपक्षी दल ने यह भी कहा कि सरकार को इस दिन को ‘माफी दिवस’ के रूप में चिह्नित करना चाहिए और एक पुस्तिका ‘नौ साल, नौ सवाल’ जारी की। इसने कहा कि मोदी नौ साल पहले इसी दिन प्रधानमंत्री बने थे और इसलिए पार्टी उनसे नौ सवाल पूछना चाहती है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विटर पर कहा, “पिछले 9 वर्षों में, मोदी सरकार करोड़ों युवाओं का रोजगार छीनने में” विश्वगुरु “बन गई है” और इस अवसर को चिह्नित करने के लिए हैशटैग “# NaakamiKe9Saal” का इस्तेमाल किया।

नरेंद्र मोदी सरकार की नौवीं वर्षगांठ पर कांग्रेस की ओर से की गई आलोचना को भाजपा ने शुक्रवार को खारिज करते हुए इसे ”झूठ का पुलिंदा और धोखे का पहाड़” बताया और कहा कि सवाल ”विकृत घृणा” से पैदा हुए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया और जोर देकर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था “नाजुक पांच” स्थिति से उठकर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है।

कांग्रेस ने शुक्रवार को बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और किसानों की आय जैसे मुद्दों पर पीएम मोदी से नौ सवाल पूछे और उनके कार्यकाल के दौरान “विश्वासघात” के लिए माफी की मांग की। विपक्षी दल ने यह भी कहा कि सरकार को इस दिन को ‘माफी दिवस’ के रूप में मनाना चाहिए

Modi Bhape

This heart doesn’t allow me to
complain to you
May our Grievance reach you,
we pray morning and evening

राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने  2 साल जेल की सजा सुनाई

राहुल गांधी को

सूरत की अदालत ने  2 साल जेल की सजा सुनाई, इस्से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की संसद सदस्यता भी जा सकती है

मालूम हो कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक सभा मे  सभी मोदी  चोर हैकह डाला था,

कांग्रेस द्वारा कहा जा रहा है कि
राहुल गांधी को सच्चाई के लिए आवाज उठाने के लिए “दंडित” किया जा रहा है। इनडायरेक्टली अदालत के फैंसले के पीछे  केंद्र सरकार का हाथ बताने का प्रयास शुरू हो गया है

यह अदालत की भी अवमानना ​​है,

अब फैंसले के  खिलाफ अपील की जाएगीी

मालूम हो कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक सभा में सभी मोदी को चोर कह डाला

यह पीएम का भी सरनेम है
क्या सभी मोदी-चोर कहने में कोई सच्चाई छिपी है?

श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

(नई दिल्ली)श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

#मिलेट्स (मोटा अनाज) को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट्स को  श्री अन्न के नाम से संबोधित करते हुए विश्व स्तर पर एक सप्लाई चेन, रूट की आवश्यकता पर बल दिया ,पीएम ने कहा की ढाई करोड़ छोटे किसानों को रोजगार मुहैया करवाने वाले मोटे अनाज के उत्पादन से पर्यावरण,पानी,मिट्टी मनुष्य कोई नहीं होती

सुब्रमण्यम हॉल (पूसा) में ग्लोबल मिलेट्स (#श्रीअन्न) सम्मेलन के दौरन श्री मोदी ने श्री अन्न स्टॉल का भी दौरा किया ,
मालूम हो कि भारत के प्रयासों से योग के पश्चात अब श्री अन्न को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार कर लिया गया है,

त्रिपुरा में चुनाव और दिल्ली में आदि महोत्सव

त्रिपुरा में चुनाव और दिल्ली में आदि महोत्सव

आदि महोत्सव

(नई दिल्ली) त्रिपुरा में चुनाव और दिल्ली में आदि महोत्सव,और उसमें त्रिपुरा की पगड़ी धारण करना क्या बीजेपी को पुंह जीत दिलाएगा ,फिल्हाल तो बीजेपी द्वारा ऐसा ही दावा किया जा रहा है बताते चले कि त्रिपुरा में आबादी का 31%+वोटबैंक आदिवासी हैं और दिल्ली में उनके कल्याण के लिए आदि महोत्सव का कुछ असर होना स्वभाविक है

प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास #मोदी ने आज आदिवासी कारीगरों का उत्साह बढ़ाया ,
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित ‘#आदि_महोत्सव’ में प म मोदी ने आदिवासी कारीगरों के उत्पाद का स्व्यं निरीक्षण किया और उनके साथ बातचीत कर के हुनर मंद का उत्साह बढ़ाया

पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला 

(नई दिल्ली)पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला 

पी एम मोदी ने आज राज्य सभा में पानी पी पी  कर और अपना सीना  ठोक कर कांग्रेस को धो डाला ,इस तैजस्वी भाषा के पश्चात सदसयों ने भाव विभोर होकर खड़े होकर अपने नेता का अभिवादन किया,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर दे रहे थे, मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष लगतार शोर शराबे से विघ्न डालने का प्रयास करता रहा, ऐसे में मोदी ने भाषा के दौरे ही अपने शबद बन कांग्रेस के झंडे के नीचे  विपक्ष की तरफ मोड़ दिए।

मोदी ने कहा की गांधी नेहरू परिवार के नाम देश में 600 से अधिक राष्ट्रीय उद्यम हैं, कांग्रेस के राज्य में ही राज्यों की चुनी हुई सरकारों को हटाई गई, (356)अनहोने कांग्रेस समर्थक पार्टियों को आइना दिखा ते हुए कहा ,जिनकी सरकारें तोड़ी आज वही स्वार्थ कांग्रेस के साथ खड़े हैं, इसी बीच जब विपक्ष का शोर बढ़ा तब प म ने सीना ठोक कर  कहा, देखा एक अकेला में सब पर भारी पड़ रहा है, इसे पूर्व उन्हें छुटकी लेते हुए कहा ।  हम पर दोष है कि हमने देश के पहले प्रधानमन्त्री जवाहर लाल  नेहरू को भुला दिया मगर नेहरू के बाद उनके परिवार ने ही नेहरू के बजाए गांधी का नाम अपना लिया

 

 

 

Life of Guru Gobind Singh Gives Strength to Millions ;PM Modi

takht-shri-patna-sahib(New Delhi) Life of Guru Gobind Singh Gives Strength to Millions ;PM Modi
Paying tributes to the 10th Sikh guru Gobind Singh on his birth anniversary, Prime Minister Narendra Modi on Sunday said his life and message give strength to millions of people.
Modi said he will always cherish the fact that his government got the opportunity to mark his 350th Parkash Utsav (birth anniversary). PM tweeted, “Greetings on the Parkash Purab of Sri Guru Gobind Singh Ji. His life and message give strength to millions of people. I will always cherish the fact that our Government got the opportunity to mark his 350th Parkash Utsav. Sharing some glimpses from my visit to Patna at that time
File photo
Courtesy Google
PMO

मोदी भापे!पीड़ित है दरकिनार और कहते हो सब चंगा सी

www.jamosnews.com

#विभाजन पश्चात् विभीषिका स्मृति
#दिलकेफफोले
#रिहैबिलिटेशन क्लेम
#मोदीभापे
तुम्हारा नया अवतार भी क्या खूब अवतार है
पीड़ित है दरकिनार और कहते हो सब चंगा सी
Post #Partition memory
#dilkebuffole
#rehabilitation claim
#Modibhape
What a great avatar your new avatar is
The victim is sidelined and says everything is healed

PM Modi Approves ₹ @2 Lakh Each From PMNRF; Vaishno Shrine Stampede

(New Delhi,Katara)PM Modi Approves ₹ @2 Lakh Each From PMNRF; Mata Vaishn Devi Shrine Victims
Prime Minister Narendra Modi has approved an ex-gratia from the Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF) for the victims of stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan.
Prime Minister’s office tweeted
“An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi”
In another Tweet Modi Expressed Grief Over The Loss of Lives in a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan.
In a tweet, the P M said, “Extremely saddened by the loss of lives due to a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to JK LG Shri @manojsinha_ Ji, Ministers Shri @DrJitendraSingh Ji, @nityanandraibjp Ji and took stock of the situation.”

मोदीभापे ! दर्देरूह तुझे कैसे पहुंचाना है ये भी बता

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृति
#दिलकेफफोले
#रिहैबिलिटेशन क्लेम
#मोदीभापे !
ये बता ,कब तक अपलोड करना है ,दर्देरूह तुझे कैसे पहुंचाना है ये भी बता
मेरे हाथों में हैं सुनहरे ख्वाबों की लकीर,तेरे हाथों में कैसे दिखाऊँ ,ये ही बता