Ad

Tag: NarendraModi

केंद्र के ११५ लाख कर्मी+पेंशनरों को एक जुलाई से अतिरिक्त ५% महंगाई भत्ता

(नई दिल्ली)११५ लाख कर्मी+पेंशनरों को एक जुलाई से अतिरिक्त ५% महंगाई भत्ता
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज मूल्‍य-वृद्धि की क्षति-पूर्ति के लिए, मूल वेतन/पेंशन के 12 प्रतिशत की मौजूदा दर में 5 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 1 जुलाई, 2019 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्‍ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत के लिए अतिरिक्‍त धनराशि जारी करने हेतु अपनी मंजूरी दे दी है। यह वृद्धि स्‍वीकृत फार्मूले के अनुसार की गई है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।
पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत के कारण प्रतिवर्ष 7319.15 करोड़ रूपये और मौजूदा वित्‍त में 4870 करोड़ रूपये का अतिरिक्‍त बोझ पड़ने का अनुमान है।

World Sees Indian Passport Holder with Respect: Modi

(Ahmedabad, Guj) World Sees Indian Passport Holder with Respect: Modi
The strength and the value of Indian passport has increased. The world sees those holding Indian passport with respect,” Modi said.
Indias image has gained global prominence and the world expects our country to play a leading role in resolving international problems, Prime Minister Narendra Modi said here on Wednesday.
He was addressing BJP workers at the airport during an event organised by the party’s state unit to felicitate him for his speech at the UN General Assembly.
A large poster of of Modi and US President Donald Trump was put up on stage.

प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टेड अकाउंटेंट और चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी

[नयी दिल्ली] प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टेड अकाउंटेंट दिवस की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज में ईमानदारी की संस्कृति को मजबूत करने में चार्टर्ड अकाउंटेंटों (सीए) की भूमिका की सोमवार को सराहना की।
साथ ही उन्होंने समाज को सेहतमंद बनाने के लिए चिकित्सकों के दिन-रात के प्रयासों के लिए उनको भी शुभकामना दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर ट्वीट किया, ‘‘चार्टर्ड अकाउंटेंट का मेहनती समुदाय हमारे समाज में ईमानदारी की संस्कृति और बेहतर कॉर्पोरेट संचालन को मजबूत कर रहा है।’’
उन्होंने ट्वीट किया कि सीए आर्थिक समृद्धि को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
वहीं चिकित्सक दिवस पर मोदी ने सभी मेहनती चिकित्सकों को समाज को सेहतमंद एवं दुरुस्त बनाने के उनके दिन-रात के प्रयासों के लिए भी शुभकामना दी।
उन्होंने कहा, “लोक कल्याण में उनके महती योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं डॉ बी सी रॉय को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो खुद भी एक प्रख्यात डॉक्टर थे।”
रॉय की जयंती को ‘डॉक्टर्स डे’ के तौर पर मनाया जाता है।

मोदी गंगा गए तो गंगाराम,जमुना गए तो जमुनादास बनने में माहिर


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया! देखि हसाड़े मोदी जी की लीडरशिप ?औए बेशक केरल से हमारी पार्टी को सासंद नहीं मिले लेकिन प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने केरलवासियों का भी दिल जीत लिया |औए मोदी जी ने केरल के गुरुवायुर में कहा, वाराणसी जितना ही मुझे केरल प्रिय है

झल्ला

मेरे चतुर सेठ जी! मोदी गंगा गए तो गंगाराम,जमुना गए तो जमुनादास बनने में माहिर हैं
राजनीति का पहला उसूल है के गंगा जाओ तो गंगाराम और जमुना जाओ तो जमुनादास का चोला औडना ही पढता है

India Wins yet Again: Victorious PM Modi

[New Delhi] India Wins yet Again: Victorious PM Modi
Prime Minister of India Narendra Damodar Das Modi on Thursday said India has won again and together with everyone, a strong and inclusive nation will be built.
Riding on a massive Modi wave sweeping through most parts of India, the BJP was set to return to power as it led in over 300 seats while the Congress trailed far behind with about 50, according to trends released by the Election Commission for all 542 seats that went to polls.
“With all+ development for all+ everybody’s confidence = victorious India,” Modi tweeted.
“Together we grow. Together we prosper. Together we will build a strong and inclusive India. India wins yet again,” he said
Photo Caption
The Electronic Digital Display Board at the office of the Election Commission of India displaying the results of General Election-2019 for the public, at Nirvachan Sadan, in New Delhi on May 23, 2019.

पीएम मोदी का ट्वीट “मैं भी चौकीदार” हुआ वायरल:एक घंटे में २६ हजार लाइक

[नई दिल्ली]पीएम मोदी का ट्वीट “मैं भी चौकीदार” हुआ वायरल :एक घंटे में २६००० लाईक
प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी का नया ट्वीट लगातार लोक प्रियता हासिल करता जा रहा है
मोदी ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अंग्रेजी में लिखा है के
आपका चौकीदार राष्ट्र सेवा में अडिग खड़ा है
लेकिन मैं अकेला नहीं हूँ
भ्र्ष्टाचार +गंदगी+ सामाजिक बुराईयों के खिलाफ खड़ा होने वाला प्रत्येक नागरिक चोकीदार है
भारत के विकास के लिए समर्पित प्रत्येक चौकीदार है
आज सभी कह रहे हैं मैं चौकीदार हूँ
इस लाइन को हैशटैग किया गया है
इस ट्वीट को मात्र एक घंटे में २६ हजार लाइक मिल चुके हैं
९८00 रीट्वीट किये जा चुके हैं जबकि ३.९ हजार लोग कमेंट कर चुके हैं
“Your Chowkidar is standing firm & serving the nation.
But, I am not alone.
Everyone who is fighting corruption, dirt, social evils is a Chowkidar.
Everyone working hard for the progress of India is a Chowkidar.
Today, every Indian is saying-#MainBhiChowkidar”

मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा के भ्र्ष्ट ही उनसे त्रस्त हैं

[नोएडा,यूपी]मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा के भ्र्ष्ट ही उनसे त्रस्तहैं |नोएडा में अनेकों योजनाओं की शुरुआत करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने रैली को भी सम्बोधित किया |चुनावी माहौल के आक्रमण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा के नॉएडा पहले भ्र्ष्टाचार के लिए जाना जाता था लेकिन अब पिछले पांच साल से यहां विकास की बात की जाने लगी है |इस नए माहौल में भ्र्ष्टाचारियों की दुकाने बंद हो गई अब वे लोग उन्हने गालियां निकाल रहे हैं|उन्होंने दोहराते हुए कहा के भ्र्ष्ट ही उनसे त्रस्तहैं|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारत के हवाई हमले का सबूत मांगने वालों पर भी निशाना साधा और मुम्बई हमले के बाद आतंकवादी हमले की घटनाओं से निपटने के तरीके को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की आलोचना की|उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा पूरी तरह से एक नया रूप ले चुका है। वह अब विकास और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने के रूप में पहचाना जाता है। उन्‍होंने कहा कि नोएडा देश के मेक इन इंडिया केन्‍द्र के रूप में विकसित हो रहा है। इस संदर्भ में उन्‍होंने नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्‍ट्री सहित वहां मौजूद कई इलेक्‍ट्रानिक कंपनियों का जिक्र भी किया।
उन्होंने उत्‍तर प्रदेश के जेवर में बनाया जा रहा हवाई अड्डा+ बिजली क्षेत्र में व्यापक बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा के एक राष्ट्र-एक ग्रिड की कल्पना साकार हुई है। सरकार नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर भी पूरा ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि ‘एक विश्व, एक सूर्य और एक ग्रिड’ उनका सपना है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याया पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह संस्थान देश और विदेश के छात्रों के साथ ही अनुसंधानकर्ताओं को उत्साहवर्धक शैक्षणिक वातावरण और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि 125 करोड़ भारतीयों के मजबूत सहयोग से ही एक नए भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी और साथ ही आतंकवाद का मुहंतोड़ जवाब देने के लिए सैनिकों की बहादुरी को सलाम किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त फैसले लेती रहेगी।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi inaugurating the Pandit Deendayal Upadhyaya Institute of Archaeology, at Greater Noida, Uttar Pradesh on March 09, 2019.
The Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, the Minister of State for Culture (I/C) and Environment, Forest & Climate Change, Dr. Mahesh Sharma and other dignitaries are also seen.

मोदीभापे!१९४७ से लंबित रिहैबिलिटेशन क्लेम देने पीड़ितों के घर में भी अवतरित हों


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया ! देखा ५६ इंच के सीने वाले का कमाल!
हसाड़े धाकड़ पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने पाकिस्तान में पनपाये जा रहे आतंकवादियों को चेतावनी दे डाली है |अब तो उनके घर में घुस कर मारेंगे |

झल्ला

सेठ जी! ठीक हैं !उन्हें जहां चाहो मारो ,लेकिन १९४७ के पीड़ितों को उनके हक का रिहैबिलिटेशन क्लेम देने उनके घर भी तो अवतरित हों

मेरठ के ज़िआउलहक़ ने टंकी पर चढ़ कर कहा “देश का नेता मोदी जैसा हो”

[मेरठ.यूपी]मेरठ के ज़िआउलहक़ ने टंकी पर चढ़ कर कहा “देश का नेता मोदी जैसा हो”
हक की माने तो सपने में गौमाता ने दर्शन दिए और और उसका मन परिवर्तन किया |
मेरठ के मुस्लिम बाहुल्य लिसाड़ीगेट के खुशहाल नगर के ज़िआउलहक़ ने जल निगम की पानी टंकी पर दोपहर १२ बजे चड़ कर माईक से चिल्लाकर सनसनी फैला दी|छेत्र वासियों के अनुसार वोह चिल्ला रहा था के “देश का नेता कैसा हो नरेंद्र मोदी जैसा हो”हक़ की अन्य मांगो में गौहत्या बंद+मेरठ में हाई कोर्ट बेंच भी हैं

आतंकी शिविरों पर हवाई हमला करके मोदी ने दिखाया‘‘56 इंच का सीना’’:अनिल विज

[चंडीगढ़,हरियाणा] आतंकी शिविरों पर हवाई हमला करके मोदी ने दिखाया ‘‘56 इंच का सीना’’: अनिल विज
पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना ‘‘56 इंच का सीना’’ दिखा दिया है।
तेजतर्रार भाजपा नेता ने सदन से कहा कि मोदी ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि आतंकवाद को सहन नहीं किया जायेगा और जो इसे प्रायोजित कर रहे हैं उन्हें सबक सिखाया जायेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं। उन्होंने दिखा दिया है कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।..पाकिस्तान को पाठ पढ़ा दिया गया। हमने उन्हें घर में घुसकर मारा। इसे कहते हैं 56 इंच का सीना। इसे कहते हैं शेर की छाती।’’