Ad

Tag: NarendraModiRallyInMeerut

नरेंद्र मोदी ने रालोद के गढ़ में चौ अजित सिंह पर भी आलोचनाओं के सटीक बाण चलाये

नरेंद्र मोदी ने रालोद के गढ़ मेरठ की धरती में चौ अजित सिंह पर भी आलोचनाओं के सटीक बाण चलाये।गौरतलब है कि प्. उ.प्र. को जाट व मुस्लिम बाहुल छेत्र माना जाता है।यह रालोद का भरोसे मंद वोट बैंक रहा है इसी के बल पर चौ. अजित सिंह अपनी राजनितिक गोटियां फिट करते आये हैं लेकिन मुजफ्फरनगर दंगों के पश्चात सरकार कि उपेक्षा से त्रस्त जाट और मुस्लिम दोनों ही रालोद से नाराज चल रहे हैं जिन्हे जोड़े रखने के लिए अजित सिंह और उनके युवा पुत्र सांसद जयंत सिंह लगातार प्रयासरत हैं | अजित सिंह को अपने बेटे जयंत चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर दौरे के दौरान । कई स्थानों पर विरोध भी झेलना पड़ा| गन्ना बकाया भुगतान को लेकर कई संकल्प रैलियां भी की गई
शायद इसीलिए रालोद को चुनौती देते हुए इस छेत्रिय दल के वोट बैंक को अपनी और मोड़ने के लिए भाजपा के इस मंच से मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी |
[१]भाषण प्रारम्भ करते समय मोदी की नजर बिजली के खंभे पर चढ़े युवाओं की ओर गई तो उन्होंने कहा, ‘वीर पुरुषों नीचे उतर आओ, तुम्हें चौधरी चरण सिंह की सौगंध है, नीचे उतर आओ, वरना कोई हादसा हो गया तो हम जवाब नहीं दे पाएंगे।’ मोदी के इतना कहने पर खंभे पर चढ़े युवा झंडा वहीं लगाकर नीचे उतर आए। चौधरी चरण सिंह का नाम लेते ही दर्शकों ने करतल ध्वनि से उसका स्वागत किया
[२]वेस्ट यूपी के भरोसे ही उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था चलती है,अगर ये इलाका इतना बदहाल है तो दूसरों की बरबादी का अंदाजा लगा लीजिए।बिजली संकट, कानून व्यवस्था, विकास, किसानों की बदहाली और गन्ना मूल्य भुगतान जैसे सवाल उठाए। उन्होंने पश्चिमी उप्र की उपेक्षा को अंग्रेजी काल से जोड़ा। कहा कि अंग्रेजों के गुस्से के कारण मेरठ के आसपास का विकास नहीं हो सका। रेलवे जैसे सुविधा भी आधी अधूरी दी लेकिन आजाद भारत में मेरठ को सड़क,रेल एयरपोर्ट क्यों नहीं मिला?
[३]मोदी ने एयरपोर्ट पर अजित सिंह को निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि इस छेत्र का नेता केंद्र में उडडयन मंत्री होने के बावजूद मेरठ में अभी तक एयर पोर्ट नहीं बनाया जा सका है|
[४]मोदी ने गन्ना किसानों के जख्मों को सहलाते हुए कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह या किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत होते तो किसानों की बदहाली न देख पाते।
[५] मोदी ने मुजफ्फरनगर दंगों पर भले ही एक भी शब्द नहीं बोला हो परन्तु मेरठ के ही ओज के वरिष्ठ कवि हरिओम पंवार के अहमदाबाद दौरे का हवाला देकर गुजरात को दंगामुक्त कर देने की बात कही।उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश देंगे।
[६] वोटर को संगठित करने का प्रयास किया।मुंबई के पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह नौकरी से त्यागपत्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई अब खबर है कि सत्यपाल सिंह को चौ. अजित सिंह के सामने बागपत से प्रत्याशी बनाया जा सकता है
मालूम हो कि पूर्व में अजित सिंह अपने गढ़ में सोम पाल शास्त्री से चुनाव हार चुके हैं

नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी पर पलट वार करते हुए कांग्रेस को “जहर की खेती” करने वाला दल बताया

Narender Modi In Meerut नरेंद्र मोदी ने आज सोनिया गांधी पर पलट वार करते हुए कांग्रेस को ही जहर की खेती करने वाला दल बता डाला| इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी के पुराने ब्यान और तेलंगाना राज्य के गठन कि वर्त्तमान प्रक्रिया का उदारहण भी दिया|
NarendraModi In Meerut भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मेरठ की रैली में समाजवादी पार्टी+आप के साथ ही कांग्रेस पर भी जम कर हमला किया और कहा कि
श्रीमती सोनियागांधी द्वारा बीते दिन कर्नाटक में कहा गया था कि कुछ लोग “जहर की खेती” करते हैं
शनिवार को दिए गए इस “जहर की खेती” वाले बयान पर मोदी ने आज मेरठ में उत्तर देते हुए कहा , “राहुल गांधी ने कहा था कि मां (सोनिया गांधी) ने कहा कि सत्ता जहर होती है” मोदी ने कहा, कि इस लिहाज से देश में अब तक सबसे ज्यादा वक्त कांग्रेस का शासन रहा है इसलिए कांग्रेस ने ही सबसे ज्यादा जहर चखा, उनके ही पेट में सबसे ज्यादा जहर है उन्होंने अपने नाटकीय अंदाज में श्रोताओं से भी कहलवा डाला कि ऐसे में कांग्रेस ही सबसे ज्यादा जहर की खेती करती है
मोदी ने कहा “कांग्रेस विभाजनकारी पार्टी है, यह फूट डालो और राज करो की राजनीति पर चलती है”। कांग्रेस ने देश में जहर बोने का काम किया है।उन्होंने बताया कि भाजपा शाषित सरकार द्वारा बिना किसी खून खराबे या आंदोलन के छतीस गढ़+उत्तराखंड+ झाड़ खंड के रूप में तीन पृथक राज्य बनाये गए थे लेकिन कांग्रेस ने तेलंगाना केगठन को लेकर पूरे छेत्र में आग लगा दी है|
मोदी ने कहा, 1857 के संग्राम को 150 साल से ज्यादा हो गया है,सत्ता में रहते हुए भी 1857 की क्रांति के लिए जितना गौरवगान होना चाहिए था, उतना कांग्रेस सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मेरठ में एक छोटा सा कार्यक्रम किया, जिसके बारे में देश को पता तक नहीं चला। कांग्रेस और यूपीए ने उस अवसर को भुला दिया।मोदी ने कहा “देश की जनता 1857 के त्याग और बलिदान की गाथाएं सुनेगी तो कांग्रेस के बलिदान की कहानी झूठी हो जाएगी” कांग्रेस ने दूसरों के बलिदान को न ही स्वीकारा और न ही सम्मान दिया।

Modi In Meerut

Modi In Meerut


इसके अलावा मोदी ने मेरठ के सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से कांग्रेस की नॉर्थ ईस्ट स्टेटस की राजनीती पर भी प्रहार किया उन्होंने बताया कि मेरठ स्थितइस शिशु मंदिर में नॉर्थ ईस्ट के बच्चों को लाकर शिक्षित करने का पुण्य कार किया जता है जबकि केंद्र आधीन दिल्ली पोलिस के राज में नॉर्थ ईस्ट के छात्र की नृशस ह्त्या कर दी जाती है वहाँ कि लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार होता है|
उन्होंने विकास के लिए 2014 चुनाव में वोट डालने के लिए अपील की।